दिल्ली-एनसीआर की वायु गुणवत्ता में सुधार के बाद ग्रैप के चौथे चरण के तहत लागू पाबंदियां हटाई गईं

दिल्ली-एनसीआर की वायु गुणवत्ता में सुधार के बाद ग्रैप के चौथे चरण के तहत लागू पाबंदियां हटाई गईं

  •  
  • Publish Date - December 24, 2025 / 09:24 PM IST,
    Updated On - December 24, 2025 / 09:24 PM IST

नयी दिल्ली, 24 दिसंबर (भाषा) वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (सीएक्यूएम) ने दिल्ली-एनसीआर और आसपास के क्षेत्रों में वायु गुणवत्ता में सुधार होने के बाद ग्रैप-4 के तहत लागू प्रतिबंध बुधवार को हटा दिए। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

आयोग ने दिल्ली का औसत एक्यूआई अचानक बढ़कर 450 से ऊपर पहुंच जाने के बाद 13 दिसंबर को चरणबद्ध प्रतिक्रिया कार्य योजना (ग्रैप) का चौथा चरण लागू किया था।

एक अधिकारी ने बताया, ‘सीएक्यूएम की जीआरएपी उप-समिति ने आज क्षेत्र में मौजूदा वायु गुणवत्ता की स्थिति और मौसम संबंधी पूर्वानुमानों की समीक्षा की। उप समिति ने पाया कि कल रात से दिल्ली का एक्यूआई काफी सुधरा है, इसके पीछे अनुकूल मौसम की स्थिति, जैसे तेज हवा, मुख्य कारण हैं। एक्यूआई फिलहाल 271 (खराब’ श्रेणी में) है।’

भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) और भारतीय उष्णकटिबंधीय मौसम विज्ञान संस्थान (आईआईटीएम) के पूर्वानुमान के अनुसार आने वाले दिनों में दिल्ली का औसत एक्यूआई ‘खराब’ और ‘बहुत खराब’ श्रेणी के बीच रहने की आशंका है।

अधिकारी ने बताया, ‘चौथे चरण के तहत लगे प्रतिबंधों से बड़ी संख्या में लोग और विभिन्न हितधारक प्रभावित हो रहे थे। दिल्ली के एक्यूआई में सुधार को देखते हुए, आयोग ने पूरे एनसीआर में चौथे चरण के तहत लागू सभी प्रतिबंध हटाने का फैसला किया है।”

हालांकि, तीसरे, दूसरे और पहले चरण के तहत सभी प्रतिबंध लागू रहेंगे।

भाषा जोहेब माधव

माधव