सबसे अमीर राज्यसभा प्रत्याशी, 4 हजार करोड़ से ज्यादा है इनकी संपत्ति

सबसे अमीर राज्यसभा प्रत्याशी, 4 हजार करोड़ से ज्यादा है इनकी संपत्ति

  •  
  • Publish Date - March 14, 2018 / 10:15 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:26 PM IST

बिहार में जेडीयू से राज्यसभा प्रत्याशी डॉ महेंद्र प्रसाद सबसे अमीर राज्यसभा प्रत्याशियों में शुमार हो गए हैं. प्रसाद ने जहानाबाद से सातवीं बार नामांकन दाखिल किया. अपने शपथ पत्र में महेंद्र प्रसाद ने 4 हजार करोड़ से ज्यादा की संपत्ति का ब्योरा दिया है. 

ये भी पढ़ें- नरेश अग्रवाल ने अपने बयान पर जताया खेद,जया बच्चन को बताया था नाचने वाली

ये भी पढ़ें- ‘राज्यसभा के लिए कांग्रेस का ‘साहू ट्रंप’ नहीं आएगा काम, साहू समाज नहीं देगा वोट’

प्रसाद की दो फार्मा कंपनी भी है, दोनों कंपनियों से प्रसाद की आय की राशि 2,239 करोड़ है. महेंद्र प्रसाद 211 देशों का भ्रमण भी कर चुके हैं। प्रसाद यूके की 53 बार दौरा कर चुके हैं और अमेरिका का 10 बार दौरा कर चुके हैं। वे 9 अप्रैल 2002 से 8 अप्रैल 2003 के बीच एक साल में 84 देशों का भ्रमण कर चुके हैं।

 

 

वेब डेस्क, IBC24