Reported By: Devendra Kumar Raidas
,Student Viral Video/ Image Source : IBC24
मंडला: मध्यप्रदेश के मंडला जिले से शिक्षा व्यवस्था को शर्मसार करने वाला एक मामला सामने आया है। यहाँ बिछिया विकासखंड स्थित एक पीएम श्री स्कूल का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में छात्राएं क्लासरूम के भीतर पढ़ाई छोड़कर फिल्मी गानों पर शादी का नाटक और रील बनाती नजर आ रही हैं।
Student Viral Video वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि छात्राओं ने कक्षा-कक्ष को ही शादी का मंडप बना दिया। गजब की बात यह है कि इस शादी के नाटक में स्कूल की सामग्रियों का ही उपयोग किया गया। स्कूली छात्राओं ने किताबों की जगह हाथों में आईडी कार्ड लेकर उसे वरमाला की तरह इस्तेमाल किया। शादी की रस्मों को निभाने के लिए स्कूल के झाड़ू और क्लासरूम के फर्नीचर का सहारा लिया गया।
Student Viral Video छात्राएं क्लासरूम की मेजों (बेंचों) पर खड़ी होकर बॉलीवुड गानों जैसे “बहारों फूल बरसाओ”, “मेरे हाथ में तेरा हाथ हो” और “मुबारक हो तुमको यह शादी तुम्हारी” पर रील बनाती और डांस करती दिखीं। इस वीडियो के सामने आने के बाद शिक्षा विभाग और स्कूल प्रबंधन पर गंभीर सवाल खड़े हो रहे हैं। शिक्षा के मंदिर में, जहां बच्चों के भविष्य को संवारा जाना चाहिए, वहां इस तरह के फिल्मी ड्रामे और रील बनाने की अनुमति कैसे मिली? जिस समय यह रील बनाई जा रही थी, उस वक्त शिक्षक कहाँ थे?
क्या पीएम श्री जैसे प्रतिष्ठित स्कूल में मोबाइल का उपयोग और इस तरह की गतिविधियों पर कोई रोक नहीं है? क्या स्कूल के संसाधनों का इस तरह मजाक बनाना अनुशासनहीनता की श्रेणी में नहीं आता? हालांकि वायरल हो रहे इस वीडियो की सत्यता की पुष्टि IBC 24 नहीं करता है, लेकिन सोशल मीडिया पर यह चर्चा का विषय बना हुआ है।
इन्हे भी पढ़े :