रिठाला अग्निकांड: एक की पहचान हुई, तीन जले हुए शवों के डीएनए मिलान का इंतजार

रिठाला अग्निकांड: एक की पहचान हुई, तीन जले हुए शवों के डीएनए मिलान का इंतजार

रिठाला अग्निकांड: एक की पहचान हुई, तीन जले हुए शवों के डीएनए मिलान का इंतजार
Modified Date: June 26, 2025 / 09:36 pm IST
Published Date: June 26, 2025 9:36 pm IST

नयी दिल्ली, 26 जून (भाषा) दिल्ली के रिठाला इलाके में एक बहुमंजिला विनिर्माण इकाई में लगी भीषण आग के बाद बरामद चार जले हुए शवों में से एक की पहचान कर ली गई है, जबकि शेष तीन की पहचान सुनिश्चित करने के लिए डीएनए मिलान का काम जारी है। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि रिठाला के गेट नंबर 2 स्थित राणा कॉम्प्लेक्स में 24 जून की शाम को आग लग गई, जहां इमारत की चार मंजिलों पर कई छोटे पैमाने की निर्माण इकाइयां संचालित होती थीं। आग लगने से चार लोगों की मौत हो गई और तीन अन्य घायल हो गए।

अधिकारी ने बताया कि एक पीड़ित दलीप सिंह के शव की पहचान उसके बेटे धर्म सिंह ने की और वह उत्तम नगर का रहने वाला है। बाकी तीन शव इतने जल चुके थे कि उनकी पहचान नहीं हो पा रही थी और उन्हें डीएनए मिलान के लिए डॉ. बाबा साहेब आंबेडकर अस्पताल के शवगृह में सुरक्षित रख दिया गया है।

 ⁠

अधिकारी ने कहा, ‘हमने शेष मृतकों की पहचान करने के लिए डीएनए संरक्षण और मिलान के लिए फोरेंसिक विज्ञान प्रयोगशाला (एफएसएल), रोहिणी को अनुरोध भेजा है।’

तीन लापता व्यक्तियों (नीलम, ललिता और राकेश अरोड़ा) के परिवार के सदस्यों से रक्त के नमूने एकत्र किए गए हैं।

पुलिस ने बीएनएस की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है।

भाषा

शुभम माधव

माधव


लेखक के बारे में