आगरा। सुपरस्टार सलमान खान के प्रॉडक्शन हाउस की फिल्म लवरात्रि पर विवाद तब ही शुरु हो गया था जब उन्होंने फिल्म का नाम घोषित किया था, लेकिन अब यह विवाद और बढ़ता जा रहा है। विहिप ने तो सलमान खान को पीटने वाले के लिए 2 लाख रुपए का इनाम भी घोषित कर दिया है।
ये भी पढ़ें- बीजेपी पार्षद की गुंडागर्दी, ऑफिस में घुसकर बिजली कर्मी को पीटा
ये इनाम विश्व हिंदू परिषद के पूर्व अध्यक्ष प्रवीण तोगड़िया के साथी गोविंद पराशर ने सलमान पर ये इनाम रखा है। 21 सितंबर को रिलीज हो रही लवरात्रि पर पद्मावत की तरह ही विवाद बढ़ रहा है।
‘हिन्दू ही आगे’ नाम के संगठन ने आगरा में फिल्म के पोस्टर जलाए और विरोध में नारेबाजी की। आगरा में इस हिन्दू संगठन के कार्यकर्ताओं ने सलमान को पद्मावत के निर्देशक संजय लीला भंसाली की तरह पीटने की धमकी दी है।
ये भी पढ़ें- बीजेपी नेता की दबंगई, बिजली बिल का बकाया लेने पहुंचे अफसरों को धमकाया
हिन्दू संगठन के कार्यकर्ताओं का कहना है कि अगर सलमान की ये फिल्म रिलीज होती है तो इसका पूरा विरोध किया जाएगा।
वेब डेस्क, IBC24