गंगा में नहाने गए तीन युवक ने कर दी ये बड़ी गलती, तीनों की डूबने से मौत
accident in ganga river : गंगा नदी में नहाने के दौरान तीन युवकों की डूबने से मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी
ऋषिकेश। accident in ganga river : उत्तराखंड के ऋषिकेश में गंगा नदी में नहाने के दौरान तीन युवकों की डूबने से मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।
यह भी पढ़ें: आर्थिक संकट से जूझ रहे श्रीलंका के मंत्री का बड़ा बयान, कहा – संकट में सिर्फ भारत ने की मदद
मृतकों की पहचान गुमानीवाला इलाके के रहने वाले वत्सल बिष्ट, आर्यन बंगवाल और प्रतीक के रूप में हुई है। उन्होंने कहा कि वे आठ लोगों के समूह का हिस्सा थे, जो वत्सल का जन्मदिन मनाने के लिए निम बीच गए थे।
यह भी पढ़ें: NDA के उपराष्ट्रपति उम्मीदवार जगदीप धनखड़ को मिला इस दल का साथ, सीएम ने किया समर्थन देने का ऐलान
मुनि की रेती थाना प्रभारी ऋतेश शाह ने बताया कि वत्सल नदी में नहाते समय बह गया था और जब आर्यन एवं प्रतीक ने उसे बचाने की कोशिश की, तो वे भी डूब गए। उन्होंने कहा कि राज्य आपदा मोचन बल (एसडीआरएफ) की टीम द्वारा तलाशी अभियान जारी है।

Facebook



