International Women’s Day: महिला पुलिसकर्मियों से पंगा अब पड़ेगा महंगा, आपातकालीन स्थिति में कर सकेंगी इस चीज का इस्तेमाल, रेलवे ने दी अनुमति
महिला पुलिसकर्मियों से पंगा अब पड़ेगा महंगा, आपातकालीन स्थिति से इस सकेंगी इस चीज का इस्तेमाल, Railways to provide chilli spray to women RPF personnel
International Women's Day
नई दिल्लीः International Women’s Day भारतीय रेलवे ने रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) की महिला कर्मियों को ‘मिर्च स्प्रे’ के रूप में एक और हथियार मुहैया कराने का फैसला किया है। शुक्रवार को एक सरकारी प्रेस विज्ञप्ति में यह जानकारी दी गई।
International Women’s Day रेल मंत्रालय के अनुसार, यह गैर-घातक किन्तु प्रभावी उपकरण महिला आरपीएफ कर्मियों को चुनौतीपूर्ण स्थितियों से निपटने में मदद करेगा। विज्ञप्ति में कहा गया कि यह कदम उठाया महिलाओं की सुरक्षा और सशक्तिकरण के लिए एक महत्वपूर्ण पहल है। यह कदम यह दिखाता है कि भारतीय रेलवे महिला समानता और सुरक्षा के मामलों में गंभीर है और अपनी सेवाओं में महिलाओं को ज्यादा अधिकार और अवसर देने के लिए प्रतिबद्ध है।
आरपीएफ महानिदेशक का बयान
इस पहल का समर्थन करते हुए रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) के महानिदेशक मनोज यादव ने कहा “ये कदम प्रधानमंत्री के महिला सशक्तिकरण और सार्वजनिक स्थलों को सुरक्षित बनाने के विजन के अनुरूप है। भारतीय रेलवे लगातार महिला यात्रियों के लिए यात्रा अनुभव को सुरक्षित और बेहतर बनाने के प्रयास कर रहा है। मिर्च स्प्रे महिला आरपीएफ कर्मियों को आत्मनिर्भर बनाएगा और ये स्पष्ट संकेत देगा कि महिलाओं की सुरक्षा हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है।”
‘मेरी सहेली’ टीमों की अहम भूमिका
रेलवे में महिला सुरक्षा को प्राथमिकता देने के लिए ‘मेरी सहेली’ जैसी योजनाओं को बढ़ावा दिया जा रहा है। वर्तमान में आरपीएफ में महिलाओं की संख्या बाकी केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों (CAPF) की तुलना में सबसे ज्यादा (9%) है। 250 से ज्यादा ‘मेरी सहेली’ टीमें रोजाना 12,900 से ज्यादा महिला यात्रियों के साथ बातचीत कर उन्हें सुरक्षा और सहायता प्रदान कर रही हैं।

Facebook



