वित्त वर्ष 2025-26 के रक्षा बजट के लिए 6.81 लाख करोड़ रु आवंटित

वित्त वर्ष 2025-26 के रक्षा बजट के लिए 6.81 लाख करोड़ रु आवंटित

  •  
  • Publish Date - February 1, 2025 / 02:06 PM IST,
    Updated On - February 1, 2025 / 02:06 PM IST

नयी दिल्ली, एक फरवरी (भाषा) सरकार ने शनिवार को 2025-26 के रक्षा बजट के लिए 6,81,210 करोड़ रुपये आवंटित किए जो पिछले साल के परिव्यय 6,21,940 करोड़ रुपये से अधिक है।

कुल पूंजी परिव्यय 1,92,387 करोड़ रुपये आंका गया है।

राजस्व व्यय 4,88,822 करोड़ रुपये रखा गया है, जिसमें पेंशन के लिए 1,60,795 करोड़ रुपये शामिल हैं।

पूंजीगत व्यय के तहत विमान और वैमानिकी इंजनों के लिए 48,614 करोड़ रुपये अलग रखे गए हैं जबकि नौसेना बेड़े के लिए 24,390 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं।

अन्य उपकरणों के लिए 63,099 करोड़ रुपये की राशि अलग रखी गई है।

सरकार ने 2024-25 में रक्षा बजट के लिए 6,21,940 करोड़ रुपये आवंटित किए थे। पूंजी परिव्यय 1,72,000 करोड़ रुपये आंका गया था।

भाषा नेत्रपाल नरेश

नरेश