कोरोना संक्रमण ने फिर पकड़ी रफ्तार, देशभर में एक ही दिन में मिले इतने नए मरीज, तीन दर्जन संक्रमितों की मौत
कोरोना संक्रमण ने फिर पकड़ी रफ्तार, देशभर में एक ही दिन में मिले इतने नए मरीज! Reported More than 20 Thousand New Covid 19 Cases in India
नयी दिल्ली: New Covid 19 Cases भारत में एक दिन में कोविड-19 के 20,279 नए मामले सामने आने से संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 4,38,88,755 हुई जबकि उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 1,52,200 पर पहुंची।
Read More: ये हैं देशभक्ति फिल्मों के बाप! जिसने पीएम के कहने पर बना डाली ऐतिहासिक फिल्म
New Covid 19 Cases केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के रविवार सुबह आठ बजे तक अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, संक्रमण से 36 और मरीजों के जान गंवाने के कारण मृतकों की संख्या बढ़कर 5,26,033 हो गयी है। उपचाराधीन मरीजों की संख्या संक्रमण के कुल मामलों का 0.35 प्रतिशत है जबकि कोविड-19 से स्वस्थ होने की राष्ट्रीय दर 98.45 प्रतिशत दर्ज की गयी। आंकड़ों के अनुसार, बीते 24 घंटे में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या में 2,100 मामलों की वृद्धि दर्ज की गयी है।
Read More: बागियों को आदित्य ठाकरे का बड़ा संदेश, ’जो शिवसेना छोड़ कर गए हैं उनका….
गौरतलब है कि देश में सात अगस्त 2020 को संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त 2020 को 30 लाख और पांच सितंबर 2020 को 40 लाख से अधिक हो गई थी। संक्रमण के कुल मामले 16 सितंबर 2020 को 50 लाख, 28 सितंबर 2020 को 60 लाख, 11 अक्टूबर 2020 को 70 लाख, 29 अक्टूबर 2020 को 80 लाख और 20 नवंबर 2020 को 90 लाख के पार चले गए थे।
देश में 19 दिसंबर 2020 को ये मामले एक करोड़ से अधिक हो गए थे। पिछले साल चार मई को संक्रमितों की संख्या दो करोड़ और 23 जून 2021 को तीन करोड़ के पार पहुंच गई थी। इस साल 25 जनवरी को मामले चार करोड़ के पार हो गए थे।

Facebook



