महंगाई की मार सीधे आपके द्वार, बढ़कर 3.18 फीसदी हुई मुद्रास्‍फीति

महंगाई की मार सीधे आपके द्वार, बढ़कर 3.18 फीसदी हुई मुद्रास्‍फीति

महंगाई की मार सीधे आपके द्वार, बढ़कर 3.18 फीसदी हुई मुद्रास्‍फीति
Modified Date: November 29, 2022 / 08:49 pm IST
Published Date: April 15, 2019 11:59 am IST

नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव 2019 के चुनावी समर के बीच देश की जनता के लिए एक बुरी खबर सामने आई है। खुदरा के बाद अब थोक महंगाई दर में भी बढ़ोतरी देखने को मिली है। वित्त मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार थोक बाजार में महंगाई दर मार्च महीने में 3.18 फीसदी हो गई है। बता दें कि फरवरी माह में महंगाई दर 2.93 प्रतिशत थी। खाद्य और ईंधन की कीमतों में लगातार बढ़ोतरी के चलते मुद्रास्फीति लगातार दूसरे महीने बढ़ गई। सोमवार को गृह मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़े में कहा गया है कि ये आंकड़े तीन महीने का सबसे उच्चतम स्तर है।

जारी आंकड़ों के अनुसार फरवरी महीने में थोक मुद्रास्फीति 2.93 फीसदी थी और पिछले साल मार्च महीने में 2.74 फीसदी रही थी। मार्च 2019 के दौरान खाद्य पदार्थों और सब्जियों के दाम में तेजी देखने को मिली, जिसके बाद सब्जियों में मुद्रास्फीति फरवरी के 6.82 फीसदी से बढ़कर मार्च में 28.13 फीसदी पर पहुंच गई। हालांकि आलू के भाव में तेजी फरवरी के 23.40 फीसदी से गिरकर मार्च में 1.30 फीसदी पर आ गई।

सरकार की तरफ से जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार मार्च महीने में खाने-पीने की वस्तुओं, पेट्रोल-डीजल सहित सीएनजी, रसोई गैस और पीएनजी की कीमतों में बढ़ोतरी के चलते मुद्रास्फीति बढ़कर 0.3 फीसदी हो गई जो कि फरवरी में 0.66 फीसदी घटी थी। मार्च में ईंधन और प्रकाश खंड में मुद्रास्फीति बढ़कर 2.42 फीसदी हो गई, जो फरवरी में 1.24 फीसदी थी।

 ⁠


लेखक के बारे में

"दीपक दिल्लीवार, एक अनुभवी पत्रकार हैं, जिन्हें मीडिया इंडस्ट्री में करीब 10 साल का एक्सपीरिएंस है। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत एक ऑनलाइन समाचार वेबसाइट से की थी, जहां उन्होंने राजनीति, खेल, ऑटो, मनोरंजन टेक और बिजनेस समेत कई सेक्शन में काम किया। इन्हें राजनीति, खेल, मनोरंजगन, टेक्नोलॉजी, ऑटोमोबाइल और बिजनेस से जुड़ी काफी न्यूज लिखना, पढ़ना काफी पसंद है। इन्होंने इन सभी सेक्शन को बड़े पैमाने पर कवर किया है और पाठकों लिए बेहद शानदार रिपोर्ट पेश की है। दीपक दिल्लीवार, पिछले 5 साल से IBC24 न्यूज पोर्टल पर लीडर के तौर पर काम कर रहे हैं। इन्हें अपनी डेडिकेशन और अलर्टनेस के लिए जाना जाता है। इसी की वजह से वो पाठकों के लिए विश्वसनीय जानकारी के सोर्स बने हुए हैं। वो, निष्पक्ष, एनालिसिस बेस्ड और मजेदार समीक्षा देते हैं, जिससे इनकी फॉलोवर की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। काम के इतर बात करें, तो दीपक दिल्लीवार को खाली वक्त में फिल्में, क्रिकेट खेलने और किताब पढ़ने में मजा आता है। वो हेल्दी वर्क लाइफ बैलेंस करने में यकीन रखते हैं।"