संघ प्रमुख मोहन भागवत झुंझुनूं में 7 से 9 जुलाई के बीच आयोजित “प्रांत प्रचारक बैठक” में शामिल होंगे

संघ प्रमुख मोहन भागवत झुंझुनूं में 7 से 9 जुलाई के बीच आयोजित “प्रांत प्रचारक बैठक” में शामिल होंगे

  •  
  • Publish Date - June 22, 2022 / 09:40 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:49 PM IST

जयपुर, 22 जून (भाषा) राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (आरएसएस) के प्रमुख सरसंघचालक डॉ. मोहन भागवत झुंझुनूं में सात से नौ जुलाई के बीच आयोजित हो रहे तीन दिवसीय अखिल भारतीय स्तर की “प्रांत प्रचारक बैठक” में शामिल होंगे।

आरएसएस के अखिल भारतीय प्रचार प्रमुख सुनील आंबेकर ने बताया कि बैठक में संघ के सरसंघचालक डॉ. मोहन भागवत, सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबाले सहित सभी सहसरकार्यवाह डॉ. कृष्णगोपाल, डॉ. मनमोहन वैद्य, सी.आर. मुकूंद, अरुण कुमार व रामदत्त शामिल होंगे।

उन्होंने बताया कि बैठक संगठन संबंधित विषयों पर केंद्रित रहती है।

उन्होंने बताया कि बैठक में संघ के प्रशिक्षण वर्ग- “संघ शिक्षा वर्ग“ के वृत्त एवं समीक्षा, आगामी वर्ष की कार्ययोजना, प्रवास योजनाओं आदि विषयों पर चर्चा होगी। साथ ही संघ के शताब्दी वर्ष कार्य विस्तार योजना पर भी विचार विमर्श होगा।

भाषा कुंज धीरज

धीरज