Media Restrictions in Parliament: मीडिया के आगे झुकी सरकार.. संसद में पत्रकारों पर लगी पाबंदी हटाई, राहुल गांधी ने की थी अपील
Media Restrictions in Parliament: मीडिया के आगे झुकी सरकार.. संसद में पत्रकारों पर लगी पाबंदी हटाई, राहुल गांधी ने की थी अपील
Restrictions on media in Parliament lifted
Restrictions on media in Parliament lifted: संसद परिसर के अंदर घूम-घूमकर सत्ता और विपक्ष के नेताओं के बयान लेने वाले पत्रकारों पर पाबंदी लगा दी गई थी। सरकार के नए आदेश में कहा गया था कि उन्हें एक शीशे के कमरे से ही संसद के बाहर की आवाजाही कवर करनी होगी। प्रेस क्लब ऑफ इंडिया (PCI) ने कमरे में बैठे पत्रकारों का एक वीडियो एक्स पर साझा करते हुए इसका विरोध जताया था और प्रतिबंध को हटाने की मांग की थी।
Restrictions on media in Parliament lifted: पत्रकारों ने भी इस प्रतिबंध के खिलाफ प्रदर्शन कर अपना विरोध जताया था। सरकार के इस फैसले पर आज संसद में राहुल गांधी ने भी जमकर नाराजगी जाहिर की थी हालांकि अब पत्रकारों पर लगाईं गई इस पाबन्दी को हटा लिया गया है। खुद स्पीकर ओम बिरला की तरफ से यह फैसला लिया गया है।

Facebook



