रियो ने कॉर्पोरेट घरानों से नगालैंड में निवेश करने की अपील की

रियो ने कॉर्पोरेट घरानों से नगालैंड में निवेश करने की अपील की

रियो ने कॉर्पोरेट घरानों से नगालैंड में निवेश करने की अपील की
Modified Date: December 1, 2023 / 03:23 pm IST
Published Date: December 1, 2023 3:23 pm IST

दीमापुर,एक दिसंबर (भाषा) नगालैंड के मुख्यमंत्री नेफ्यू रियो से कॉर्पोरेट घरानों से राज्य में निवेश करने की अपील है क्योंकि पूर्वोत्तर क्षेत्र पड़ोसी दक्षिणपूर्व एशियाई देशों तक पहुंचने का मार्ग है।

रियो ने कहा कि नगालैंड सरकार इच्छुक निवेशकों के लिए अनुकूल माहौल सुनिश्चित करने के लिए सभी कदम उठाएगी।

मुख्यमंत्री ने यहां नगालैंड राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन द्वारा बृहस्पतिवार को आयोजित ‘उत्तर पूर्व क्षेत्रीय सीएक्सओ’ सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि पूर्वोत्तर क्षेत्र निवेशकों को अपार अवसर प्रदान करता है। उन्होंने कॉर्पोरेट घरानों से इस क्षेत्र में अवसरों की तलाश करने और निवेश का आग्रह किया।

 ⁠

रियो ने कहा कि पूर्वोत्तर के युवा बहुआयामी प्रतिभा के धनी हैं और अवसर मिलने पर वे हर वे काम कर सकते हैं जो उन्हें दिया जाए।

मुख्यमंत्री ने कहा कि यहां मौजूद सभी कंपनियों को पूर्वोत्तर क्षेत्र के युवाओं को रोजगार देने का अनुभव है। उन्हें इन युवाओं को नियुक्त करने के लाभ के बारे में बताने की जरूरत नहीं है।

भाषा शोभना नरेश

नरेश


लेखक के बारे में