Lok Sabha Chunav 2024: एक्टर मिथुन चक्रवर्ती के रोड-शो में बवाल, लोगों ने जुलूस पर फेंकीं पत्थर और कांच की बोतलें, TMC पर लगाए ये आरोप | Mithun Chakraborty road show

Lok Sabha Chunav 2024: एक्टर मिथुन चक्रवर्ती के रोड-शो में बवाल, लोगों ने जुलूस पर फेंकीं पत्थर और कांच की बोतलें, TMC पर लगाए ये आरोप

Lok Sabha Chunav 2024: एक्टर मिथुन चक्रवर्ती के रोड-शो में बवाल, लोगों ने जुलूस पर फेंकीं पत्थर और कांच की बोतलें, TMC पर लगाए ये आरोप

Edited By :   Modified Date:  May 21, 2024 / 10:22 PM IST, Published Date : May 21, 2024/10:22 pm IST

नई दिल्ली: Mithun Chakraborty road show लोकसभा चुनाव के लिए पांचवें चरण का मतदान भी खत्म हो चुका है। जिसके बाद अब 25 मई को छठे और 1 जून को अंतिम चरण का मतदान है। जिसके बाद 4 जून को इसका परिणाम आएगा। अब बचे दो चरणों के मतदान के लिए सभी राजनीतिक पार्टियों ने अपनी पूरी ताकत झोक दी है। देश के हर राज्य में बीजेपी के दिग्गज नेता चुनावी रैलियां कर रहे हैं। इसी बीच मंगलवार को पश्चिम बंगाल के मिदनापुर शहर में बॉलीवुड एक्टर और बीजेपी नेता मिथुन चक्रवर्ती भी पार्टी के लिए चुनाव प्रचार करने उतरे।

Read More: Actress Hema Caught in Rave Party: हाईप्रोफाइल रेव पार्टी में पकड़ी गई मशहूर एक्ट्रेस हेमा? कई एक्टर्स और मॉडल भी थे शामिल, भारी मात्रा में ड्रग्स बरामद 

Mithun Chakraborty road show बीजेपी ने मिथुन चक्रव​र्ती ने मिदनापुर शहर में रोड शो किया। इस दौरान उनके रोड शो में जमकर हंगामा हो गया। जानकारी के अनुसार, उनके रोड शो के बीच कुछ लोगों ने पथराव किया। जिसके बाद झड़प हुई। आरोप है कि तृणमूल कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर जुलूस पर कांच की बोतलें और पत्थर भी फेंके हैं। हालांकि, राज्य में सत्तारूढ़ पार्टी ने इस आरोप से इनकार किया है। घटना में चक्रवर्ती और पॉल दोनों सुरक्षित हैं।

Read More: निकाय चुनाव से पहले कई बड़े कांग्रेस नेता भाजपा में होंगे शामिल! डिप्टी सीएम अरुण साव के बयान से खलबली 

हंगामे के लिए तृणमूल कांग्रेस को बताया जिम्मेदार

वहीं हंगामे को लेकर बीजेपी उम्मीदवार अग्निमित्र पॉल ने सूबे की तृणमूल कांग्रेस को जिम्मेदार ठहराया है। उन्होंने टीएमसी के कार्यकर्ताओं पर बीजेपी के जुलूस पर कांच की बोतलें और पत्थर फेंकने का आरोप लगाया। पॉल ने तृणमूल कांग्रेस की एक नुक्कड़ सभा में भाग लेने वालों पर रोड शो में हिंसा भड़काने का आरोप लगाया।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो