Rewa accident: रीवा सड़क हादसे पर पीएम ने जताया दुख, मृतकों के परिजनों को 2 लाख और घायलों को 50 हजार राहत राशि देने का किया ऐलान

Rewa accident: रीवा सड़क हादसे पर पीएम ने जताया दुख, मृतकों के परिजनों को 2 लाख और घायलों को 50 हजार राहत राशि देने का किया ऐलान

Rewa accident: रीवा सड़क हादसे पर पीएम ने जताया दुख, मृतकों के परिजनों को 2 लाख और घायलों को 50 हजार राहत राशि देने का किया ऐलान
Modified Date: November 29, 2022 / 08:29 pm IST
Published Date: October 22, 2022 12:06 pm IST

Rewa accident: रीवा में देर रात भयानक सड़क हादसा हो गया जिसमें 15 लोगों की अभी तक मौत हो चुकी है। तो वहीं 40 से ज्यादा घायलों का इलाज संजय मेडिकल कॉलेज में चल रहा है। इस भयानक हादसे को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शोक व्यक्त करते हुए राहत राशी देने की घोषणा की है। इस भयानक सड़क हादसे में जान गंवाने वालों के लिए पीएम ने दुख जताते हुए प्रत्येक मृतक के परिजनों के लिए PMNRF से 2 लाख रुपये की अनुग्रह राशि की घोषणा की है। इसी के साथ घायलों को 50,000 रुपये दिए जाने के निर्देश भी जारी किए है।

ये भी पढ़ें- Surya Grahan & Diwali Puja: कब पड़ेगा सूर्यग्रहण, दिवाली की पूजा पर कितना असर, किस दिन होगी गोवरधन की पूजन? सारे सवालों के जबाव जानें यहां…

सीएम योगी ने की घोषणा

Rewa accident: उधर, उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्य नाथ ने इस घटना पर दुख जताया है। साथ ही सीएम योगी ने की आर्थिक सहायता की घोषणा करते हुए दिवंगतों के परिजनों को 2-2 लाख रुपए की सहायता राशी प्रदान करने के निर्देश दिए है। साथ ही गंभीर घायलों को 50-50 हजार रुपए की सहायता राशि देने की घोषणा की है। बता दें कि 3शुक्रवार की देर रात सुहागी थाना क्षेत्र में सुहागी पहाड़ पर हादसा हुआ था। जिसमें एक के बाद एक तीन वाहन टकराए। हादसे के बाद तीसरा वाहन मौके से लापता हो गया। बता दें यात्रियों से भरी बस हैदराबाद से वही बस लखनऊ जा रही थी। इस बस में सवार होकर यात्री दीपावली मनाने अपने घर जा रहे थे। जिसके बाद ट्रक के पीछे से बस टकराई थी। वहीं ट्रक की टक्कर आगे किसी अज्ञात वाहन से हुई थी। इस हादसे में बस में सवार दो चालक और एक खलासी समेत कुल 15 यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई। बाकि यात्रियों के हालात गंभीर बताई जा रही है। हादसे के बाद परिवहन मंत्री ने जांच के आदेश दे दिए है।

ये भी पढ़ें- Rewa accident: रीवा में भयानक सड़क हादसा, सीएम योगी ने की सहायता राशि देने की घोषणा, घायलों का इलाज जारी

सीएम शिवराज देंगे 1 लाख और 10 हजार

Rewa accident: तो वहीं, रीवा सड़क हादसे में मृतकों के परिवारजनों को 1 लाख रुपए और घायलों को 10 हजार रुपए की सहायता राशि मध्यप्रदेश शासन देगा। इसकी घोषणा सीएम शिवराज सिंह ने की है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने देर रात रीवा जिले में हुए सड़क हादसे पर दुख व्यक्त करते हुए कहा कि- आज सुबह उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से फोन पर चर्चा की और उन्हें इस हादसे की जानकारी दी। सीएम चौहान ने उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को बताया कि देर रात यह सड़क हादसा हुआ, घटना की जानकारी मिलते ही रीवा जिले के कलेक्टर एसपी सहित बड़े अधिकारी मौके पर पहुंच गए और जिला प्रशासन ने पूरी रात रेस्क्यू ऑपरेशन किया।

ये भी पढ़ें- IND vs PAK 2022 : भारत-पाक मैच से पहले कप्तान रोहित शर्मा की प्रेस कॉन्फ्रेंस, Playing-11 को लेकर दिया ऐसा बयान

घायलों का इलाज जारी

Rewa accident: हादसे में जिन यात्रियों की मृत्यु हुई है उनके पार्थिव शरीर अभी त्योथर में रखे हुए है, मध्यप्रदेश शासन द्वारा उन्हें ससम्मान प्रयागराज पहुंचाया जाएगा। इसके साथ ही जो व्यक्ति सुरक्षित हैं या कम घायल है उन्हें फर्स्ट एड दे कर रात को ही दो बसों के माध्यम से प्रयागराज पहुंचाया गया है। ऐसे यात्री जो गंभीर रूप से घायल है उनका इलाज संजय मेडिकल कॉलेज में निशुल्क किया जा रहा है। रीवा जिला प्रशासन इलाज सहित घायलों एवं मृतकों के परिवाजनों के लिए समस्त आवश्यक व्यवस्थाओं को सुनिश्चित कर रहा है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें


लेखक के बारे में

विगत 2018 से मीडिया क्षेत्र में कार्यरत्त हूं। इलेक्ट्रनिक मीडिया के साथ डिजिटल मीडिया का अनुभव है। Jake of All Master Of None...