आरएसएस ने अपने वरिष्ठ पदाधिकारी के खिलाफ आरोपों की आलोचना की

आरएसएस ने अपने वरिष्ठ पदाधिकारी के खिलाफ आरोपों की आलोचना की

  •  
  • Publish Date - July 1, 2021 / 08:56 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:35 PM IST

जयपुर, एक जुलाई (भाषा) राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) ने जयपुर ग्रेटर नगर निगम में कमीशनखोरी से जुड़े एक कथित वीडियो को लेकर अपने एक वरिष्ठ पदाधिकारी, क्षेत्र प्रचारक निंबाराम के खिलाफ लगाए गए आरोपों की निंदा करते हुए बृहस्पतिवार को इन्हें वैचारिक द्वेष से प्रेरित बताया। इसके साथ ही कहा कि उसके उक्त पदाधिकारी मामले में जांच में सहयोग को तैयार हैं

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के क्षेत्र कार्यवाह हनुमान सिंह राठौड़ ने इस बारे में एक बयान जारी किया। इसमें कहा गया है कि किसी व्यक्ति के साथ निंबाराम की सामान्य शिष्टाचार भेंट को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ में उनकी भूमिका से जोड़ना निंदनीय है।

बयान के अनुसार,’ उन्हें जोड़कर राजनीनतक कारणों से उसके अन्य अर्थ लगाए जा रहे हैं, ये तथ्यों से विपरीत हैं और सिर्फ सनसनी फैलाने के लिए जारी किए गए हैं। निंबाराम हर तरह की जांच में सहयोग को तैयार हैं।’

इसमें कहा गया है,’ निहित्त स्वार्थी तत्वों ने तथ्यों को तोड़ मरोड़कर प्रस्तुत करने का प्रयत्न किया है, जबकि इस मामले में किसी प्रकार की राशि का कोई आदान प्रदान नहीं हुआ है। इसलिए इसे भ्रष्टाचार से जोड़कर अनर्गल आरोप लगाना समाज में प्रतिष्ठित व्यक्ति क चरित्र हनन के समान है। वैचारिक द्वेष व दुर्भावना से लगाए जा रहे इन झूठे आरोपों व लांछनों का हम खंडन करते हैं और कानून सम्मत कार्रवाई करने के सभी प्रकार के विकल्प हमारे सामने खुले हुए हैं।’

उल्लेखनीय है कि भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने एक निजी कंपनी के प्रतिनिधियों के साथ कमीशन को लेकर बातचीत के एक कथित वीडियो प्रकरण में जयपुर ग्रेटर नगर निगम की निलंबित महापौर सौम्या गुर्जर के पति सहित दो जनों को मंगलवार को गिरफ्तार था। ब्यूरो ने इस मामले में जिन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है उनमें निम्बाराम का नाम भी है।

भाषा पृथ्वी मनीषा शाहिद

शाहिद