जयपुर, 25 जुलाई (भाषा) राजस्थान सरकार ने इस वित्त वर्ष में गौशालाओं को अनुदान के लिए 653.65 करोड़ रुपये की प्रशासनिक स्वीकृति जारी की है। गोपालन मंत्री जोराराम कुमावत ने बृहस्पतिवार को विधानसभा में यह जानकारी दी।
उन्होंने कहा कि वित्त वर्ष 2024-25 में 22 जुलाई तक राज्य में 2,843 गौशालाओं को अनुदान के लिए 653.65 करोड़ रुपये की प्रशासनिक स्वीकृति जारी की गयी है।
कुमावत ने कहा कि एक हजार 987 गौशालाओं को 238.7 करोड़ रुपये की वित्तीय स्वीकृति जारी की जा चुकी है जबकि 210 गौशालाओं को 27.38 करोड़ रुपये का भुगतान भी किया जा चुका है।
मंत्री प्रश्नकाल के दौरान सदस्य द्वारा इस सम्बन्ध में पूछे गए पूरक प्रश्नों का जवाब दे रहे थे।
उन्होंने सदन को बताया कि बारिश के समय पर्याप्त मात्रा में घास उपलब्ध होने के कारण गौशालाओं को वर्ष में नौ माह का अनुदान दिया जाता है।
मंत्री ने बताया कि यह अनुदान अप्रैल से जुलाई और नवम्बर से मार्च के बीच दो चरणों में दिया जाता है।
कुमावत के अनुसार, वर्तमान में बड़े गोवंश के लिए 40 रुपये तथा छोटे गोवंश के वास्ते 20 रुपये प्रति गोवंश प्रतिदिन की दर से सहायता राशि 270 दिन के लिए देने का प्रावधान है।
उन्होंने बताया कि साथ ही गौशालाओं में दृष्टिबाधित एवं अपाहिज गौवंश तथा नंदीशालाओं में संधारित नर गौवंश को उक्त समान दर पर 12 माह की सहायता दिये जाने का प्रावधान है।
भाषा पृथ्वी कुंज नोमान
नोमान