Rewa borewell accident update
छिंदवाड़ा- लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस को फिर से लगा झटका
कांग्रेस के 3 पार्षद, पूर्व नपा अध्यक्ष ने किया बीजेपी ज्वाइन
नगर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष अमरवाड़ा भी हुए बीजेपी में शामिल
कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने दिलाई बीजेपी की सदस्यता
मंत्री के साथ राज्यसभा सांसद कविता पाटीदार भी थी मौजूद
कोरबा-
मेडिकल कॉलेज पर सुरक्षा कर्मी नदारद
सोलर पंप चोरी के बाद अब डीन की गाड़ी में तोड़फोड़
CCTV कैमरे में कैद हुई पूरी घटना
1 करोड़ में दिया है सुरक्षा एजेंसी को ठेका
हर सप्ताह सामने आ रही सुरक्षा में चूक की घटना
प्रबंधन केवल नोटिस जारी कर करता है खानापूर्ति
MP में ब्लैक लिस्ट हुई कंपनी कामधेन को मिला है सुरक्षा का जिम्मा
पेंड्रा- CM विष्णुदेव साय ने कन्हैया कुमार के बयान पर किया पलटवार
विपक्ष कुछ भी बोलती है ऐसी भाषा देश की जनता स्वीकार नहीं करती
देश की जनता का विश्वास भाजपा और नरेंद्र मोदी के साथ है
भाजपा 400 सीटों के साथ देश में तीसरी बार सरकार बनाएगी
पेंड्रा- CM विष्णु देव साय ने सभा को किया संबोधित
दस सालों में देश में राममंदिर, धारा 370, तीन तलाक जैसे बड़े बड़े काम हुए
कोरबा का सौभाग्य जो सरोज पांडे जैसा प्रत्याशी मिला
इसबार कांग्रेस का छत्तीसगढ़ में खाता नहीं खोलने देना है
कांग्रेस की सरकार शराब के पैसे से 5 साल चली
आज प्रदेश में भ्रष्टाचारी अधिकारी सालों से जेल में है
कांग्रेस ने महादेव सट्टा में युवाओं को फंसाने करोड़ों रुपए खाए
ब्रेकिंग
वित्त मंत्री ओपी चौधरी का बयान
भूपेश बघेल जेब में सबूत होने की बात करते थे
मुख्यमंत्री रहते झीरम कांड में कोई कार्रवाई क्यों नहीं की
क्या उन्होंने आरोपी को बचाया है?
छत्तीसगढ़ और शहीद के परिजनों के लिए यह दुर्भाग्य जनक है
झीरम कांड पर कांग्रेस ने सिर्फ राजनीति की
कांग्रेसी डर और दवाब के चलते बोल नहीं पा रहे
राहुल गांधी अडानी, अंबानी का आरोप लगाते है
हर काम पर साइन तो कांग्रेस के ही है :ओपी चौधरी
55 साल पहले राहुल की दादी ने गरीबी हटाने का नारा दिया :ओपी चौधरी
अब राहुल एक झटके में गरीबी खत्म करना चाह रहे ??:ओपी चौधरी
कन्हैया कुमार को कुतर्क करने की आदत:ओपी चौधरी
जवान की शहादत पर हर साल जश्न मनाने वाले में से है:ओपी चौधरी
रायपुर- डिप्टी CM विजय शर्मा का बयान
बीजापुर IED ब्लास्ट में ग्रामीण की मौत पर बोले
बस्तर के विकास के मार्ग पर IED बीछे हुए है
ये IED किसी को नहीं पहचानते: विजय शर्मा
चाहे जानवर हो, सुरक्षा कर्मी हो या फिर सिविलियन
जो कुछ हुआ है वो दुखद है: विजय शर्मा
IED बिछाने वाले से अपील है की एसे नहीं करना चाहिए
आज आम लोग परेशान है : विजय शर्मा
रीवा: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा, "रीवा में जो बचाव कार्य चल रहा है उसके संबंध में जानकारी मिली है कि हमारी टीम लगातार लगी हुई है और आधे घंटे में फंसे हुए बच्चे तक हमारे प्रशासन के लोग पहुंचेंगे..."
#WATCH रीवा: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा, "रीवा में जो बचाव कार्य चल रहा है उसके संबंध में जानकारी मिली है कि हमारी टीम लगातार लगी हुई है और आधे घंटे में फंसे हुए बच्चे तक हमारे प्रशासन के लोग पहुंचेंगे..." https://t.co/GMVed2nWul pic.twitter.com/j89YhYcfct
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 13, 2024
दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी में अचानक मौसम में बदलाव देखने को मिला। लोगों को गर्मी से राहत मिली।
#WATCH दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी में अचानक मौसम में बदलाव देखने को मिला। लोगों को गर्मी से राहत मिली।
(वीडियो इंडिया गेट से है) pic.twitter.com/48WOJLIyUJ
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 13, 2024
गया, बिहार: हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा(HAM) नेता और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने कहा, "वो(तेजस्वी यादव) हैं क्या जो वादा करेंगे...वादा तो वही कर सकता है जिसके पास सलाहियत हो...ना INDIA गठबंधन का कोई भविष्य है और ना यहां इनका(तेजस्वी यादव) कोई भविष्य है...यहां सिर्फ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का भविष्य है...वे तो सिर्फ झूठी बाते बोल सकते हैं और उसका जनता पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा... "
रीवा अपडेट- बोरवेल हादसा मामला
जिला प्रशासन ने माना जमीदार की लापरवाही
बोरवेल खुला छोड़ने से हुआ हादसा
जमीदार इंद्रा मणि मिश्रा पर होगी कार्रवाई
मयंक को सही सलामत निकलने की कोशिश
रेस्क्यू खत्म होने के बाद होगी कार्रवाई
बैतूल-
बसपा ने दिवंगत प्रत्याशी के बेटे को दिया टिकिट
बेटा अर्जुन भलावी लड़ेंगे लोकसभा चुनाव
अर्जुन भलावी ने तीसरे चरण के चुनाव के लिए भरा नामांकन
10वीं क्लास तक पढ़े है अर्जुन भलावी
कुछ दिन पहले हुई है BSP प्रत्याशी अशोक भलावी की मौत
निर्वाचन आयोग ने स्थगित की थी चुनाव की तारीख
दूसरे चरण में 26 अप्रैल को होना था मतदान
निर्वाचन ने तय की 7 मई की तारीख
पेंड्रा- CM विष्णु देव साय ने सभा को किया संबोधित
दस सालों में देश में राममंदिर, धारा 370, तीन तलाक जैसे बड़े बड़े काम हुए
कोरबा का सौभाग्य जो सरोज पांडे जैसा प्रत्याशी मिला
इसबार कांग्रेस का छत्तीसगढ़ में खाता नहीं खोलने देना है
कांग्रेस की सरकार शराब के पैसे से 5 साल चली
आज प्रदेश में भ्रष्टाचारी अधिकारी सालों से जेल में है
कांग्रेस ने महादेव सट्टा में युवाओं को फंसाने करोड़ों रुपए खाए
मनेंद्रगढ़- कोरबा की बीजेपी प्रत्याशी सरोज पांडे का बयान
केजरीवाल के बाद भूपेश बघेल का नंबर आने पर बोली
समय का इंतजार करिए कुछ चीजों का समय के साथ उत्तर मिलता है
जिसने गलत किया है उन सबका नंबर है: सरोज पांडे
2 कलेक्टर जेल में है जमानत नहीं हुई: सरोज पांडे
भारत के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ: सरोज पांडे
कोरबा के मामले पर ज्योत्सना महंत चुप रहती है: सरोज पांडे
सरोज पांडे ने चरणदास महंत और ज्योत्सना महंत पर कसा तंज
संबंधों को निभाना और लोगो के यहां खाना खाना विकास नहीं
कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता राधिका खेड़ा के बयान पर किया पलटवार
"वो प्रवक्ता के लायक है राहुल गांधी के साथ रहकर उसी टाइप की हो गई है"
राधिका ने कहा था भाजपा को च्यवनप्राश खाना चाहिए
दिल्ली: कांग्रेस महासचिव के.सी. वेणुगोपाल ने कहा, "देश का पूरा माहौल दिन-ब-दिन बदल रहा है। यही कारण है कि प्रधानमंत्री घबरा रहे हैं...सभी लोग इस देश के असली मुद्दों को समझ रहे हैं। ज्यादातर ओबीसी पार्टियां कांग्रेस का समर्थन कर रही हैं..."
#WATCH दिल्ली: कांग्रेस महासचिव के.सी. वेणुगोपाल ने कहा, "देश का पूरा माहौल दिन-ब-दिन बदल रहा है। यही कारण है कि प्रधानमंत्री घबरा रहे हैं...सभी लोग इस देश के असली मुद्दों को समझ रहे हैं। ज्यादातर ओबीसी पार्टियां कांग्रेस का समर्थन कर रही हैं..." pic.twitter.com/9kIYPo5wI1
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 13, 2024
ग्वालियर-
महिला की संदिग्ध हालत में मौत
घर में मिली महिला की लाश
महिला के लाश के पास मिला जहर
मृतक महिला के परिजनों का आरोप
पति ने गला दबाकर की हत्या, फिर खिलाया जहर
पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी
थाटीपुर थाना क्षेत्र के मयूर मार्केट की घटना
रायपुर-
मुजगहन थाने में हंगामा करने वालों पर FIR
शासकीय कार्य में बाधा सहित कई धाराओं में जुर्म
गिरफ्तारी के लिए पुलिस की छापेमारी शुरू
आरोपी आसकरण के सहयोगियों की तलाश
छोटू बंजारे सहित चार आरोपी को भेजा जा रहा है जेल
आबकारी के प्रकरण में गिरफ्तार कर भेजा जा रहा जेल
मनेंद्रगढ़ -
राहुल गांधी के बयान पर सरोज पांडेय का पलटवार
राहुल गांधी कन्फ्यूज रहते हैं: सरोज पांडेय
अपनी पार्टी की बात दूसरी पार्टी के अनुसार बोलते हैं
राहुल गांधी ने सांसद ज्योत्सना महंत को संसद में कितनी बार बोलने दिया
आदिवासी नेताओं की बात राहुल करें यह समझ में नहीं आता
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा था भाजपा में नेताओं को बोलने नहीं देते
कोरबा
बच्चों से भरी स्कूल वैन हुई हादसे का शिकार
सड़क किनारे बिजली के खंबे से टकराई
स्कूल की छुट्टी के बाद बच्चों को छोड़ने जा रही थी वैन
वैन में थे सवार 7 बच्चे घायल
बच्चों का स्वास्थ्य केंद्र में इलाज जारी
नाबालिग चला रहा था स्कूली वैन
मोबाईल में बात करने के दौरान हुआ हादसा
दीपका थाना पुलिस मौके पर पंहुची
छिंदवाड़ा-अपडेट
बीजेपी कार्यकर्ताओं से बोले कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय
हमारे गृहमंत्री अमित शाह के बारे में जानते हैं आप
ऐसे खतरनाक आदमी हैं दिन में लोगों को तारे दिखा देते हैं
उनके छिंदवाड़ा आने का मतलब ही यही है
इसलिए सब कार्यकर्ताओं से कहना चाहता हूं
निडर बनकर शेर बनकर काम करिये
भारतीय जनता पार्टी का कार्यकर्ता शेर है
16 अप्रैल को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का है छिंदवाड़ा दौरा
दंतेवाड़ा
छग का भाग्य भाजपा ही बदल सकता है - राजनाथ
5 साल कांग्रेस ने क्या किया बताने की ज़रूरत नहीं
कांग्रेस की सरकार जब जब आई , तब तब भ्रष्टाचार बढ़ा है
छत्तीसगढ़ में तो गोठान घोटाला हुआ है
दस सालों से दिल्ली में बीजेपी की सरकार है
लेकिन कोई नहीं कह सकता कि भाजपा ने भ्रष्टाचार किया है
भ्रष्टाचार को समाप्त करना है तो व्यवस्था में बदलाव ज़रूरी है
पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान कल बालाघाट, जबलपुर और मंडला लोकसभा क्षेत्र के दौरे पर.....
पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान कल बालाघाट,मंडला और जबलपुर लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत 9 स्थानों पर जनसभाएं और जनसंपर्क करेंगे....
पूर्व मुख्यमंत्री कल बालाघाट लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत सिवनी और बरघाट में भाजपा प्रत्याशी भारती पारधी जी के पक्ष में जनसभा करेंगे...
मंडला लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत कान्हिवाड़ा, पलारी, सुनवारा, छपारा, लखनादौन,धूमा में और जबलपुर लोकसभा में बरगी में भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में जनसभाएं और जनसंपर्क करेंगे....
उत्तराखंड | कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाद्रा ने नैनीताल के रामनगर में एक सार्वजनिक रैली को संबोधित करते हुए कहा, "आप कब तक कांग्रेस पर आरोप लगाते रहेंगे। कांग्रेस पिछले 10 वर्षों से सत्ता में नहीं है। पिछले 10 वर्षों से वे (भाजपा) सत्ता में हैं।" पूर्ण बहुमत के साथ सरकार में हैं, अब वे कहते हैं '400 पार' उन्हें और अधिक बहुमत चाहिए। वे कहते हैं कि 75 वर्षों में कुछ नहीं किया गया, तो उत्तराखंड में ऐसे कौशल कैसे विकसित हुए, जहां से आईआईटी, आईआईएम और देश में एम्स आए, चंद्रमा पर चंद्रयान उतरा, अगर पंडित जवाहरलाल नेहरू ने इन्हें नहीं बनाया होता तो क्या यह संभव था?''
#WATCH | Uttarakhand | Addressing a public rally at Ramnagar, in Nainital, Congress leader Priyanka Gandhi Vadra says, "For how long you'll keep blaming Congress. Congress is not in power for the last 10 years. For the last 10 years, they (BJP) have been in govt with a full… pic.twitter.com/dsEiOWx5Cg
— ANI (@ANI) April 13, 2024
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव का बयान....
- कल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मध्यप्रदेश की धरती पर आगमन हो रहा है...
- अंबेडकर जयंती पर उनका मंगल प्रवेश हो रहा है...
- मोदी जी का आगमन हमारे लिए ऊर्जा, उत्साह और वर्तमान के चुनाव के दौर में एक नई ताकत देगा...
- मैं मध्य प्रदेश की जनता की ओर से मोदी जी का स्वागत करता हूं...
- बाबा साहब अंबेडकर के सामाजिक समरसता के अभियान पर भाजपा लगातार आगे बढ़ रही है...
- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सुबह 10:35 बजे भोपाल पहुचेंगे और होशंगाबाद के से पिपरिया रवाना होंगे...
- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सुबह 11:40 बजे पिपरिया में आमसभा को सम्बोधित करेंगे....
गाजियाबाद: इंदिरापुरम के मकनपुर इलाके में एक झोपड़ी में आग लग गई। दमकल की 10 गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं।
#WATCH गाजियाबाद: इंदिरापुरम के मकनपुर इलाके में एक झोपड़ी में आग लग गई। दमकल की 10 गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं।
(वीडियो सौजन्य: अग्निशमन विभाग) pic.twitter.com/3Byhgc1Zdz
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 13, 2024
वाड्रफनगर
फर्जी जन्म और मृत्यु प्रमाण पत्र बनाने वाला आरोपी गिरफ्तार
आरोपी से कलर प्रिंटर लैपटॉप और फर्जी जन्म प्रमाण पत्र जब्त
ऐप से किया जाता था बीएमओ का डिजिटल साइन
हितग्राहियों से मोटी रकम लेकर बनाते थे फर्जी प्रमाणपत्र
पुलिस जांच में जुटी, बड़े गिरोह के शामिल होने की संभावना
बसंतपुर थाना के पुलिस ने की कार्रवाई
रीवा:-अपडेट
डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ला मौके पर पहुंचे
रेस्क्यू ऑपरेशन का ले रहे जाएगा
सीएम यादव ने दिए थे मौके पर पहुंचने के निर्देश
मनीका गांव में 16 घंटे से चल रहा रेस्क्यू
बोरवेल में गिरे 6 साल में मयंक को निकलने रेस्क्यू जारी
अभी तक 55 फीट के करीब खुदाई की गई
बोरवेल के पास गड्डा खोदकर बनाई जाएगी टनल
शुक्रवार शाम को करीब 3 बजे बोरवेल में गिरा था मयंक
ब्रेकिंग
कन्हैया कुमार को स्टार प्रचारक बनाने पर बीजेपी ने बोला हमला
राष्ट्र और संस्कृति विरोधी को स्टार प्रचारक बनाया गया
कन्हैया कुमार को बिलासपुर बुलाना दुर्भाग्यजनक
कांग्रेस का सूपड़ा साफ होना तय है
देश विरोधी लोगो का गिरोह भर रह गई है कांग्रेस
बीजेपी नेता सुरेंद्र शर्मा को प्रेस कांफ्रेंस
जो नारा लगता हो भारत तेरे टुकड़े होंगे,
को कहता रहा हो, अफजल हम शर्मिंदा है, तेरे कातिल जिंदा है
जिसने कहा, सेना महिला का बलात्कार करती है
जो 72 जवान की शहादत पर डफली बजाकर नाचा था,
ऐसे लोग को कांग्रेस ने स्टार प्रचारक बनाया
वरिष्ठ प्रवक्ता और रायपुर लोकसभा प्रभारी है सुरेंद्र
रनाल: हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा, "...मैं पूरी जनता को बहुत-बहुत बधाई और शुभकामनाएं देता हूं... ये एक ऐतिहासिक दिन है... मैं इस अवसर पर जलिया वाला बाग के शहीदों को भी श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं..."
#WATCH करनाल: हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा, "...मैं पूरी जनता को बहुत-बहुत बधाई और शुभकामनाएं देता हूं... ये एक ऐतिहासिक दिन है... मैं इस अवसर पर जलिया वाला बाग के शहीदों को भी श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं..." https://t.co/Ac4Yedhgfx pic.twitter.com/nJwbwtDD8z
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 13, 2024
तेलंगाना: हैदराबाद निर्वाचन क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार माधवी लता ने उप्पुगुडा क्षेत्र में घर-घर जाकर चुनाव प्रचार किया।
#WATCH तेलंगाना: हैदराबाद निर्वाचन क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार माधवी लता ने उप्पुगुडा क्षेत्र में घर-घर जाकर चुनाव प्रचार किया। pic.twitter.com/F2h6V9bY9X
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 13, 2024
धमतरी
देर रात से पुलिस नक्सलियों में मुठभेड़
एकावरी बोराई के जंगल में हुई मुठभेड़
DRG, CRPF, गरियाबंद DRG की संयुक्त कार्रवाई
पुलिस को मिली थी नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना
शुक्रवार शाम को सर्चिंग पर निकली थी टीम
धमतरी एसपी ने की पुष्टि
बिलासपुर_
NSUI के राष्ट्रीय प्रभारी कन्हैया कुमार पहुंचे बिलासपुर।
चुनावी दौरे में बिलासपुर आएं हैं कन्हैया कुमार
बिलासपुर कांग्रेस कार्यालय में प्रेसवार्ता में हुए शामिल
मस्तूरी के भदौरा में आमसभा को भी करेंगे संबोधित
तमिलनाडु: थूथुकुडी में श्री शेनबागावल्ली अम्मन मंदिर में पंगुनी महोत्सव के दौरान लोगों की भारी भीड़ उमड़ी।
#WATCH तमिलनाडु: थूथुकुडी में श्री शेनबागावल्ली अम्मन मंदिर में पंगुनी महोत्सव के दौरान लोगों की भारी भीड़ उमड़ी। pic.twitter.com/44Ww5Hoc1p
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 13, 2024
हैदराबाद, तेलंगाना: AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने कहा, "हमारा इस चुनाव में तेलंगाना में किसी से भी गठबंधन नहीं है। उत्तर प्रदेश में, हमने PDM बनाया... तेलंगाना में, हमने किसी भी पार्टी के साथ गठबंधन नहीं किया है... हमारे पास पूरी स्पष्टता है और हमें अपनी कड़ी मेहनत पर भरोसा है... मुझे आशा है कि हमारे उम्मीदवार विजयी होंगे..."
#WATCH हैदराबाद, तेलंगाना: AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने कहा, "हमारा इस चुनाव में तेलंगाना में किसी से भी गठबंधन नहीं है। उत्तर प्रदेश में, हमने PDM बनाया... तेलंगाना में, हमने किसी भी पार्टी के साथ गठबंधन नहीं किया है... हमारे पास पूरी स्पष्टता है और हमें अपनी कड़ी मेहनत पर… pic.twitter.com/zLNCJbVaSs
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 13, 2024
रायपुर-
सीएम विष्णुदेव साय ने राहुल गांधी के दौरे पर कसा तंज
दौरे से कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है: CM
वह जहां भी जाएंगे, कांग्रेस पर असर पड़ेगा: CM
आज रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह छत्तीसगढ़ आ रहे हैं: CM
वह दंतेवाड़ा और बालोद में जनसभाओं को संबोधित करेंगे
पटना: राजद के घोषणापत्र पर LJP(राम विलास) प्रमुख चिराग पासवान ने कहा, "...एक लंबे समय तक इन्हीं(तेजस्वी यादव) के परिवार के लोग बिहार की सत्ता में रहे। उस समय कैसे नौकरियां बांटी गई, ये हमें बताने की जरूरत नहीं है... आज लोकसभा के चुनाव हैं जिसमें बिहार की जनता मन बना चुकी है कि तीसरी बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पीएम बनाना है। बिहार के लोग भी उत्तर प्रदेश को उदाहरण के तौर पर देख चुके हैं कि सही मायनों में एक डबल इंजन की सरकार ही राज्य का विकास कर सकती है..."
#WATCH पटना: राजद के घोषणापत्र पर LJP(राम विलास) प्रमुख चिराग पासवान ने कहा, "...एक लंबे समय तक इन्हीं(तेजस्वी यादव) के परिवार के लोग बिहार की सत्ता में रहे। उस समय कैसे नौकरियां बांटी गई, ये हमें बताने की जरूरत नहीं है... आज लोकसभा के चुनाव हैं जिसमें बिहार की जनता मन बना चुकी… pic.twitter.com/XTTjxQLGmJ
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 13, 2024
जगदलपुर: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के दौरे पर छत्तीसगढ़ CM विष्णुदेव साय ने कहा, "आज रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह छत्तीसगढ़ आ रहे हैं। वे दंतेवाड़ा के गीदम और बालोद में विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे..." राहुल गांधी के दौरे पर उन्होंने कहा, "राहुल गांधी जहां जहां जाते हैं, वहां कांग्रेस का बंटाधार ही होता है। "
#WATCH जगदलपुर: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के दौरे पर छत्तीसगढ़ CM विष्णुदेव साय ने कहा, "आज रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह छत्तीसगढ़ आ रहे हैं। वे दंतेवाड़ा के गीदम और बालोद में विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे..."
राहुल गांधी के दौरे पर उन्होंने कहा, "राहुल गांधी जहां जहां जाते हैं, वहां… pic.twitter.com/tz1ndzjdI2
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 13, 2024
पटना: राजद के 'परिवर्तन पत्र' में 1 करोड़ नौकरी देने के वादे पर JDU नेता विजय चौधरी ने कहा, "वे(तेजस्वी यादव) 20 करोड़ नहीं बोले, इसके लिए धन्यवाद।"
#WATCH पटना: राजद के 'परिवर्तन पत्र' में 1 करोड़ नौकरी देने के वादे पर JDU नेता विजय चौधरी ने कहा, "वे(तेजस्वी यादव) 20 करोड़ नहीं बोले, इसके लिए धन्यवाद।" pic.twitter.com/7kcS4LteqC
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 13, 2024
पूर्व कांग्रेस नेता चंद्रशेखर शुक्ला ने लिखा पत्र
चंद्रशेखर शुक्ला ने राहुल गांधी को पत्र लिख पूछा सवाल
जीरम में संदिग्ध कवासी लखमा प्रत्याशी क्यों बनाए गए?
भूपेश बघेल की जेब में रखे सबूत कब बाहर आएंगे?
शहीदों के परिवार को न्याय दिलाने संसद में क्या प्रयास किए ?
रायपुर : Today News Live Update 13 March 2024 : रीवा अपडेट। रीवा जिले के त्योंथर क्षेत्र में 6 साल का मासूम खुले बोरवेल में गिरे 24 घंटे हो गए हैं, लेकिन अभी तक मयंक की कोई लोकेशन नहीं मिल पा रही है। बता दें कि 22 घंटे से रेस्क्यू ऑपरेशन चल रहा है। मौके पर कलेक्टर और SP मौजूद हैं।
छत्तीसगढ़ समेत देशभर में 19 अप्रैल को लोकसभा चुनाव के पहले चरण के लिए मतदान होगा। छत्तीसगढ़ के बस्तर लोकसभा सीट के लिए भी पहले चरण में ही मतदान होगा। ऐसे में कांग्रेस और बीजेपी के दिग्गज नेताओं ने आज बस्तर में बड़ी चुनावी सभा को संबोधित किया। बस्तर में संबोधन समाप्त कर रक्षा मंत्री बालोद पहुंचे, जहां उन्होंने एक सभा को संबोधित किया।
Today News Live Update 13 March 2024 : मिली जानकारी के अनुसार, कांग्रेस नेता राहुल गांधी आज बस्तर लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी कवासी लखमा के पक्ष में जनसभा को संबोधित करते हुए प्रचार करेंगे। वहीं दूसरी तरफ कन्हैया कुमार आज बिलासपुर लोकसभा क्षेत्र का दौरा कर सकते हैं। बिलासपुर के मस्तूरी में कांग्रेस की एक बड़ी जनसभा प्रतावित है। वहीं दूसरी तरफ भाजपा की तरफ रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी आज बस्तर और कांकेर जिले के दौरे पर रहेंगे और दोनों जगहों पर बड़ी चुनावी सभा को संबोधित करेंगे।
छत्तीसगढ़ : दंतेवाड़ा के गीदम से रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह || LIVE @vishnudsai | @BJP4CGState | #Chhattisgarh | #BJP | @rajnathsingh | #RajnathSingh | #CGNews |
https://t.co/nW1MVA3ALy— IBC24 News (@IBC24News) April 13, 2024
छिंदवाड़ा- लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस को फिर से लगा झटका
कांग्रेस के 3 पार्षद, पूर्व नपा अध्यक्ष ने किया बीजेपी ज्वाइन
नगर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष अमरवाड़ा भी हुए बीजेपी में शामिल
कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने दिलाई बीजेपी की सदस्यता
मंत्री के साथ राज्यसभा सांसद कविता पाटीदार भी थी मौजूद
कोरबा-
मेडिकल कॉलेज पर सुरक्षा कर्मी नदारद
सोलर पंप चोरी के बाद अब डीन की गाड़ी में तोड़फोड़
CCTV कैमरे में कैद हुई पूरी घटना
1 करोड़ में दिया है सुरक्षा एजेंसी को ठेका
हर सप्ताह सामने आ रही सुरक्षा में चूक की घटना
प्रबंधन केवल नोटिस जारी कर करता है खानापूर्ति
MP में ब्लैक लिस्ट हुई कंपनी कामधेन को मिला है सुरक्षा का जिम्मा
पेंड्रा- CM विष्णुदेव साय ने कन्हैया कुमार के बयान पर किया पलटवार
विपक्ष कुछ भी बोलती है ऐसी भाषा देश की जनता स्वीकार नहीं करती
देश की जनता का विश्वास भाजपा और नरेंद्र मोदी के साथ है
भाजपा 400 सीटों के साथ देश में तीसरी बार सरकार बनाएगी
पेंड्रा- CM विष्णु देव साय ने सभा को किया संबोधित
दस सालों में देश में राममंदिर, धारा 370, तीन तलाक जैसे बड़े बड़े काम हुए
कोरबा का सौभाग्य जो सरोज पांडे जैसा प्रत्याशी मिला
इसबार कांग्रेस का छत्तीसगढ़ में खाता नहीं खोलने देना है
कांग्रेस की सरकार शराब के पैसे से 5 साल चली
आज प्रदेश में भ्रष्टाचारी अधिकारी सालों से जेल में है
कांग्रेस ने महादेव सट्टा में युवाओं को फंसाने करोड़ों रुपए खाए
ब्रेकिंग
वित्त मंत्री ओपी चौधरी का बयान
भूपेश बघेल जेब में सबूत होने की बात करते थे
मुख्यमंत्री रहते झीरम कांड में कोई कार्रवाई क्यों नहीं की
क्या उन्होंने आरोपी को बचाया है?
छत्तीसगढ़ और शहीद के परिजनों के लिए यह दुर्भाग्य जनक है
झीरम कांड पर कांग्रेस ने सिर्फ राजनीति की
कांग्रेसी डर और दवाब के चलते बोल नहीं पा रहे
राहुल गांधी अडानी, अंबानी का आरोप लगाते है
हर काम पर साइन तो कांग्रेस के ही है :ओपी चौधरी
55 साल पहले राहुल की दादी ने गरीबी हटाने का नारा दिया :ओपी चौधरी
अब राहुल एक झटके में गरीबी खत्म करना चाह रहे ??:ओपी चौधरी
कन्हैया कुमार को कुतर्क करने की आदत:ओपी चौधरी
जवान की शहादत पर हर साल जश्न मनाने वाले में से है:ओपी चौधरी
रायपुर- डिप्टी CM विजय शर्मा का बयान
बीजापुर IED ब्लास्ट में ग्रामीण की मौत पर बोले
बस्तर के विकास के मार्ग पर IED बीछे हुए है
ये IED किसी को नहीं पहचानते: विजय शर्मा
चाहे जानवर हो, सुरक्षा कर्मी हो या फिर सिविलियन
जो कुछ हुआ है वो दुखद है: विजय शर्मा
IED बिछाने वाले से अपील है की एसे नहीं करना चाहिए
आज आम लोग परेशान है : विजय शर्मा
रीवा: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा, "रीवा में जो बचाव कार्य चल रहा है उसके संबंध में जानकारी मिली है कि हमारी टीम लगातार लगी हुई है और आधे घंटे में फंसे हुए बच्चे तक हमारे प्रशासन के लोग पहुंचेंगे..."
#WATCH रीवा: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा, "रीवा में जो बचाव कार्य चल रहा है उसके संबंध में जानकारी मिली है कि हमारी टीम लगातार लगी हुई है और आधे घंटे में फंसे हुए बच्चे तक हमारे प्रशासन के लोग पहुंचेंगे..." https://t.co/GMVed2nWul pic.twitter.com/j89YhYcfct
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 13, 2024
दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी में अचानक मौसम में बदलाव देखने को मिला। लोगों को गर्मी से राहत मिली।
#WATCH दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी में अचानक मौसम में बदलाव देखने को मिला। लोगों को गर्मी से राहत मिली।
(वीडियो इंडिया गेट से है) pic.twitter.com/48WOJLIyUJ
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 13, 2024
गया, बिहार: हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा(HAM) नेता और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने कहा, "वो(तेजस्वी यादव) हैं क्या जो वादा करेंगे...वादा तो वही कर सकता है जिसके पास सलाहियत हो...ना INDIA गठबंधन का कोई भविष्य है और ना यहां इनका(तेजस्वी यादव) कोई भविष्य है...यहां सिर्फ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का भविष्य है...वे तो सिर्फ झूठी बाते बोल सकते हैं और उसका जनता पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा... "
रीवा अपडेट- बोरवेल हादसा मामला
जिला प्रशासन ने माना जमीदार की लापरवाही
बोरवेल खुला छोड़ने से हुआ हादसा
जमीदार इंद्रा मणि मिश्रा पर होगी कार्रवाई
मयंक को सही सलामत निकलने की कोशिश
रेस्क्यू खत्म होने के बाद होगी कार्रवाई
बैतूल-
बसपा ने दिवंगत प्रत्याशी के बेटे को दिया टिकिट
बेटा अर्जुन भलावी लड़ेंगे लोकसभा चुनाव
अर्जुन भलावी ने तीसरे चरण के चुनाव के लिए भरा नामांकन
10वीं क्लास तक पढ़े है अर्जुन भलावी
कुछ दिन पहले हुई है BSP प्रत्याशी अशोक भलावी की मौत
निर्वाचन आयोग ने स्थगित की थी चुनाव की तारीख
दूसरे चरण में 26 अप्रैल को होना था मतदान
निर्वाचन ने तय की 7 मई की तारीख
पेंड्रा- CM विष्णु देव साय ने सभा को किया संबोधित
दस सालों में देश में राममंदिर, धारा 370, तीन तलाक जैसे बड़े बड़े काम हुए
कोरबा का सौभाग्य जो सरोज पांडे जैसा प्रत्याशी मिला
इसबार कांग्रेस का छत्तीसगढ़ में खाता नहीं खोलने देना है
कांग्रेस की सरकार शराब के पैसे से 5 साल चली
आज प्रदेश में भ्रष्टाचारी अधिकारी सालों से जेल में है
कांग्रेस ने महादेव सट्टा में युवाओं को फंसाने करोड़ों रुपए खाए
मनेंद्रगढ़- कोरबा की बीजेपी प्रत्याशी सरोज पांडे का बयान
केजरीवाल के बाद भूपेश बघेल का नंबर आने पर बोली
समय का इंतजार करिए कुछ चीजों का समय के साथ उत्तर मिलता है
जिसने गलत किया है उन सबका नंबर है: सरोज पांडे
2 कलेक्टर जेल में है जमानत नहीं हुई: सरोज पांडे
भारत के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ: सरोज पांडे
कोरबा के मामले पर ज्योत्सना महंत चुप रहती है: सरोज पांडे
सरोज पांडे ने चरणदास महंत और ज्योत्सना महंत पर कसा तंज
संबंधों को निभाना और लोगो के यहां खाना खाना विकास नहीं
कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता राधिका खेड़ा के बयान पर किया पलटवार
"वो प्रवक्ता के लायक है राहुल गांधी के साथ रहकर उसी टाइप की हो गई है"
राधिका ने कहा था भाजपा को च्यवनप्राश खाना चाहिए
दिल्ली: कांग्रेस महासचिव के.सी. वेणुगोपाल ने कहा, "देश का पूरा माहौल दिन-ब-दिन बदल रहा है। यही कारण है कि प्रधानमंत्री घबरा रहे हैं...सभी लोग इस देश के असली मुद्दों को समझ रहे हैं। ज्यादातर ओबीसी पार्टियां कांग्रेस का समर्थन कर रही हैं..."
#WATCH दिल्ली: कांग्रेस महासचिव के.सी. वेणुगोपाल ने कहा, "देश का पूरा माहौल दिन-ब-दिन बदल रहा है। यही कारण है कि प्रधानमंत्री घबरा रहे हैं...सभी लोग इस देश के असली मुद्दों को समझ रहे हैं। ज्यादातर ओबीसी पार्टियां कांग्रेस का समर्थन कर रही हैं..." pic.twitter.com/9kIYPo5wI1
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 13, 2024
ग्वालियर-
महिला की संदिग्ध हालत में मौत
घर में मिली महिला की लाश
महिला के लाश के पास मिला जहर
मृतक महिला के परिजनों का आरोप
पति ने गला दबाकर की हत्या, फिर खिलाया जहर
पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी
थाटीपुर थाना क्षेत्र के मयूर मार्केट की घटना
रायपुर-
मुजगहन थाने में हंगामा करने वालों पर FIR
शासकीय कार्य में बाधा सहित कई धाराओं में जुर्म
गिरफ्तारी के लिए पुलिस की छापेमारी शुरू
आरोपी आसकरण के सहयोगियों की तलाश
छोटू बंजारे सहित चार आरोपी को भेजा जा रहा है जेल
आबकारी के प्रकरण में गिरफ्तार कर भेजा जा रहा जेल
मनेंद्रगढ़ -
राहुल गांधी के बयान पर सरोज पांडेय का पलटवार
राहुल गांधी कन्फ्यूज रहते हैं: सरोज पांडेय
अपनी पार्टी की बात दूसरी पार्टी के अनुसार बोलते हैं
राहुल गांधी ने सांसद ज्योत्सना महंत को संसद में कितनी बार बोलने दिया
आदिवासी नेताओं की बात राहुल करें यह समझ में नहीं आता
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा था भाजपा में नेताओं को बोलने नहीं देते
कोरबा
बच्चों से भरी स्कूल वैन हुई हादसे का शिकार
सड़क किनारे बिजली के खंबे से टकराई
स्कूल की छुट्टी के बाद बच्चों को छोड़ने जा रही थी वैन
वैन में थे सवार 7 बच्चे घायल
बच्चों का स्वास्थ्य केंद्र में इलाज जारी
नाबालिग चला रहा था स्कूली वैन
मोबाईल में बात करने के दौरान हुआ हादसा
दीपका थाना पुलिस मौके पर पंहुची
छिंदवाड़ा-अपडेट
बीजेपी कार्यकर्ताओं से बोले कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय
हमारे गृहमंत्री अमित शाह के बारे में जानते हैं आप
ऐसे खतरनाक आदमी हैं दिन में लोगों को तारे दिखा देते हैं
उनके छिंदवाड़ा आने का मतलब ही यही है
इसलिए सब कार्यकर्ताओं से कहना चाहता हूं
निडर बनकर शेर बनकर काम करिये
भारतीय जनता पार्टी का कार्यकर्ता शेर है
16 अप्रैल को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का है छिंदवाड़ा दौरा
दंतेवाड़ा
छग का भाग्य भाजपा ही बदल सकता है - राजनाथ
5 साल कांग्रेस ने क्या किया बताने की ज़रूरत नहीं
कांग्रेस की सरकार जब जब आई , तब तब भ्रष्टाचार बढ़ा है
छत्तीसगढ़ में तो गोठान घोटाला हुआ है
दस सालों से दिल्ली में बीजेपी की सरकार है
लेकिन कोई नहीं कह सकता कि भाजपा ने भ्रष्टाचार किया है
भ्रष्टाचार को समाप्त करना है तो व्यवस्था में बदलाव ज़रूरी है
पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान कल बालाघाट, जबलपुर और मंडला लोकसभा क्षेत्र के दौरे पर.....
पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान कल बालाघाट,मंडला और जबलपुर लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत 9 स्थानों पर जनसभाएं और जनसंपर्क करेंगे....
पूर्व मुख्यमंत्री कल बालाघाट लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत सिवनी और बरघाट में भाजपा प्रत्याशी भारती पारधी जी के पक्ष में जनसभा करेंगे...
मंडला लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत कान्हिवाड़ा, पलारी, सुनवारा, छपारा, लखनादौन,धूमा में और जबलपुर लोकसभा में बरगी में भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में जनसभाएं और जनसंपर्क करेंगे....
उत्तराखंड | कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाद्रा ने नैनीताल के रामनगर में एक सार्वजनिक रैली को संबोधित करते हुए कहा, "आप कब तक कांग्रेस पर आरोप लगाते रहेंगे। कांग्रेस पिछले 10 वर्षों से सत्ता में नहीं है। पिछले 10 वर्षों से वे (भाजपा) सत्ता में हैं।" पूर्ण बहुमत के साथ सरकार में हैं, अब वे कहते हैं '400 पार' उन्हें और अधिक बहुमत चाहिए। वे कहते हैं कि 75 वर्षों में कुछ नहीं किया गया, तो उत्तराखंड में ऐसे कौशल कैसे विकसित हुए, जहां से आईआईटी, आईआईएम और देश में एम्स आए, चंद्रमा पर चंद्रयान उतरा, अगर पंडित जवाहरलाल नेहरू ने इन्हें नहीं बनाया होता तो क्या यह संभव था?''
#WATCH | Uttarakhand | Addressing a public rally at Ramnagar, in Nainital, Congress leader Priyanka Gandhi Vadra says, "For how long you'll keep blaming Congress. Congress is not in power for the last 10 years. For the last 10 years, they (BJP) have been in govt with a full… pic.twitter.com/dsEiOWx5Cg
— ANI (@ANI) April 13, 2024
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव का बयान....
- कल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मध्यप्रदेश की धरती पर आगमन हो रहा है...
- अंबेडकर जयंती पर उनका मंगल प्रवेश हो रहा है...
- मोदी जी का आगमन हमारे लिए ऊर्जा, उत्साह और वर्तमान के चुनाव के दौर में एक नई ताकत देगा...
- मैं मध्य प्रदेश की जनता की ओर से मोदी जी का स्वागत करता हूं...
- बाबा साहब अंबेडकर के सामाजिक समरसता के अभियान पर भाजपा लगातार आगे बढ़ रही है...
- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सुबह 10:35 बजे भोपाल पहुचेंगे और होशंगाबाद के से पिपरिया रवाना होंगे...
- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सुबह 11:40 बजे पिपरिया में आमसभा को सम्बोधित करेंगे....
गाजियाबाद: इंदिरापुरम के मकनपुर इलाके में एक झोपड़ी में आग लग गई। दमकल की 10 गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं।
#WATCH गाजियाबाद: इंदिरापुरम के मकनपुर इलाके में एक झोपड़ी में आग लग गई। दमकल की 10 गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं।
(वीडियो सौजन्य: अग्निशमन विभाग) pic.twitter.com/3Byhgc1Zdz
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 13, 2024
वाड्रफनगर
फर्जी जन्म और मृत्यु प्रमाण पत्र बनाने वाला आरोपी गिरफ्तार
आरोपी से कलर प्रिंटर लैपटॉप और फर्जी जन्म प्रमाण पत्र जब्त
ऐप से किया जाता था बीएमओ का डिजिटल साइन
हितग्राहियों से मोटी रकम लेकर बनाते थे फर्जी प्रमाणपत्र
पुलिस जांच में जुटी, बड़े गिरोह के शामिल होने की संभावना
बसंतपुर थाना के पुलिस ने की कार्रवाई
रीवा:-अपडेट
डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ला मौके पर पहुंचे
रेस्क्यू ऑपरेशन का ले रहे जाएगा
सीएम यादव ने दिए थे मौके पर पहुंचने के निर्देश
मनीका गांव में 16 घंटे से चल रहा रेस्क्यू
बोरवेल में गिरे 6 साल में मयंक को निकलने रेस्क्यू जारी
अभी तक 55 फीट के करीब खुदाई की गई
बोरवेल के पास गड्डा खोदकर बनाई जाएगी टनल
शुक्रवार शाम को करीब 3 बजे बोरवेल में गिरा था मयंक
ब्रेकिंग
कन्हैया कुमार को स्टार प्रचारक बनाने पर बीजेपी ने बोला हमला
राष्ट्र और संस्कृति विरोधी को स्टार प्रचारक बनाया गया
कन्हैया कुमार को बिलासपुर बुलाना दुर्भाग्यजनक
कांग्रेस का सूपड़ा साफ होना तय है
देश विरोधी लोगो का गिरोह भर रह गई है कांग्रेस
बीजेपी नेता सुरेंद्र शर्मा को प्रेस कांफ्रेंस
जो नारा लगता हो भारत तेरे टुकड़े होंगे,
को कहता रहा हो, अफजल हम शर्मिंदा है, तेरे कातिल जिंदा है
जिसने कहा, सेना महिला का बलात्कार करती है
जो 72 जवान की शहादत पर डफली बजाकर नाचा था,
ऐसे लोग को कांग्रेस ने स्टार प्रचारक बनाया
वरिष्ठ प्रवक्ता और रायपुर लोकसभा प्रभारी है सुरेंद्र
रनाल: हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा, "...मैं पूरी जनता को बहुत-बहुत बधाई और शुभकामनाएं देता हूं... ये एक ऐतिहासिक दिन है... मैं इस अवसर पर जलिया वाला बाग के शहीदों को भी श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं..."
#WATCH करनाल: हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा, "...मैं पूरी जनता को बहुत-बहुत बधाई और शुभकामनाएं देता हूं... ये एक ऐतिहासिक दिन है... मैं इस अवसर पर जलिया वाला बाग के शहीदों को भी श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं..." https://t.co/Ac4Yedhgfx pic.twitter.com/nJwbwtDD8z
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 13, 2024
तेलंगाना: हैदराबाद निर्वाचन क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार माधवी लता ने उप्पुगुडा क्षेत्र में घर-घर जाकर चुनाव प्रचार किया।
#WATCH तेलंगाना: हैदराबाद निर्वाचन क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार माधवी लता ने उप्पुगुडा क्षेत्र में घर-घर जाकर चुनाव प्रचार किया। pic.twitter.com/F2h6V9bY9X
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 13, 2024
धमतरी
देर रात से पुलिस नक्सलियों में मुठभेड़
एकावरी बोराई के जंगल में हुई मुठभेड़
DRG, CRPF, गरियाबंद DRG की संयुक्त कार्रवाई
पुलिस को मिली थी नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना
शुक्रवार शाम को सर्चिंग पर निकली थी टीम
धमतरी एसपी ने की पुष्टि
बिलासपुर_
NSUI के राष्ट्रीय प्रभारी कन्हैया कुमार पहुंचे बिलासपुर।
चुनावी दौरे में बिलासपुर आएं हैं कन्हैया कुमार
बिलासपुर कांग्रेस कार्यालय में प्रेसवार्ता में हुए शामिल
मस्तूरी के भदौरा में आमसभा को भी करेंगे संबोधित
तमिलनाडु: थूथुकुडी में श्री शेनबागावल्ली अम्मन मंदिर में पंगुनी महोत्सव के दौरान लोगों की भारी भीड़ उमड़ी।
#WATCH तमिलनाडु: थूथुकुडी में श्री शेनबागावल्ली अम्मन मंदिर में पंगुनी महोत्सव के दौरान लोगों की भारी भीड़ उमड़ी। pic.twitter.com/44Ww5Hoc1p
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 13, 2024
हैदराबाद, तेलंगाना: AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने कहा, "हमारा इस चुनाव में तेलंगाना में किसी से भी गठबंधन नहीं है। उत्तर प्रदेश में, हमने PDM बनाया... तेलंगाना में, हमने किसी भी पार्टी के साथ गठबंधन नहीं किया है... हमारे पास पूरी स्पष्टता है और हमें अपनी कड़ी मेहनत पर भरोसा है... मुझे आशा है कि हमारे उम्मीदवार विजयी होंगे..."
#WATCH हैदराबाद, तेलंगाना: AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने कहा, "हमारा इस चुनाव में तेलंगाना में किसी से भी गठबंधन नहीं है। उत्तर प्रदेश में, हमने PDM बनाया... तेलंगाना में, हमने किसी भी पार्टी के साथ गठबंधन नहीं किया है... हमारे पास पूरी स्पष्टता है और हमें अपनी कड़ी मेहनत पर… pic.twitter.com/zLNCJbVaSs
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 13, 2024
रायपुर-
सीएम विष्णुदेव साय ने राहुल गांधी के दौरे पर कसा तंज
दौरे से कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है: CM
वह जहां भी जाएंगे, कांग्रेस पर असर पड़ेगा: CM
आज रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह छत्तीसगढ़ आ रहे हैं: CM
वह दंतेवाड़ा और बालोद में जनसभाओं को संबोधित करेंगे
पटना: राजद के घोषणापत्र पर LJP(राम विलास) प्रमुख चिराग पासवान ने कहा, "...एक लंबे समय तक इन्हीं(तेजस्वी यादव) के परिवार के लोग बिहार की सत्ता में रहे। उस समय कैसे नौकरियां बांटी गई, ये हमें बताने की जरूरत नहीं है... आज लोकसभा के चुनाव हैं जिसमें बिहार की जनता मन बना चुकी है कि तीसरी बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पीएम बनाना है। बिहार के लोग भी उत्तर प्रदेश को उदाहरण के तौर पर देख चुके हैं कि सही मायनों में एक डबल इंजन की सरकार ही राज्य का विकास कर सकती है..."
#WATCH पटना: राजद के घोषणापत्र पर LJP(राम विलास) प्रमुख चिराग पासवान ने कहा, "...एक लंबे समय तक इन्हीं(तेजस्वी यादव) के परिवार के लोग बिहार की सत्ता में रहे। उस समय कैसे नौकरियां बांटी गई, ये हमें बताने की जरूरत नहीं है... आज लोकसभा के चुनाव हैं जिसमें बिहार की जनता मन बना चुकी… pic.twitter.com/XTTjxQLGmJ
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 13, 2024
जगदलपुर: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के दौरे पर छत्तीसगढ़ CM विष्णुदेव साय ने कहा, "आज रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह छत्तीसगढ़ आ रहे हैं। वे दंतेवाड़ा के गीदम और बालोद में विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे..." राहुल गांधी के दौरे पर उन्होंने कहा, "राहुल गांधी जहां जहां जाते हैं, वहां कांग्रेस का बंटाधार ही होता है। "
#WATCH जगदलपुर: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के दौरे पर छत्तीसगढ़ CM विष्णुदेव साय ने कहा, "आज रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह छत्तीसगढ़ आ रहे हैं। वे दंतेवाड़ा के गीदम और बालोद में विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे..."
राहुल गांधी के दौरे पर उन्होंने कहा, "राहुल गांधी जहां जहां जाते हैं, वहां… pic.twitter.com/tz1ndzjdI2
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 13, 2024
पटना: राजद के 'परिवर्तन पत्र' में 1 करोड़ नौकरी देने के वादे पर JDU नेता विजय चौधरी ने कहा, "वे(तेजस्वी यादव) 20 करोड़ नहीं बोले, इसके लिए धन्यवाद।"
#WATCH पटना: राजद के 'परिवर्तन पत्र' में 1 करोड़ नौकरी देने के वादे पर JDU नेता विजय चौधरी ने कहा, "वे(तेजस्वी यादव) 20 करोड़ नहीं बोले, इसके लिए धन्यवाद।" pic.twitter.com/7kcS4LteqC
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 13, 2024
पूर्व कांग्रेस नेता चंद्रशेखर शुक्ला ने लिखा पत्र
चंद्रशेखर शुक्ला ने राहुल गांधी को पत्र लिख पूछा सवाल
जीरम में संदिग्ध कवासी लखमा प्रत्याशी क्यों बनाए गए?
भूपेश बघेल की जेब में रखे सबूत कब बाहर आएंगे?
शहीदों के परिवार को न्याय दिलाने संसद में क्या प्रयास किए ?