आरजी कर की घटना सबक की तरह हो, बंगाल सरकार के विभिन्न विभागों में सुधार की जरूरत: अभिषेक बनर्जी

आरजी कर की घटना सबक की तरह हो, बंगाल सरकार के विभिन्न विभागों में सुधार की जरूरत: अभिषेक बनर्जी

  •  
  • Publish Date - November 8, 2024 / 12:34 AM IST,
    Updated On - November 8, 2024 / 12:34 AM IST

कोलकाता, सात नवंबर (भाषा) तृणमूल कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अभिषेक बनर्जी ने आरजी कर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में महिला प्रशिक्षु चिकित्सक से दुष्कर्म और उसकी हत्या की घटना के बाद पश्चिम बंगाल सरकार के अनेक विभागों में सुधार की बृहस्पतिवार को वकालत की।

बनर्जी ने कालीघाट में अपने आवास पर कुछ पत्रकारों से बातचीत में दावा किया कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने कोलकाता की घटना को राजनीतिक रंग देने का प्रयास किया लेकिन उसे जनता का समर्थन नहीं मिला।

उन्होंने कहा, ‘‘आरजी कर एक सबक की तरह लिया जाना चाहिए। केवल स्वास्थ्य विभाग में सुधार की जरूरत नहीं है, बल्कि अनेक सरकारी विभागों में सुधार होना चाहिए।’’

अभिषेक बनर्जी ने यह भी बताया कि उन्होंने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को एक प्रस्ताव भेजकर अनेक शहरों में पार्टी के संगठन के भीतर कार्य आधारित फेरबदल की बात कही है।

भाषा वैभव सिम्मी

सिम्मी