आरजी कर बलात्कार मामला: सीबीआई कार्यालय के बाहर प्रदर्शन

आरजी कर बलात्कार मामला: सीबीआई कार्यालय के बाहर प्रदर्शन

आरजी कर बलात्कार मामला: सीबीआई कार्यालय के बाहर प्रदर्शन
Modified Date: August 1, 2025 / 08:10 pm IST
Published Date: August 1, 2025 8:10 pm IST

कोलकाता, एक अगस्त (भाषा) आरजी कर अस्पताल में पिछले साल हुई बलात्कार और हत्या की घटना के बाद गठित चिकित्सकों के मंच ‘अभय मंच’ के प्रतिनिधियों ने शुक्रवार को यहां साल्ट लेक के सीजीओ कॉम्प्लेक्स में केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) कार्यालय के सामने एक रैली निकाली।

प्रदर्शनकारी हाथों में झाड़ू लिए हुए थे और उन्होंने आरोप लगाया कि मामले की सीबीआई जांच में देरी इसलिए हो रही है क्योंकि वह (सीबीआई) राज्य सरकार के साथ मिलकर काम कर रही है।

‘अभय मंच’ के संयुक्त संयोजक तमोनास चौधरी ने दावा किया, ‘सीबीआई राज्य सरकार के साथ समझौता करने की दिशा में काम कर रही है। आरजी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में अपराध घटित हुए इतने महीने बीत जाने के बाद भी वे अभी तक मामले में कोई निष्कर्ष नहीं निकाल पाए हैं।’

 ⁠

पिछले साल नौ अगस्त को आरजी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में एक स्नातकोत्तर प्रशिक्षु चिकित्सक के साथ बलात्कार किया गया और उसकी हत्या कर दी गई, जिससे पूरे देश में आक्रोश फैल गया।

कोलकाता पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया और कलकत्ता उच्च न्यायालय के आदेश पर जांच अपने हाथ में लेने वाली सीबीआई ने भी उसे मामले में एकमात्र आरोपी बनाया। निचली अदालत ने 20 जनवरी को आरोपी संजय रॉय को मौत तक आजीवन कारावास की सजा सुनाई। केंद्रीय एजेंसी मामले में कथित साजिश के पहलू की जांच कर रही है।

भाषा

शुभम प्रशांत

प्रशांत


लेखक के बारे में