देवघर : 45 घंटे तक चला रेस्क्यू ऑपरेशन, एक जिंदगी ने ऐसे तोड़ा दम… छलक उठी सबकी आंखें

  •  
  • Publish Date - April 12, 2022 / 04:29 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:56 PM IST

Deoghar ropeway accident : देवघर । झारखंड के देवघर में रोप-वे हादसे के बाद चलाया जा रहा रेस्क्यू ऑपरेशन खत्म हो गया है। त्रिकूट पर्वत रोप-वे हादसे के इस अभियान में पूरे 45 घंटे लगे. इसके बाद सेना ने 46 लोगों की जिंदगी बचाई । सोमवार को जहां 33 लोगों को बचाया गया था। वहीं आज 13 लोगों को सही सलामत निकाल लिया गया । आज पहाड़ी से गिरने से एक महिला की मौत हो गई। इस हादसे में अब तक 4 लोगों की मौत हुई है।

 

Read More: पटवारी भर्ती परीक्षा की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए खुशखबरी, जल्द निकलेगी 5000 से अधिक पदों पर भर्ती

Deoghar ropeway accident : बता दें कि देवघर में देवघर में रामनवमी की पूजा करने और घूमने के उद्देश्य से यहां सैंकड़ों की संख्या में पर्यटक पहुंचे थे। इस दौरान रोपवे की एक ट्राली नीचे आ रही थी, जो ऊपर की ओर जा रही ट्राली से टकरा गई। इस दौरान कई ट्रालियां ऊपर ही फंस गईं, जिसमें 48 लोग सवार थे। इसके बाद रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू हुआ ।

Read More: दिग्विजय के ट्वीट से MP में मचा सियासी घमासान, दिग्गी पर हो सकती है कानूनी कार्रवाई 

हादसे के बाद एनडीआरएफ और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची । इसके बाद सेना पहुंची । वायु सेना ने इस अभियान में अपने दो हेलीकॉप्टरों को लगाया था।