शादी के बंधन में बंधने जा रहे OYO Rooms के मालिक रितेश अग्रवाल, पीएम मोदी को दिया न्योता
शादी के बंधन में बंधने जा रहे OYO Rooms के मालिक रितेश अग्रवाल, पीएम मोदी से को दिया न्योता! Ritesh Agarwal Wedding News
नई दिल्ली: Ritesh Agarwal Wedding News ओयो आज भारत का एक भारोसेमंद लॉजिंग ब्रांड है, रोजाना करोड़ों लोग यहां अपने घर से दूर आकर रुकते हैं। ओयो की शुरुआत रितेश अग्रवाल ने की है। ओयो के संस्थापक और मालिक रितेश अग्रवाल अब शादी के बंधन में बंधने वाले हैं और उन्होंने अपनी शादी में आने के लिए पीएम मोदी को न्योता दिया है। रितेश अग्रवाल ने पीएम मोदी से मुलाकात की तस्वीरें अपने अधिकारिक सोशल मीडिया एकाउंट पर शेयर किया है।
Ritesh Agarwal Wedding News पीएम मोदी से मुलाकात की तस्वीरें शेयर करते हुए रितेश अग्रवाल ने लिखा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के आशीर्वाद से हम एक नई शुरुआत के लिए तैयार हैं। जिस गर्मजोशी के साथ उन्होंने हमारा स्वागत किया, उसे शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता है। रितेश ने आगे लिखा कि उनकी मां को भी पीएम मोदी से मिलकर काफी खुशी हुई। उन्होंने अपना बेशकीमती वक्त देने और शुभकामनाओं के लिए पीएम मोदी का शुक्रिया अदा किया। इसी के साथ रितेश ने कहा कि रायगढ़, लद्दाख, रामेश्वरम, मेघालय और अन्य क्षेत्रों में पर्यटन और उद्यमिता के विकास को सक्षम करने के लिए प्रतिबद्ध हूं।
मिली जानकारी के अनुसार रितेश अग्रवाल की शादी का रिसेप्शन नई दिल्ली के एक पांच सितारा होटल में आयोजित किया जाएगा। गौरतलब है कि रितेश अग्रवाल का जन्म 16 नवम्बर 1993 को बिषम कटक, रायगड़ा जिले में एक मरवाड़ी परिवार में हुआ है। उनके पिता एक छोटे बिजनेसमैन हैं और मां एक हाउस वाइफ हैं। उनके अलावा परिवार में 3 और भाई-बहन हैं। रितेश अपने भाई-बहनों में सबसे छोटे हैं।
रितेश ने 19 साल की उम्र में ओयो रूम्स की स्थापना की थी, जो बजट होटल के कमरों का ऑनलाइन एग्रीगेटर है। हुरुन रिच लिस्ट 2020 के अनुसार, 2020 में उनकी कुल संपत्ति लगभग 1.1 बिलियन डॉलर (7253 करोड़ रुपए) आंकी गई थी। फरवरी 2020 तक वह दुनिया में सबसे कम उम्र के स्व-निर्मित अरबपति हैं।
2/ My mother, who is inspired by his vision for women empowerment & Geet, from Express (Uttar) Pradesh, were heartened to meet him. Thank you for sparing your valuable time & for your good wishes. 🙏 pic.twitter.com/hCbnEYAISu
— Ritesh Agarwal (@riteshagar) February 19, 2023

Facebook



