आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत पांच दिवसीय यात्रा पर ओडिशा पहुंचे

आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत पांच दिवसीय यात्रा पर ओडिशा पहुंचे

आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत पांच दिवसीय यात्रा पर ओडिशा पहुंचे
Modified Date: May 12, 2025 / 08:59 pm IST
Published Date: May 12, 2025 8:59 pm IST

(फाइल फोटो के साथ)

भुवनेश्वर, 12 मई (भाषा) राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के सरसंघचालक मोहन भागवत पांच दिवसीय ओडिशा यात्रा के तहत सोमवार शाम भुवनेश्वर पहुंचे।

इस यात्रा के दौरान भागवत संगठनात्मक बैठकों और प्रशिक्षण सत्रों की अध्यक्षता करेंगे।

 ⁠

कड़ी सुरक्षा के बीच वह यहां बीजू पटनायक अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंचे तथा आरएसएस के वरिष्ठ नेताओं और स्वयंसेवकों ने उनका स्वागत किया।

वैसे तो भागवत का यात्रा कार्यक्रम सार्वजनिक नहीं किया गया है, लेकिन आरएसएस नेताओं ने कहा कि वह एक प्रशिक्षण सत्र में भाग लेंगे और बंद कमरे में बैठकों की अध्यक्षता करेंगे।

आरएसएस के एक नेता ने कहा, ‘‘वह कटक के गतिरौटपटना में संघ शिक्षा वर्ग में उपस्थित रहेंगे और परिसर के बाहर किसी भी कार्यक्रम में शामिल नहीं होंगे।’’

उन्होंने कहा कि भागवत 16 मई को राज्य से प्रस्थान करेंगे।

आरएसएस नेता ने बताया कि शिविर में रहने के दौरान तीन अलग-अलग मौकों पर उनके द्वारा स्वयंसेवकों को संबोधित किये जाने की संभावना है।

उन्होंने बताया कि भागवत राज्य में आरएसएस की चल रही गतिविधियों की समीक्षा भी करेंगे और यहां संघ के शताब्दी समारोह के लिए रोडमैप तैयार करने में मदद करेंगे।

भाषा

राजकुमार दिलीप

दिलीप


लेखक के बारे में