बाल कल्याण के लिए सचिन तेंदुलकर फाउंडेशन ने मेघालय सरकार से हाथ मिलाया

बाल कल्याण के लिए सचिन तेंदुलकर फाउंडेशन ने मेघालय सरकार से हाथ मिलाया

  •  
  • Publish Date - April 19, 2025 / 06:43 PM IST,
    Updated On - April 19, 2025 / 06:43 PM IST

शिलांग, 19 अप्रैल (भाषा) दिग्गज क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने घोषणा की है कि उनका फाउंडेशन बच्चों का स्वस्थ भविष्य सुनिश्चित करने में मेघालय सरकार की मदद करेगा। अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी।

अधिकारियों ने बताया कि तेंदुलकर ने राज्य के अपने हालिया दौरे के बाद सोशल मीडिया पर इसकी घोषणा की।

उन्होंने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया, ‘‘सचिन तेंदुलकर फाउंडेशन, गेट्स फाउंडेशन और मेघालय सरकार बच्चों के स्वस्थ भविष्य के लिए मिलकर काम करने की दिशा में कदम बढ़ाया है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘हमें याद दिलाया गया कि वास्तविक परिवर्तन तब होता है जब करुणा और कार्रवाई एक साथ आते हैं।’’

उन्होंने एक वीडियो पोस्ट किया, जिसमें वे विशेष रूप से पूर्वी खासी हिल्स जिले के मावलिननॉन्ग गांव में पेड़ की जड़ों से तैयार पुल और साफ पानी की प्रशंसा कर रहे थे।

तेंदुलकर ने एशिया के सबसे स्वच्छ गांव का दौरा किया और सुंदर उमियम झील के पास एक रिजॉर्ट में मुख्यमंत्री कोनराड के संगमा से मुलाकात की।

अधिकारी ने हालांकि यह नहीं बताया कि सचिन तेंदुलकर फाउंडेशन राज्य सरकार को किस प्रकार का सहयोग देगा।

भाषा धीरज रंजन

रंजन