Sachin Pilot : चुनाव से पहले सचिन पायलट का ‘शंखनाद’, अजमेर से जयपुर तक शुरू की ‘जन संघर्ष यात्रा’
Sachin Pilot started 'Jan Sangharsh Yatra' : सचिन पायलट बृहस्पतिवार को पांच दिन की 'जन संघर्ष पदयात्रा' शुरू की।
Sachin Pilot's statement regarding Rajasthan candidates
Sachin Pilot started ‘Jan Sangharsh Yatra’ : जयुपर। राजस्थान विधानसभा चुनाव से पहले प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और कांग्रेस आलाकमान पर दबाव बढ़ाते हुए पार्टी नेता सचिन पायलट बृहस्पतिवार को पांच दिन की ‘जन संघर्ष पदयात्रा’ शुरू की। सचिन पायलट अपनी पदयात्रा के तहत हर दिन 25 किलोमीटर की दूरी तय करेंगे। वह 15 मई 2023 को जयपुर पहुंचकर इस यात्रा का समापन करेंगे। सचिन पायलट ने यात्रा की शुरुआत करते हुए राजस्थान में भर्ती परीक्षा पेपर लीक मामले पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर जोरदार हमला बोला।
Sachin Pilot started ‘Jan Sangharsh Yatra’ : जनसंघर्ष यात्रा के आगाज में कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने कहा वसुंधरा जी के कार्यकाल में लगातार भ्रष्टाचार हुआ। उस समय मैंने अध्यक्ष रहते हुए आरोप लगाए थे। जनता को हमने ये आश्वासन दिया कि सत्ता में आएंगे तो दूध का दूध पानी का पानी करेंगे। मैंने मौजूदा मुख्यमंत्री को 1.5 साल तक लगातार चिट्ठी लिखी कि वसुंधरा राजे सरकार के समय लगे आरोपी की जांच होनी चाहिए। परन्तु कोई कार्रवाई नहीं हुई।
read more : Bijapur news: नेशनल हाईवे पर लगा लंबा जाम, आवागमन बंद होने से परेशान हो रहे यात्री
Sachin Pilot started ‘Jan Sangharsh Yatra’ : उन्होंने कहा पिछले कुछ समय में लगातार पेपर लीक हुए। बात युवाओं के भविष्य की है। कौन-कौन लोग इस पेपर लीक के पीछे हैं मैंने ये बात उठाई थी। जांच पूरी हुई नहीं और कहा गया कि कोई अधिकारी कोई नेता इसमें शामिल नहीं है।
#WATCH राजस्थान: कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने अजमेर से ‘जन संघर्ष यात्रा’ शुरु की। pic.twitter.com/f6Yz2rHsq1
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 11, 2023
और भी लेटेस्ट और बड़ी खबरों के लिए यहां पर क्लिक करें

Facebook



