आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने तिरुपति मंदिर में पूजा-अर्चना की

आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने तिरुपति मंदिर में पूजा-अर्चना की

  •  
  • Publish Date - December 26, 2025 / 10:45 AM IST,
    Updated On - December 26, 2025 / 10:45 AM IST

तिरुपति, 26 दिसंबर (भाषा) राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) प्रमुख मोहन भागवत ने शुक्रवार को तिरुपति में भगवान वेंकटेश्वर स्वामी की पूजा अर्चना की।

तिरुमला तिरुपति देवस्थानम (टीटीडी) के अधिकारियों ने भागवत का स्वागत किया और बाद में उन्हें दर्शनों के लिए ले गए।

टीटीडी के एक अधिकारी ने कहा, ‘‘टीटीडी अधिकारियों ने मोहन भागवत का स्वागत किया और फिर उन्हें दर्शन के लिए ले जाया गया।’’

दर्शन के बाद पुजारियों ने रंगनायक मंडपम में आरएसएस प्रमुख को रेशमी वस्त्र भेंट किया और भगवान का प्रसाद दिया।

टीटीडी तिरुपति स्थित श्री वेंकटेश्वर मंदिर का आधिकारिक संरक्षक निकाय है, जिसे दुनिया का सबसे अधिक संपत्ति वाला हिंदू मंदिर माना जाता है।

भाषा सुरभि शोभना

शोभना