महंगाई की मार सीधे आपके द्वार, बढ़कर 3.18 फीसदी हुई मुद्रास्‍फीति

महंगाई की मार सीधे आपके द्वार, बढ़कर 3.18 फीसदी हुई मुद्रास्‍फीति

  •  
  • Publish Date - April 15, 2019 / 11:59 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:49 PM IST

नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव 2019 के चुनावी समर के बीच देश की जनता के लिए एक बुरी खबर सामने आई है। खुदरा के बाद अब थोक महंगाई दर में भी बढ़ोतरी देखने को मिली है। वित्त मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार थोक बाजार में महंगाई दर मार्च महीने में 3.18 फीसदी हो गई है। बता दें कि फरवरी माह में महंगाई दर 2.93 प्रतिशत थी। खाद्य और ईंधन की कीमतों में लगातार बढ़ोतरी के चलते मुद्रास्फीति लगातार दूसरे महीने बढ़ गई। सोमवार को गृह मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़े में कहा गया है कि ये आंकड़े तीन महीने का सबसे उच्चतम स्तर है।

जारी आंकड़ों के अनुसार फरवरी महीने में थोक मुद्रास्फीति 2.93 फीसदी थी और पिछले साल मार्च महीने में 2.74 फीसदी रही थी। मार्च 2019 के दौरान खाद्य पदार्थों और सब्जियों के दाम में तेजी देखने को मिली, जिसके बाद सब्जियों में मुद्रास्फीति फरवरी के 6.82 फीसदी से बढ़कर मार्च में 28.13 फीसदी पर पहुंच गई। हालांकि आलू के भाव में तेजी फरवरी के 23.40 फीसदी से गिरकर मार्च में 1.30 फीसदी पर आ गई।

सरकार की तरफ से जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार मार्च महीने में खाने-पीने की वस्तुओं, पेट्रोल-डीजल सहित सीएनजी, रसोई गैस और पीएनजी की कीमतों में बढ़ोतरी के चलते मुद्रास्फीति बढ़कर 0.3 फीसदी हो गई जो कि फरवरी में 0.66 फीसदी घटी थी। मार्च में ईंधन और प्रकाश खंड में मुद्रास्फीति बढ़कर 2.42 फीसदी हो गई, जो फरवरी में 1.24 फीसदी थी।