नागौर जिले में बदमाशों ने एटीएम से 12 लाख रुपये लूटे: पुलिस

नागौर जिले में बदमाशों ने एटीएम से 12 लाख रुपये लूटे: पुलिस

  •  
  • Publish Date - November 29, 2025 / 03:19 PM IST,
    Updated On - November 29, 2025 / 03:19 PM IST

जयपुर, 29 नवंबर (भाषा) राजस्थान के नागौर जिले में अज्ञात बदमाशों ने शनिवार को एक सार्वजनिक बैंक की स्वचालित गणक मशीन (एटीएम) से 12 लाख रुपये लूट लिये और वहां से भागते समय मशीन में आग लगा दी। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस के अनुसार, यह घटना पंचोड़ी पुलिस थाने के भेड़ गांव में हुई। इसने बताया कि जब स्थानीय लोगों ने शनिवार सुबह जले हुए एटीएम को देखा तो बैंक और पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंचे।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आशाराम चौधरी ने बताया कि भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) के ‘एटीएम कियोस्क’ का शटर बदमाशों ने तोड़ दिया।

चौधरी ने बताया, ‘‘बदमाशों ने गैस कटर से एटीएम को काटा और 12 लाख रुपये लेकर भाग गए। सबूत मिटाने के लिए उन्होंने मशीन में आग लगा दी।’’

पुलिस ने कहा कि बदमाश सीसीटीवी सिस्टम से जुड़ा डीवीआर भी ले गए।

पुलिस मामले की जांच कर रही है।

भाषा पृथ्वी

सुरेश

सुरेश

शीर्ष 5 समाचार