टीके की दोनों खुराक पा चुके व्यक्ति को यात्रा के लिए संक्रमण नहीं होने संबंधी रिपोर्ट अनिवार्य नहीं

टीके की दोनों खुराक पा चुके व्यक्ति को यात्रा के लिए संक्रमण नहीं होने संबंधी रिपोर्ट अनिवार्य नहीं

टीके की दोनों खुराक पा चुके व्यक्ति को यात्रा के लिए संक्रमण नहीं होने संबंधी रिपोर्ट अनिवार्य नहीं
Modified Date: November 29, 2022 / 08:48 pm IST
Published Date: July 17, 2021 6:32 pm IST

तिरुवनंतपुरम,17 जुलाई (भाषा) केरल सरकार ने शनिवार को कहा कि कोविड-19 रोधी टीके की दोनों खुराक पा चुके व्यक्ति को अंतरराज्यीय यात्रा करने और परीक्षा देने के लिए आरटीपीसीआर की निगेटिव रिपोर्ट अनिवार्य नहीं है ।

एक विज्ञप्ति में कहा गया कि टीकाकरण की ‘‘अच्छी प्रगति’’ के कारण राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने यह निर्णय लिया है।

विज्ञप्ति में कहा गया ऐसी किसी भी गतिविधि में भाग लेने जैसे कि अंतरराज्यीय यात्रा करने पर,जिसके लिए आरटीपीसीआर जांच रिपोर्ट की आवश्यकता होती है, व्यक्ति को यह प्रमाणपत्र दिखाना होगा कि उसने टीके की दोनों खुराक ले ली हैं।

 ⁠

विज्ञप्ति में कहा गया, ‘‘हालांकि, जिन लोगों में संक्रमण ​​के लक्षण दिखाई दिए थे, उन्हें आरटीपीसीआर जांच करानी होगी और संक्रमण मुक्त होने की रिपोर्ट दिखानी होगी।’’

भाषा शोभना रंजन

रंजन


लेखक के बारे में