रस्किन बॉन्ड पैरों की समस्या के कारण अस्पताल में भर्ती
रस्किन बॉन्ड पैरों की समस्या के कारण अस्पताल में भर्ती
देहरादून, 14 दिसंबर (भाषा) अंग्रेजी के प्रख्यात लेखक रस्किन बॉन्ड को पैरों की समस्या के कारण देहरादून के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बॉन्ड के एक करीबी मित्र ने रविवार को यहां जानकारी दी।
अस्पताल जाकर बॉन्ड का हाल-चाल लेने के बाद देहरादून स्थित जाने-माने प्रकाशक उपेंद्र अरोड़ा ने बताया कि बुजुर्ग लेखक ठीक तरह से नहीं चल पा रहे थे जिसके बाद शनिवार को उन्हें यहां के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया।
पद्म भूषण से सम्मानित 91 वर्षीय बॉन्ड मसूरी के लंढौर क्षेत्र में रहते हैं।
अरोड़ा ने कहा कि बॉन्ड का चिकित्सकीय निगरानी में फिजियोथेरेपी से उपचार किया जा रहा है और दो-तीन दिन में उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिल जाएगी।
उन्होंने कहा, ‘ऐसा कुछ गंभीर नहीं है।’
बॉन्ड ने 500 से अधिक लघु कथाएं, निबंध और उपन्यास लिखे हैं जिनमें से 69 किताबें उन्होंने बच्चों के लिए लिखी हैं।
वर्ष 1992 में ‘अवर ट्रीज स्टिल ग्रो इन देहरा’ के लिए उन्हें साहित्य अकादमी पुरस्कार दिया गया था ।
भाषा दीप्ति नोमान
नोमान

Facebook



