RPF Officer Arrested: RPF अधिकारी के खिलाफ सीबीआई ने की कार्रवाई, रिश्वत लेने के आरोप में किया गिरफ्तार

RPF Officer Arrested: RPF अधिकारी के खिलाफ सीबीआई ने की कार्रवाई, रिश्वत लेने के आरोप में किया गिरफ्तार

  •  
  • Publish Date - July 17, 2024 / 05:28 PM IST,
    Updated On - July 17, 2024 / 05:31 PM IST

RPF Officer Arrested

मुंबई। RPF Officer Arrested:  केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने नवी मुंबई में तैनात रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) के एक उपनिरीक्षक के खिलाफ कार्रावाई की है। बताया गया कि आरपीएफ के जवान ने जब्त किए गए एक ट्रेलर छोड़ने के लिए एक व्यक्ति से 70 हजार रुपए की रिश्वत के तौर पर मांग की थी। जिसकी शिकायत मिलते ही सीबीआई की टीम ने जवान के खिलाफ कार्रवाई कर गिरफ्तार किया है।

Read More: Police-Naxal Encounter : पुलिस और नक्सलियों के बीच 3 घंटे से मुठभेड़ जारी, SI समेत दो जवान गंभीर रूप से हुए घायल 

सीबीआई ने एक विज्ञप्ति में बताया कि आरपीएफ की उरण चौकी में तैनात आरोपी बबलू कुमार को मंगलवार को गिरफ्तार किया गया। एजेंसी ने बताया कि जांच के तहत महाराष्ट्र के ठाणे जिले के कल्याण इलाके में आरोपी के आवासीय परिसर पर भी छापा मारा गया। विज्ञप्ति के मुताबिक, एक व्यक्ति ने अपने जब्त ट्रेलर को छोड़ने के लिए रेलवे अदालत में अर्जी दायर की थी, जिस पर 20 जुलाई को सुनवाई होनी है।

Read More: Minor Girl Pregnant Case: नाबालिग छात्रा के गर्भवती होने का मामला, छात्रावास में जांच करने पहुंची कांग्रेस जांच कमेटी दल

आरोपी उपनिरीक्षक ने व्यक्ति को कथित तौर पर धमकी दी कि अगर उसने रिश्वत नहीं दी तो वह अदालत के आदेश के बाद भी ट्रेलर को नहीं छोड़ेगा. विज्ञप्ति के मुताबिक, व्यक्ति की शिकायत के बाद सीबीआई ने बुधवार को जाल बिछाया और आरोपी को उस समय गिरफ्तार कर लिया जब वह शिकायतकर्ता से 70 हजार रुपये बतौर रिश्वत ले रहा था। इसके बाद आरोपी को अदालत में पेश किया गया, जहां से उसे 19 जुलाई तक पुलिस हिरासत में भेज दिया गया।

Read More: Suvendu Adhikari Statement: शुभेंदु अधिकारी ने दिया बड़ा बयान, कहा- बंद करो अल्पसंख्यक मोर्चा’, जो हमारे साथ देगा, हम उनका साथ देंगे’

RPF Officer Arrested:  केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने नवी मुंबई में तैनात रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) के एक उपनिरीक्षक को, जब्त किया गया एक ट्रेलर छोड़ने के लिए एक व्यक्ति से 70 हजार रुपये की रिश्वत कथित तौर पर लेने के लिए गिरफ्तार किया। एजेंसी ने यह जानकारी दी।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो