RRB Group D Vacancy 2025: रेलवे में 22,000 पदों पर भर्ती का नोटिस जारी, जानें सभी जानकारी
RRB Group D Vacancy 2025: रेलवे में लेवल-1 के करीब 1.40 लाख पद खाली हैं, लेकिन केवल 22,000 पदों पर भर्ती निकाली गई है। अभ्यर्थियों ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘X’ पर अभियान चलाकर वैकेंसी को 1 लाख तक बढ़ाने की मांग की है।
RRB Group D New Vacancy 2025
- आवेदन प्रक्रिया 21 जनवरी 2026 से 20 फरवरी 2026 तक
- वेबसाइट www.rrbapply.gov.in पर जाकर आवेदन
- रेलवे में लेवल-1 के करीब 1.40 लाख पद खाली
RRB Group D New Vacancy 2025, नई दिल्ली: रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) ने ग्रुप डी के 22,000 पदों पर भर्ती का शॉर्ट नोटिस जारी कर दिया है। आवेदन प्रक्रिया 21 जनवरी 2026 से 20 फरवरी 2026 तक चलेगी। इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट www.rrbapply.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकेंगे।
रेलवे में लेवल-1 के करीब 1.40 लाख पद खाली हैं, लेकिन केवल 22,000 पदों पर भर्ती निकाली गई है। अभ्यर्थियों ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘X’ पर अभियान चलाकर वैकेंसी को 1 लाख तक बढ़ाने की मांग की है।
योग्यता को लेकर असमंजस
RRB Group D Vacancy 2025, शॉर्ट नोटिस में योग्यता स्पष्ट नहीं की गई है। विस्तृत नोटिफिकेशन आने के बाद ही यह तय होगा कि सभी पदों के लिए 10वीं पास उम्मीदवार आवेदन कर पाएंगे या कुछ पदों पर ITI प्रमाणपत्र अनिवार्य होगा।
पदों का विवरण
पूर्व मध्य रेलवे: 993 पद
दक्षिण पूर्व रेलवे: 1,199 पद
इंजीनियरिंग विभाग: 12,500 पद
ट्रैक मेंटेनर ग्रेड-4: 11,000 पद
ट्रैफिक प्वाइंट बी: 5,000 पद
असिस्टेंट (S&T): 1,500 पद
असिस्टेंट (C&W): 1,000 पद
असिस्टेंट ऑपरेशन: 500 पद
असिस्टेंट लोको शीट: 200 पद
असिस्टेंट (TRD): 800 पद
असिस्टेंट (P-Way): 300 पद
असिस्टेंट (ट्रैक मशीन): 600 पद
असिस्टेंट (ब्रिज): 600 पद
आयु सीमा
सामान्य वर्ग: 18 से 33 वर्ष
ओबीसी: 3 वर्ष की छूट
एससी/एसटी: 5 वर्ष की छूट
चयन प्रक्रिया
कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (CBT)
शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET)
डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और मेडिकल
CBT पैटर्न:
समय: 90 मिनट
प्रश्न: 100
जनरल साइंस: 25
गणित: 25
रीजनिंग: 30
जनरल अवेयरनेस/करेंट अफेयर्स: 20
नेगेटिव मार्किंग: प्रत्येक गलत उत्तर पर 1/3 अंक कटेंगे
न्यूनतम पासिंग प्रतिशत:
UR/EWS: 40%
OBC: 30%
SC/ST: 30%
PET मानदंड
पुरुष: 35 किलो वजन के साथ 100 मीटर दूरी 2 मिनट में
1000 मीटर दौड़ 4 मिनट 15 सेकेंड में
महिला: 20 किलो वजन के साथ 100 मीटर दूरी 2 मिनट में
1000 मीटर दौड़ 5 मिनट 40 सेकेंड में
आवेदन नियम
उम्मीदवार केवल एक ही RRB के लिए आवेदन कर सकते हैं।
एक ही ऑनलाइन फॉर्म में कई पदों के लिए आवेदन करने की सुविधा होगी।
चयनित उम्मीदवारों को ₹18,000/- (लेवल-1 पे स्केल) मिलेगा।
आवेदन शुल्क
जनरल/OBC/EWS: ₹500
CBT परीक्षा में शामिल होने पर ₹400 रिफंड किया जाएगा।
रेलवे की इस भर्ती को लेकर अभ्यर्थियों में उत्साह के साथ-साथ वैकेंसी संख्या को लेकर नाराजगी भी देखने को मिल रही है।
यह भी पढ़ें
- ‘अल्लाह ने मदद की नहीं तो…’ ऑपरेशन सिंदूर से कांप रहा था पाकिस्तान… भारत से जंग पर पाक सेना प्रमुख का बड़ा कबूलनामा, देखें
- छत्तीसगढ़ और MP के लिए आज जारी होगा SIR का आधिकारिक आंकड़ा, मोबाइल से चेक करें वोटर लिस्ट में अपना नाम, गलती या नाम छूटा तो ऐसे कराएं सुधार
- आज हनुमान जी की कृपा से इन राशियों के बदल सकती है किस्मत, रुके हुए कार्य होंगे पूरे, मिलेगी खुशखबरी… पढ़ें मंगलवार का राशिफल

Facebook



