पूर्वी और पश्चिमी फरीदाबाद को जोड़ने वाली सड़कें जल्द बनेंगी : मुख्यमंत्री

पूर्वी और पश्चिमी फरीदाबाद को जोड़ने वाली सड़कें जल्द बनेंगी : मुख्यमंत्री

पूर्वी और पश्चिमी फरीदाबाद को जोड़ने वाली सड़कें जल्द बनेंगी : मुख्यमंत्री
Modified Date: November 29, 2022 / 09:00 pm IST
Published Date: November 20, 2022 9:25 pm IST

फरीदाबाद, 20 नवंबर (भाषा) हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने रविवार को कहा कि फरीदाबाद शहर के पूर्वी और पश्चिमी हिस्सों को जोड़ने के लिए जल्द ही दो अंडर ब्रिज समेत लिंक रोड का निर्माण किया जाएगा और इस परियोजना पर 300 करोड़ रुपये खर्च होने का अनुमान है।

खट्टर यहां दो जलापूर्ति परियोजनाओं का उद्घाटन करने के बाद उपस्थित लोगों को संबोधित कर रहे थे।

इन परियोजनाओं में, फरीदाबाद महानगर विकास प्राधिकरण (एफएमडीए) ने बरसाती कुओं की स्थापना करके प्रति दिन 60 एमएलडी पानी की आपूर्ति बढ़ा दी है।

 ⁠

उन्होंने कहा, ‘‘पर्याप्त जलापूर्ति सुनिश्चित करने के अलावा, एफएमडीए की ये परियोजनाएं शहर के निवासियों को बेहतर सड़कें और बुनियादी सुविधाएं प्रदान करेंगी। एफएमडीए फरीदाबाद शहर के विकास के लिए ऐसी विभिन्न परियोजनाओं पर काम कर रहा है।’’

मुख्यमंत्री ने कहा कि अगले एक साल में 2.5 हजार करोड़ रुपये के विकास कार्यों को पूरा किया जायेगा ।

उन्होंने कहा कि फरीदाबाद और नोएडा के बीच नयी सड़कों का निर्माण इन विकास कार्यों में एक महत्वपूर्ण परियोजना है ।

उन्होंने कहा कि फरीदाबाद से जेवर हवाई अड्डे तक सड़क निर्माण का कार्य जल्दी शुरू किया जायेगा ताकि स्थानीय लोगों को लाभ मिले ।

मुख्यमंत्री ने इसके अलावा अन्य विकास कार्यों का ऐलान किया।

भाषा रंजन नरेश

नरेश


लेखक के बारे में