बाल-बाल बचे पूर्व मुख्यमंत्री, काफिले के सामने आई नील गाय, जा रहे थे यहां के दौरे पर
बाल-बाल बचे पूर्व मुख्यमंत्री, काफिले के सामने आई नील गाय, Road accident of Congress leader Bhupinder Singh Hooda, Nilgai came in front of the car
Road accident of Congress leader Bhupinder Singh Hooda
चंडीगढ़ : Road accident of Congress leader Bhupinder Singh Hooda कांग्रेस के वरिष्ठ नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा (75) रविवार को सड़क हादसे में बाल-बाल बच गए। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि हुड्डा रविवार को किसी समारोह में जा रहे थे, तभी हरियाणा के हिसार जिले में बरवाला के निकट एक नीलगाय उनकी एसयूवी से टकरा गई। हादसे में कार का आगे का हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया।
Road accident of Congress leader Bhupinder Singh Hooda हिसार के पुलिस अधीक्षक गंगा राम पुनिया ने पीटीआई-भाषा को बताया, ‘‘अचानक एक नीलगाय सड़क पर आ गई और हुड्डा के वाहन से जा टकराई। हालांकि, वह बाल-बाल बच गए और वाहन में सवार किसी अन्य को कोई चोट नहीं आई।’’ वहीं, हुड्डा ने बताया कि हादसे में किसी को चोट नहीं लगी है।
Read More : ऐसी ड्रेस पहनना दिशा पटानी को पड़ा महंगा, लगा था ऐसी जगह कट, एक्ट्रेस ने ऐसे बचाई लाज

Facebook



