समाज परिवर्तन के लिए निरंतर कार्य कर रहा है संघ: मोहन भागवत
समाज परिवर्तन के लिए निरंतर कार्य कर रहा है संघ: मोहन भागवत
जींद (हरियाणा), 13 जनवरी (भाषा) राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के प्रमुख मोहन भागवत ने शनिवार को कहा कि संघ समाज परिवर्तन के लिए लगातार कार्य कर रहा है।
भागवत हरियाणा के जींद जिले में अपने तीन दिवसीय प्रवास के दूसरे दिन भिवानी मार्ग पर स्थित गोपाल स्कूल में आयोजित पूर्व सैनिक स्वयंसेवकों की एक बैठक को संबोधित कर रहे थे।
उन्होंने पूर्व सैनिकों को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘आप तो सेना में रहे हैं, ऐसे में आपके अंदर अनुशासन और देशभक्ति का भाव पहले ही भरा हुआ है और संघ भी समाज में अनुशासन व देशभक्ति के भाव को बढ़ाना चाहता है। अनुशासन व देशभक्ति से देश का युवा वर्ग अनुशासित होकर अपने देश को आगे बढ़ाने की दिशा में कार्य करेगा। इसलिए आप संघ को और गहराई से समझ कर हरियाणा में संघ के कार्य को बढ़ाने में अपना योगदान दें।’’
उन्होंने कहा, ‘‘संघ समाज परिवर्तन के लिए निरंतर कार्य कर रहा है। संघ समाज में लोगों तक ‘पंच परिवर्तन’ अर्थात पांच विषयों को लेकर प्रबोधन करेगा। स्व का बोध अर्थात स्वदेशी, नागरिक कर्तव्य, पर्यावरण, सामाजिक समरसता, कुटुम्ब प्रबोधन, ये पंच परिवर्तन लोगों तक पहुंचाने के लिए प्रयासरत है। इन पंच परिवर्तन से ही समाज में बड़ा परिवर्तन लाया जा सकता है।’’
भाषा सं खारी दिलीप
दिलीप

Facebook



