इन देशों से आने वाले हो जाए सावधान! भारत में आते ही करवाना होगा RT-PCR टेस्ट, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने दी जानकारी

RT-PCR test mandatory in India for foreigners: केंद्र सरकार ने 1 जनवरी 2023 से RT-PCR टेस्ट अनिवार्य कर दिया गया है।

  •  
  • Publish Date - December 29, 2022 / 03:49 PM IST,
    Updated On - December 29, 2022 / 03:51 PM IST

RT-PCR test mandatory in India for foreigners : नई दिल्ली। देश में कोरोना संक्रमण लगातार अपने पैर पसारता जा रहा है। जिसकों देखते हुए सरकार ने एक अहम निर्णय लिया है। चीन, जापान, दक्षिण कोरिया सहित अन्य देशों में तेजी से बढ़ते कोरोना मामलों को देखते हुए केंद्र सरकार ने बड़ कदम उठाया है। केंद्र सरकार ने 1 जनवरी 2023 से चीन, हांगकांग, जापान, दक्षिण कोरिया, सिंगापुर और थाईलैंड से आने वाले यात्रियों के लिए RT-PCR टेस्ट अनिवार्य कर दिया गया है।

read more : UGC-NET की परीक्षा की तारीखों का ऐलान, ‘असिस्टेंट प्रोफेसर’ भर्ती की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए Good News

RT-PCR test mandatory in India for foreigners : इस आदेश के बाद से इन देशों से आने वाले यात्रियों को अब उन्हें यात्रा से पहले अपनी रिपोर्ट एयर सुविधा पोर्टल पर अपलोड करनी होगी। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने यह जानकारी दी।

read more : असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों पर निकली बंपर vacancy, बिना परीक्षा होगी सीधी भर्ती ,उम्मीदवार जल्द करें आवेदन, 09 जनवरी है आखिरी तारीख 

RT-PCR test mandatory in India for foreigners : केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने ट्वीट किया, ‘1 जनवरी 2023 से चीन, हांगकांग, जापान, दक्षिण कोरिया, सिंगापुर और थाईलैंड से आने वाले यात्रियों के लिए RT-PCR टेस्ट अनिवार्य कर दिया गया है। उन्हें यात्रा से पहले अपनी रिपोर्ट एयर सुविधा पोर्टल पर अपलोड करनी होगी।’

 

और भी लेटेस्ट और बड़ी खबरों के लिए यहां पर क्लिक करें