लखीसराय। ‘जाको राखे साईंया मार सके ना कोय…‘ कहावत को सही साबित करते हुए एक भीषण सड़क दुर्घटना में नवजात बच्ची तो बच गई लेकिन पिकअप वाहन में सवार बाकी सभी 6 लोगों की मौत अस्पताल ले जाते वक्त हो गई। घटना गुरुवार देर रात जमुई जिले के सिकंदरा थाना क्षेत्र की है। सभी मृतक लखीसराय के हलसी निवासी थे।
बताया जाता है कि हलसी थाना क्षेत्र के तरहारी गांव निवासी निवास पांडेय की पुत्री दिल्ली से अपने मायके आई हुई थी। उसके दो बेटे हैं और तीसरी संतान के रुप में एक् नवजात बच्ची है, गुरुवार देर रात करीब साढ़े 11 बजे नवजात को जमुई जिले के सिकंदरा अस्पताल ले जाने के लिए निवास पांडेय अपनी पत्नी सीमा देवी पुत्री अर्चना के लिए पिकअप वैन पर निकले। वैन में उनके साथ पड़ोस में रहने वाली 55 वर्षीय सावित्री देवी और आशा कार्यकर्ता अंजना कुमारी भी थी।
यह भी पढ़ें : मप्र में कांग्रेस-बसपा गठबंधन की कवायद, 5 को बसपा प्रभारी तलाशेंगे संभावना
वैन चालक के रुप में कैमूर के मोहनिया निवासी वाहन मालिक सियाराम सिंह के मित्र 40 वर्षीय विपुल कुमार को किसी तरह तैयार किया गया क्योंकि वह रात में जाने का इच्छुक नहीं था। वैन घर से निकल कर आधे घंटे में कुछ ही दूर पहुंची थी कि सिकंदरा थाना क्षेत्र में विपुल को गाड़ी चलाते हुए झपकी आ गई। इधर झपकी आई और वैन सामने से आ रहे एक अन्य वाहन से टकरा गई।
हादसे में और फिर अस्पताल ले जाते हुए सभी की मौत हो गई लेकिन मृत अर्चना की नवजात बेटी बच गई। उसे सिकंदरा अस्पताल में भरती कराया गया है। घटना के बाद से हलसी गांव में मातम पसरा हुआ है।