पंजाब विधानसभा चुनाव में सीएपीएफ की 1,050 कंपनी तैनात करने का अनुरोध

पंजाब विधानसभा चुनाव में सीएपीएफ की 1,050 कंपनी तैनात करने का अनुरोध

  •  
  • Publish Date - January 18, 2022 / 01:37 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:54 PM IST

चंडीगढ़, 17 जनवरी (भाषा) पंजाब के मुख्य निर्वाचन अधिकारी एस करुणा राजू ने सोमवार को कहा कि राज्य ने निर्वाचन आयोग से 20 फरवरी को होने वाले राज्य विधानसभा चुनाव के लिए केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (सीएपीएफ) की 1,050 कंपनी तैनात करने का आग्रह किया है।

उन्होंने कहा कि सीएपीएफ की 50 कंपनी पहले ही तैनात की जा चुकी हैं। लाइसेंसी हथियार जमा करने के संबंध में राजू ने कहा कि राज्य में कुल 3.9 लाख लाइसेंसी हथियारों में से अब तक 3.3 लाख से ज्यादा जमा हो चुके हैं।

चुनाव से पहले की गई जब्ती के बारे में पूछे गए एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि विभिन्न प्रवर्तन टीम ने 16 जनवरी तक 42.94 करोड़ रुपये मूल्य का कीमती सामान जब्त किया है।

अधिकारी ने कहा कि निगरानी दलों ने 1.54 करोड़ रुपये कीमत की 5.44 लाख लीटर शराब के अलावा 40.82 करोड़ रुपये के मादक पदार्थ भी बरामद किए हैं।

भाषा शफीक नेत्रपाल

नेत्रपाल