Robbery at Aishwarya Rajinikanth house

सुपरस्टार रजनीकांत के बेटी के घर चोरों का धावा, सोने और हीरे के 60 कीमती आभूषण गायब, इतनी हैं कीमत

ऐश्‍वर्या ने कहा है कि उन्‍होंने आख‍िरी बार बहन की शादी के दौरान 2019 में ही ये गहने देखे थे, जो अब गायब हैं।

Edited By: , March 20, 2023 / 02:41 PM IST

Robbery at Aishwarya Rajinikanth house: (Chennai) बॉलीवुड और साउथ मूवी के मशहूर अभिनेता रजनीकांत की बड़ी बेटी और धनुस की एक्स वाइफ ऐश्वर्या रजनीकांत के चेन्नई स्थित घर को चोरों ने अपना निशाना बनाया है। अज्ञात चोरों ने ऐश्वर्या के घर पर धावा बोलकर 60 से ज्यादा सोने और हीरे के जेवरात पर हाथ साफ़ कर दिया हैं। ऐश्वर्या के मुताबिक़ चोरी गए गहनों की कीमत 3।60 लाख हैं रूपये हैं। हालाँकि उन्होंने बताया की वास्तविक कीमत इससे कही ज्यादा हैं। एक्‍ट्रेस और फिल्‍ममेकर ऐश्‍वर्या ने चेन्‍नई के तेयनमपेट थाने में शिकायत दर्ज कराई है।

दिल्ली: महिला को जबरन कार में बिठाने वाले मामले में नाटकीय मोड़, महिला ने कहा ‘नहीं हुई कोई जोर-जबरदस्ती’

बिलासपुर : कोरोना से महिला की मौत, बेटा भी संक्रमित, लगातार डाउन हुआ था ऑक्सीजन लेवल

Robbery at Aishwarya Rajinikanth house: पुलिस में दर्ज प्राथमिकी के मुताबिक, ऐश्वर्या रजनीकांत ने बताया है कि उन्‍होंने गहनों को घर के एक लॉकर में रखा था। उनके अलावा इसके बारे में उनके कुछ नौकरों को इसकी जानकारी थी। तेनामपेट पुलिस ने आईपीसी की धारा 381 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। ऐश्‍वर्या ने कहा है कि उन्‍होंने आख‍िरी बार बहन की शादी के दौरान 2019 में ही ये गहने देखे थे, जो अब गायब हैं।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक