जयपुर, 23 अक्टूबर (भाषा) राजस्थान में रेजिडेंट चिकित्सकों ने अपनी हड़ताल बुधवार शाम समाप्त करने की घोषणा की। ये चिकित्सक अपनी विभिन्न मांगों को लेकर शनिवार रात से हड़ताल पर थे।
‘जयपुर एसोसिएशन ऑफ रेजिडेंट डॉक्टर्स (जार्ड)’ के एक बयान के अनुसार उन्होंने अपनी हड़ताल राजस्थान उच्च न्यायालय के एक फैसले को ध्यान में रखते हुए समाप्त कर ली है।
जार्ड के अध्यक्ष मनोहर सियोल ने बताया कि हड़ताल समाप्त करने का निर्णय उच्च न्यायालय के फैसले एवं जनहित को ध्यान में रखते हुए लिया गया है।
उन्होंने बयान में कहा,‘‘उच्च न्यायालय ने हमारी मांगों को लेकर चिकित्सा शिक्षा सचिव की अध्यक्षता में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के साथ वित्त विभाग के प्रतिनिधियों के साथ एक समिति का गठन किया है।’’
उन्होंने बताया कि उच्च न्यायालय ने रेजिडेंट चिकित्सकों की परेशानियों को समझा एवं प्रशासन को भी उनका संज्ञान लेने के लिए कहा ताकि उनकी मांगों का शीघ्र और प्रभावी समाधान हो सके।
राजस्थान उच्च न्यायालय ने बुधवार को रेजिडेंट चिकित्सकों की हड़ताल पर स्वत: संज्ञान लेते हुए सुनवाई की थी।
उल्लेखनीय है कि रेजिडेंट चिकित्सक वार्षिक वेतन वृद्धि, ‘सुपर स्पेशियलिटी’ चिकित्सकों की नौकरियों में योग्यता के आधार पर सीधी भर्ती, चिकित्सकों की सुरक्षा और बेहतर छात्रावास सुविधाओं की मांग को लेकर शनिवार रात हड़ताल पर चले गए थे।
भाषा पृथ्वी कुंज राजकुमार
राजकुमार