पणजी, 28 फरवरी (भाषा) उत्तरी गोवा में मंड्रेम तट से थोड़ी दूरी पर तीन महिलाओं समेत चार रूसी नागरिकों को समुद्र में डूबने से बचा लिया गया। राज्य सरकार की ओर से नियुक्त एक जीवन रक्षक एजेंसी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
तटवर्ती राज्य में जीवन रक्षक एजेंसी ‘दृष्टि मरीन’ के एक प्रवक्ता ने कहा कि विदेशी पर्यटकों को बृहस्पतिवार दोपहर में बचाया गया।
उन्होंने बताया कि क्षेत्र में अचानक और अप्रत्याशित रूप से ऊंची लहरें उठने के बाद तीन महिलाएं और एक पुरुष पर्यटक संकट में फंस गए।
प्रवक्ता ने बताया, ‘‘तैराकी के लिहाज से परिस्थितियों के असुरक्षित होने पर जीवन रक्षकों को पानी में उतरना पड़ा।’’
उन्होंने बताया कि जीवन रक्षक एक बचाव बोर्ड के साथ पानी में उतरे और उन्हें सुरक्षित बाहर निकाला।
भाषा संतोष नरेश
नरेश