शबरिमला के प्रधान पुजारी को स्वर्ण गबन के दूसरे मामले में गिरफ्तार किया गया
शबरिमला के प्रधान पुजारी को स्वर्ण गबन के दूसरे मामले में गिरफ्तार किया गया
तिरुवनंतपुरम, 15 जनवरी (भाषा)केरल के शबरिमला स्थित भगवान अयप्पा के मंदिर से सोना चोरी के दूसरे मामले में प्रधान पुजारी कंदाररु राजीवरु को बृहस्पतिवार को गिरफ्तार किया गया। पुलिस अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
राजीवरु मंदिर के गर्भगृह (श्रीकोविल)के कपाट की चौखट पर लगे स्वर्ण की चोरी के मामले में फिलहाल तिरुवनंतपुरम के विशेष उप-कारागार में कैद हैं।
अधिकारियों ने बताया कि कोल्लम सतर्कता न्यायालय से अनुमति प्राप्त करने के बाद मामले की जांच कर रही विशेष जांच टीम (एसआईटी) उप कारागार पहुंची और मंदिर के कपाट पर मौजूद स्वर्ण मंडि़त द्वारपालकों की प्रतिमा से सोना चोरी करने से संबंधित एक अन्य मामले में राजीवरु की गिरफ्तारी दर्ज की।
अधिकारियों ने बताया कि एसआईटी जल्द ही राजीवरु की हिरासत मांगने के लिए अदालत में एक आवेदन दाखिल करेगी।
अदालत के समक्ष हिरासत के लिए दाखिल अर्जी में एसआईटी ने कहा कि भगवान अयप्पा मंदिर के प्रधान पुजारी को इस बात की जानकारी थी कि गर्भगृह के कपाट पर सोने से मढ़े तांबे की पट्टियां कथित तौर पर धार्मिक नियमों का उल्लंघन करते हुए मुख्य आरोपी उन्नीकृष्णन पोट्टी को सौंप दी गई है, इसके बावजूद उन्होंने कोई कार्रवाई नहीं की।
इस बीच, सतर्कता न्यायालय के न्यायाधीश सी एस मोहित ने त्रावणकोर देवस्वओम बोर्ड (टीडीबी) के पूर्व सदस्य के पी शंकर दास की हिरासत प्रक्रिया पूरी करने के लिए व्यक्तिगत रूप से यहां के निजी अस्पताल गए। इस दौरान उनके साथ सतर्कता विभाग के विशेष अभियोजक और एसआईटी अधिकारी उपस्थित थे।
एसआईटी सूत्रों ने बताया कि दास की स्वास्थ्य स्थिति को देखते हुए उन्हें निजी अस्पताल में ही रखा जाएगा। सेहत में सुधार होने पर फैसला होगा कि उन्हें कारागार भेजा जाए या सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया जाए।
इस मामले में अबतक कुल 12 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
भाषा धीरज पवनेश
पवनेश

Facebook


