वायनाड, तीन अगस्त (भाषा) केरल के वायनाड में भूस्खलन प्रभावित मुंडक्कई क्षेत्र के निकट जंगल में बचाव अभियान के दौरान सोचीपारा झरने के पास फंसे दो बचावकर्मियों को शनिवार को भारतीय वायुसेना के हेलीकॉप्टर से सुरक्षित निकाला गया।
रक्षा सूत्रों के अनुसार, सेना के जवानों ने वायुसेना के हेलीकॉप्टर का उपयोग करके दो लोगों को बेली ब्रिज के पास सोचीपारा से चूरलमाला पहुंचाया। सलीम (36) और मोहसिन (32) सोचीपारा स्थान पर फंसे हुए थे, जोकि क्षेत्र में लापता लोगों के लिए तलाशी अभियान में जुटे थे।
दोनों शुक्रवार की सुबह उस स्थान पर पहुंचे तथा चोटों और थकान के कारण नीचे उतरने में असमर्थ थे।
शुक्रवार दोपहर से जंगल के अंदर स्थित इस स्थान पर कुल तीन लोग फंसे हुए थे, जिनमें से तीसरे व्यक्ति रहीस को केरल पुलिस और अग्निशमन कर्मियों ने सुरक्षित निकाला।
रहीस ने मीडिया को बताया कि वे शुक्रवार को फंस गए थे और रात झरने के किनारे बिताई। उन्होंने कहा, ‘‘आज सुबह हमने शवों की तलाश में अभियान चलाया, लेकिन भोजन की कमी और हल्की चोटों के कारण हम थक गए थे।’’
भाषा शफीक रंजन
रंजन