Royal Enfield ने लॉन्च की न्यू जेनरेशन क्लासिक 350 रेट्रो क्रूजर बाइक.. पहली नजर में बना देगी दीवाना

रॉयल एनफील्ड ने नई क्लासिक 350 मॉडल बाजार में उतारा

Royal Enfield ने लॉन्च की न्यू जेनरेशन क्लासिक 350 रेट्रो क्रूजर बाइक.. पहली नजर में बना देगी दीवाना
Modified Date: November 29, 2022 / 08:25 pm IST
Published Date: September 7, 2021 12:54 am IST

जयपुर, छह सितंबर (भाषा) मोटर साइकिल निर्माता रॉयल एनफील्ड ने सोमवार को ऑल-न्यू क्लासिक 350 मॉडल को राजस्थान के बाजार में उतारा।

पढ़ें- पाकिस्तानी झंडे से लपेटा गया था गिलानी का शव, पुलिस ने अब घटनाक्रम का वीडियो किया जारी

क्लासिक रॉयल एनफील्ड के ब्रांड प्रबंधक अनुज दुआ ने जयपुर में बताया कि राजस्थान कंपनी के लिए प्रमुख बाजारों में से एक है जहां “हम नियमित रूप से ग्राहकों से प्रतिपुष्टि (फीडबैक) लेते हैं।”

 ⁠

पढ़ें- बड़ी राहत, यहां 6 साल और इससे ज्यादा आयु के बच्चों के लिए कोरोना वैक्सीन को मंजूरी

उन्होंने कहा कि रॉयल एनफील्ड की 150 सीसी से अधिक श्रेणी में राजस्थान के बाजार में 45 प्रतिशत हिस्सेदारी है जिसमें क्लासिक 350 श्रेणी के मॉडल का महत्वपूर्ण 65 प्रतिशत योगदान है।

पढ़ें- ‘नेहरू ‘गांधी टोपी’ पहनते थे, महात्मा गांधी ने कभी टोपी पहनी ही नहीं जो उनके नाम पर है’

उन्होंने कहा, “नई क्लासिक 350 हमारे जे सीरीज इंजन पर बनी है और कंपनी ने मोटरसाइकिल के हर पहलू पर काफी ध्यान दिया है।”

 


लेखक के बारे में