JNU में फिर मचा बवाल, ABVP और LEFT छात्रों के बीच हुई झड़प, कैंपस में भारी पुलिस बल तैनात
Ruckus again in JNU : अक्सर विवादों को लेकर चर्चा में रहने वाली जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी एक बार फिर चर्चा में आ गई है। जवाहरलाल नेहरू
Hinduism-Buddhism and Jainism Study in JNU
नई दिल्ली : Ruckus again in JNU : अक्सर विवादों को लेकर चर्चा में रहने वाली जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी एक बार फिर चर्चा में आ गई है। जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय के कैंपस में एक बार फिर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) और लेफ्ट छात्रों के बीच झड़प की खबरें आ रही हैं। जेएनयू (JNU) में हुए बवाल को लेकर विद्यार्थी परिषद और लेफ्ट के छात्र एक दूसरे पर आरोप लगा रहे हैं। विद्यार्थी परिषद के छात्रों का कहना है कि आज छत्रपति शिवाजी महाराज के जयंती पर एवीबीपी (ABVP) द्वारा श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया था। इस दौरान जेएनयू कैंपस टेफ्लास में वामपंथियों ने छत्रपति शिवाजी जी की प्रतिमा का अपमान किया।
ABVP ने बयान जारी कर कही ये बात
Ruckus again in JNU : एबीवीपी (ABVP) ने बयान जारी करते हुए कहा कि आज जेएनयू (JNU) में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने छत्रपति शिवाजी महाराज के जयंती पर उनकी प्रतिमा को जेएनयू के टेफ्लास में लगाया था। वामपंथी दलों को ये बात रास नहीं आई कि कैसे कोई भी फोटो जो उनकी विचारधारा का नहीं है वो टेफलाज में लग सकता है इसलिए उन्होंने उनकी तस्वीर का जेएनयू में अपमान किया।
स्टूडेंट यूनियन ने कहा – एबीवीपी ने किया छात्रों पर हमला
Ruckus again in JNU : जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय की स्टूडेंट यूनियन ने कहानी कुछ और ही बताई। जेएनयूएसयू (JNUSU) ने कहा कि टेफ्लास में एबीवीपी ने एक बार फिर छात्रों पर हमला किया है। यह दर्शन सोलंकी के पिता के आह्वान पर कैंडल लाइट मार्च के तुरंत बाद किया गया था। जेएनयूएसयू ने कहा कि जातिगत भेदभाव के खिलाफ आंदोलन को पटरी से उतारने के लिए एबीवीपी एक बार फिर ऐसा किया।
यह भी पढ़ें : निर्माणाधीन मकान का लेंटर ढहा, 2 की मौत, 10 से ज्यादा लोग घायल
यूनिवर्सिटी में पुलिस बल तैनात
Ruckus again in JNU : विद्यार्थी परिषद ने बताया कि फिलहाल प्रशासन द्वारा जेएनयू की लाइट काट दी गई है। जेएनयू कैंपस में बवाल के बाद दिल्ली पुलिस कैंपस में भारी संख्या में पहुंचीं थी। फिलहाल दोनों संगठनों के छात्रों को शांत करा दिया गया है।

Facebook



