Sachin Pilot Divorce : सचिन पायलट और सारा का हो चुका है तलाक, ऐसे हुआ खुलासा, 19 साल पहले हुई थी शादी..

Sachin Pilot and Sara have got divorced: राजस्थान के पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट अब पत्नी सारा पायलट से अलग हो चुके हैं।

  •  
  • Publish Date - November 1, 2023 / 08:24 AM IST,
    Updated On - November 1, 2023 / 08:24 AM IST

Sachin Pilot and Sara have got divorced : जयपुर। राजस्थान चुनाव के लिए काफी कम समय बचा हुआ है। कांग्रेस लगातार पुन: सत्ता बनाने के प्रयास में लगी हुई है। कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने आज टोंक विधानसभा सीट से नामांकन दाखिल किया है। सचिन पायलट और सारा पायलट के बीच तलाक हो चुका है। इस चुनावी हलफनामे की सबसे चौंकाने वाली बात ये है कि सचिन पायलट ने खुद को तलाकशुदा बताया है। बता दें कि सचिन पायलट ने जनवरी 2004 में सारा पायलट से शादी की। सारा जम्मू-कश्मीर के पूर्व सीएम और नेशनल कॉन्फ्रेंस के वरिष्ठ नेता फारूक अब्दुल्ला की बेटी और उमर अब्दुल्ला की बहन हैं। हालांकि, सचिन पायसट के स्टाफ ने खबरों पर अनभिज्ञता जाहिर की है। पायलट के स्टाफ का कहना है कि उनकी जानकारी में ऐसा नहीं है।

read more : Maharastra News : 31 दिसंबर को शिंदे सरकार की होगी विदाई, पूर्व सीएम का बड़ा बयान, जानें पूरा मामला 

कब हुआ सचिन पायलट का तलाक?

Sachin Pilot and Sara have got divorced : सचिन पायलट और सारा के बीच तलाक होने की जानकारी पहली बार सार्वजनिक हुई है। अभी यह साफ नहीं हुआ है कि तलाक कब हुआ? सचिन पायलट के दोनों बच्चे उनके पास हैं। पायलट ने एफिडेविट में डिपेंडेंट के तौर पर दोनों बच्चों (आरन पायलट और विहान पायलट) के नाम लिखे हैं। पिछले विधानसभा चुनाव (नवंबर 2018) में दिए एफिडेविट में सचिन पायलट ने पत्नी के नाम के कॉलम में सारा पायलट का नाम लिखा था। इस बार पत्नी के नाम के कॉलम में ‘तलाकशुदा’ लिखा है।

 

फारूक अब्दुल्ला की बेटी हैं सारा

यहां आपको यह भी बता दें कि सचिन पायलट की शादी जम्मू-कश्मीर के दिग्गज नेता और पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला की बेटी सारा पायलट से हुई थी। सारा जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला की बहन हैं। सचिन और सारा के दो बेटे हैं। जिनका नाम आरन और विहान है। हालांकि सचिन पायलट ने अपने हलफनामे में उन दोनों को खुद पर आश्रित बताया है। गौरतलब है कि जनवरी 2004 में सचिन और सारा की शादी हुई थी। इस शादी में बहुत कम लोगों को आमंत्रित किया गया था।

19 साल पहले हुई थी शादी

सचिन और सारा ने जनवरी 2004 में शादी की थी। अब्दुल्ला परिवार ने शादी को मान्यता देने से इनकार कर दिया था। शादी के कुछ महीनों बाद ही सचिन राजनीति के मैदान में उतरे। महज 26 साल की उम्र में दौसा से पहला लोकसभा चुनाव लड़कर बड़े अंतर से जीतकर सबसे युवा सांसद बने। इसके कुछ समय बाद अब्दुल्ला परिवार ने भी नाराजगी भुलाकर सचिन पायलट को अपने दामाद के रूप में स्वीकार कर लिया।

 

सर्वे फॉर्म: छत्तीसगढ़ में किसकी बनेगी सरकार, कौन बनेगा सीएम? इस लिंक पर ​क्लिक करके आप भी दें अपना मत

सर्वे फॉर्म: मध्यप्रदेश में किसकी बनेगी सरकार, कौन बनेगा सीएम? इस लिंक पर ​क्लिक करके आप भी दें अपना मत

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp