Aurangzeb Grave Controversy: BJP की तरह RSS नहीं चाहती औरंगजेब का कब्र हटाना!.. भैयाजी जोशी बोले, “जिन लोगों को उनमें आस्था है वे वहां जाएं”
इसके अलावा, नागपुर नगर निगम के अतिक्रमण विरोधी दस्ते ने हिंसा के आरोपियों यूसुफ़ शेख और फ़हीम ख़ान के घरों पर अवैध निर्माण को ध्वस्त कर दिया।
RSS on Aurangzeb Grave Controversy || Image- ibc24 News File
- सुरेश भैयाजी जोशी ने औरंगजेब की कब्र पर टिप्पणी की।
- नागपुर हिंसा के बाद 114 लोग हिरासत में लिए गए।
RSS on Aurangzeb Grave Controversy : नागपुर: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के वरिष्ठ नेता सुरेश भैयाजी जोशी ने महाराष्ट्र में औरंगजेब की कब्र को लेकर चल रहे विवाद पर टिप्पणी करते हुए कहा कि जो लोग मुगल शासक में आस्था रखते हैं, वे उनकी कब्र पर जा सकते हैं। उन्होंने कहा, “हमारी परंपरा में, लोग मृत्यु के बाद किसी व्यक्ति की ज्यादा चिंता नहीं करते हैं।”
महाराष्ट्र में छत्रपति संभाजीनगर स्थित औरंगजेब की कब्र को लेकर राजनीतिक विवाद तेज हो गया है। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और शिवसेना के विधायकों ने 18 मार्च को महाराष्ट्र विधानसभा के बाहर विरोध प्रदर्शन किया और कब्र को हटाने की मांग उठाई।
RSS on Aurangzeb Grave Controversy : इस विवाद के कारण 17 मार्च को नागपुर में हिंसा भड़क गई। रिपोर्टों के अनुसार, महल क्षेत्र में दो समूहों के बीच झड़प के बाद अज्ञात लोगों ने दुकानों में तोड़फोड़ की, वाहनों में आग लगा दी और हंसपुरी क्षेत्र में पथराव किया, जिससे शहर में तनाव बढ़ गया।
हिंसा के दौरान अफवाह फैली कि एक पवित्र चादर जलाई गई है, जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अब तक 114 से अधिक लोगों को हिरासत में लिया और 13 मामले दर्ज किए हैं। नागपुर के पुलिस कमिश्नर रविंदर सिंघल ने एएनआई को बताया, “घटना में शामिल लोगों के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है। कुछ आरोपी बाहरी हैं, जबकि कुछ नागपुर के ही रहने वाले हैं।”
RSS on Aurangzeb Grave Controversy : इसके अलावा, नागपुर नगर निगम के अतिक्रमण विरोधी दस्ते ने हिंसा के आरोपियों यूसुफ़ शेख और फ़हीम ख़ान के घरों पर अवैध निर्माण को ध्वस्त कर दिया। यह कार्रवाई 17 मार्च को हुई झड़पों के बाद की गई, जिसमें पुलिस पर पथराव किया गया और एक समुदाय की पवित्र पुस्तक जलाने की अफवाह फैली थी। महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने 22 मार्च को कहा कि हिंसा के सिलसिले में अब तक 92 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। (ANI)
#WATCH | Nagpur, Maharashtra: On Aurangzeb tomb issue, RSS leader Suresh Bhaiyyaji Joshi says, “…Those who have faith in him go there (to his tomb). I don’t know who has faith in him or not. In our tradition, we don’t worry much about the person after death.” pic.twitter.com/MzMEYloRVQ
— ANI (@ANI) March 31, 2025

Facebook



