आरजी कर अस्पताल दुष्कर्म-हत्या मामला: कनिष्ठ चिकित्सकों ने निकाली रैली

आरजी कर अस्पताल दुष्कर्म-हत्या मामला: कनिष्ठ चिकित्सकों ने निकाली रैली

  •  
  • Publish Date - November 9, 2024 / 05:57 PM IST,
    Updated On - November 9, 2024 / 05:57 PM IST

कोलकाता, नौ नवंबर (भाषा) कोलकाता में आरजी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में एक महिला चिकित्सक के साथ दुष्कर्म और उसकी हत्या की घटना के तीन महीने पूरे होने पर शनिवार को कनिष्ठ चिकित्सकों ने एक रैली निकाली।

इस रैली में आम लोगों ने भी भाग लिया।

‘पश्चिम बंगाल जूनियर डॉक्टर्स फ्रंट’ के बैनर तले कनिष्ठ चिकित्सकों ने शहर के सभी मेडिकल कॉलेजों में मंच बनाए, जिन पर नौ अगस्त को महिला चिकित्सक की हत्या की घटना के बाद से जारी विरोध प्रदर्शनों के फोटो, बैनर और पोस्टर प्रदर्शित किए गए।

कनिष्ठ चिकित्सकों ने शहर के मध्य स्थित कॉलेज स्क्वायर से एस्प्लेनेड तक रैली निकाली।

भाषा योगेश पवनेश

पवनेश