RRB Group D Vacancy 2025: रेलवे में 22,000 पदों पर भर्ती का नोटिस जारी, जानें सभी जानकारी

RRB Group D Vacancy 2025: रेलवे में लेवल-1 के करीब 1.40 लाख पद खाली हैं, लेकिन केवल 22,000 पदों पर भर्ती निकाली गई है। अभ्यर्थियों ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘X’ पर अभियान चलाकर वैकेंसी को 1 लाख तक बढ़ाने की मांग की है।

RRB Group D Vacancy 2025: रेलवे में 22,000 पदों पर भर्ती का नोटिस जारी, जानें सभी जानकारी

RRB Group D New Vacancy 2025

Modified Date: December 23, 2025 / 03:45 pm IST
Published Date: December 23, 2025 3:42 pm IST
HIGHLIGHTS
  • आवेदन प्रक्रिया 21 जनवरी 2026 से 20 फरवरी 2026 तक
  • वेबसाइट www.rrbapply.gov.in पर जाकर आवेदन
  • रेलवे में लेवल-1 के करीब 1.40 लाख पद खाली

RRB Group D New Vacancy 2025, नई दिल्ली: रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) ने ग्रुप डी के 22,000 पदों पर भर्ती का शॉर्ट नोटिस जारी कर दिया है। आवेदन प्रक्रिया 21 जनवरी 2026 से 20 फरवरी 2026 तक चलेगी। इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट www.rrbapply.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकेंगे।

रेलवे में लेवल-1 के करीब 1.40 लाख पद खाली हैं, लेकिन केवल 22,000 पदों पर भर्ती निकाली गई है। अभ्यर्थियों ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘X’ पर अभियान चलाकर वैकेंसी को 1 लाख तक बढ़ाने की मांग की है।

योग्यता को लेकर असमंजस

RRB Group D Vacancy 2025, शॉर्ट नोटिस में योग्यता स्पष्ट नहीं की गई है। विस्तृत नोटिफिकेशन आने के बाद ही यह तय होगा कि सभी पदों के लिए 10वीं पास उम्मीदवार आवेदन कर पाएंगे या कुछ पदों पर ITI प्रमाणपत्र अनिवार्य होगा।

 ⁠

पदों का विवरण

पूर्व मध्य रेलवे: 993 पद

दक्षिण पूर्व रेलवे: 1,199 पद

इंजीनियरिंग विभाग: 12,500 पद

ट्रैक मेंटेनर ग्रेड-4: 11,000 पद

ट्रैफिक प्वाइंट बी: 5,000 पद

असिस्टेंट (S&T): 1,500 पद

असिस्टेंट (C&W): 1,000 पद

असिस्टेंट ऑपरेशन: 500 पद

असिस्टेंट लोको शीट: 200 पद

असिस्टेंट (TRD): 800 पद

असिस्टेंट (P-Way): 300 पद

असिस्टेंट (ट्रैक मशीन): 600 पद

असिस्टेंट (ब्रिज): 600 पद

आयु सीमा

सामान्य वर्ग: 18 से 33 वर्ष

ओबीसी: 3 वर्ष की छूट

एससी/एसटी: 5 वर्ष की छूट

चयन प्रक्रिया

कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (CBT)

शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET)

डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और मेडिकल

CBT पैटर्न:

समय: 90 मिनट

प्रश्न: 100

जनरल साइंस: 25

गणित: 25

रीजनिंग: 30

जनरल अवेयरनेस/करेंट अफेयर्स: 20

नेगेटिव मार्किंग: प्रत्येक गलत उत्तर पर 1/3 अंक कटेंगे

न्यूनतम पासिंग प्रतिशत:

UR/EWS: 40%

OBC: 30%

SC/ST: 30%

PET मानदंड

पुरुष: 35 किलो वजन के साथ 100 मीटर दूरी 2 मिनट में

1000 मीटर दौड़ 4 मिनट 15 सेकेंड में

महिला: 20 किलो वजन के साथ 100 मीटर दूरी 2 मिनट में

1000 मीटर दौड़ 5 मिनट 40 सेकेंड में

आवेदन नियम

उम्मीदवार केवल एक ही RRB के लिए आवेदन कर सकते हैं।

एक ही ऑनलाइन फॉर्म में कई पदों के लिए आवेदन करने की सुविधा होगी।

चयनित उम्मीदवारों को ₹18,000/- (लेवल-1 पे स्केल) मिलेगा।

आवेदन शुल्क

जनरल/OBC/EWS: ₹500

CBT परीक्षा में शामिल होने पर ₹400 रिफंड किया जाएगा।

रेलवे की इस भर्ती को लेकर अभ्यर्थियों में उत्साह के साथ-साथ वैकेंसी संख्या को लेकर नाराजगी भी देखने को मिल रही है।

यह भी पढ़ें


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com