Today News and Live Updates 19 January 2025 / Image Credit : IBC24
केरल | केरल के राज्यपाल राजेंद्र आर्लेकर ने विधायक उमा थॉमस से मुलाकात की, जिनका वर्तमान में कोच्चि के रेनाई मेडिसिटी में इलाज चल रहा है। 29 दिसंबर को कोच्चि में एक कार्यक्रम के दौरान वह घायल हो गई थीं।
#WATCH | केरल | केरल के राज्यपाल राजेंद्र आर्लेकर ने विधायक उमा थॉमस से मुलाकात की, जिनका वर्तमान में कोच्चि के रेनाई मेडिसिटी में इलाज चल रहा है।
29 दिसंबर को कोच्चि में एक कार्यक्रम के दौरान वह घायल हो गई थीं।
(सोर्स: विधायक उमा थॉमस कार्यालय) pic.twitter.com/FgnNdzu41k
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 19, 2025
मध्य प्रदेश: इंदौर में जलीय अमोनिया घोल ले जा रहे एक टैंकर में रिसाव हो गया। अतिरिक्त DCP जोन-1 इंदौर, आलोक कुमार शर्मा के अनुसार टैंकर चालक टैंकर छोड़कर भाग गया और जिस स्थान पर टैंकर से रिसाव हुआ, उसके आसपास 200-300 मीटर के क्षेत्र को घेर लिया गया है और यातायात को डायवर्ट कर दिया गया है।
#WATCH | मध्य प्रदेश: इंदौर में जलीय अमोनिया घोल ले जा रहे एक टैंकर में रिसाव हो गया।
अतिरिक्त DCP जोन-1 इंदौर, आलोक कुमार शर्मा के अनुसार टैंकर चालक टैंकर छोड़कर भाग गया और जिस स्थान पर टैंकर से रिसाव हुआ, उसके आसपास 200-300 मीटर के क्षेत्र को घेर लिया गया है और यातायात को… https://t.co/DaqSmDrO1b pic.twitter.com/5hBd6i8Xe8
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 19, 2025
रायपुर ब्रेकिंग ,
कांग्रेस विधायक दल की बैठक कल ,
नेता प्रतिपक्ष और प्रदेश अध्यक्ष की अध्यक्षता में होगी बैठक ,
कवासी लखमा और नगरीय निकाय के मुद्दे पर होगी चर्चा .....
कांग्रेस लखमा की गिरफ्तारी को लेकर प्रदेश स्तर पर बड़े प्रदर्शन की तैयारी में,
कल की बैठक में बनेगी रणनीति ....
नगरीय निकाय चुनाव को लेकर जिम्मेदारी भी तय की जाएगी ....
अमेरिका: वाशिंगटन में निजी रिसेप्शन में रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी और रिलायंस फाउंडेशन की संस्थापक और अध्यक्ष नीता अंबानी ने राष्ट्रपति-चुनाव डोनाल्ड ट्रंप को उनके शपथ ग्रहण समारोह से पहले बधाई दी। संयुक्त राज्य अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति के रूप में निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प का शपथ ग्रहण समारोह कल, 20 जनवरी को होगा।
#WATCH | अमेरिका: वाशिंगटन में निजी रिसेप्शन में रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी और रिलायंस फाउंडेशन की संस्थापक और अध्यक्ष नीता अंबानी ने राष्ट्रपति-चुनाव डोनाल्ड ट्रंप को उनके शपथ ग्रहण समारोह से पहले बधाई दी।
संयुक्त राज्य अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति के रूप में… pic.twitter.com/pdDn838xSK
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 19, 2025
प्रयागराज: उत्तर प्रदेश के मंत्री ए.के. शर्मा ने गीता प्रेस से जुड़े लोगों से मुलाकात की। सेक्टर 19 में महाकुंभ मेला में गीता प्रेस के टेंट में आग लग गई और यह आग आस-पास के टेंटों तक फैल गई। आग बुझा दी गई है, किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।
#WATCH प्रयागराज: उत्तर प्रदेश के मंत्री ए.के. शर्मा ने गीता प्रेस से जुड़े लोगों से मुलाकात की।
सेक्टर 19 में महाकुंभ मेला में गीता प्रेस के टेंट में आग लग गई और यह आग आस-पास के टेंटों तक फैल गई। आग बुझा दी गई है, किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। pic.twitter.com/TPjzCB8eVD
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 19, 2025
उत्तर प्रदेश: CFO कानपुर दीपक शर्मा ने बताया, "अभी हालात काबू में हैं। हम आग बुझाने का प्रायस कर रहे हैं। आसपास से लोगों को निकाल लिया गया है। केमिकल के ड्रमों में ब्लास्ट की संभावना रहती है। खतरा भी रहता है, इसलिए खुद को सुरक्षित रखते हुए आग बुझाने के प्रयास जारी हैं। मौके पर 10 फायर टेंडर हैं जैसे-जैसे वो खाली हो रहे हैं दोबारा भर कर आ रहे हैं।"
#WATCH उत्तर प्रदेश: CFO कानपुर दीपक शर्मा ने बताया, "अभी हालात काबू में हैं। हम आग बुझाने का प्रायस कर रहे हैं। आसपास से लोगों को निकाल लिया गया है। केमिकल के ड्रमों में ब्लास्ट की संभावना रहती है। खतरा भी रहता है, इसलिए खुद को सुरक्षित रखते हुए आग बुझाने के प्रयास जारी हैं।… https://t.co/JmGujg9scQ pic.twitter.com/oHSTXv0Hru
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 19, 2025
जम्मू: बुधल गांव में 'रहस्यमयी बीमारी' से हुई मौतों पर जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने कहा, "जम्मू-कश्मीर के स्वास्थ्य विभाग और अन्य विभागों ने भी इसकी जांच की, लेकिन सही तथ्य सामने नहीं आ सके। कल केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने विशेषज्ञों की एक समिति गठित की और टीम आ गई है...पुलिस ने भी एक SIT गठित की है..."
#WATCH जम्मू: बुधल गांव में 'रहस्यमयी बीमारी' से हुई मौतों पर जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने कहा, "जम्मू-कश्मीर के स्वास्थ्य विभाग और अन्य विभागों ने भी इसकी जांच की, लेकिन सही तथ्य सामने नहीं आ सके। कल केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने विशेषज्ञों की एक समिति गठित की और… pic.twitter.com/8eGZ0V1s0s
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 19, 2025
सारंगढ़-बिलाईगढ़: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा, "आज सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले में 137 करोड़ के विकास परियोजनाओं का शिलान्यास किया गया है...मैं जिले की जनता को बधाई देता हूं..."
#WATCH सारंगढ़-बिलाईगढ़: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा, "आज सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले में 137 करोड़ के विकास परियोजनाओं का शिलान्यास किया गया है...मैं जिले की जनता को बधाई देता हूं..." pic.twitter.com/HdLfBMNXoJ
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 19, 2025
रायपुर के राजेंद्र नगर इलाके में यश शर्मा हत्याकांड के गिरफ्तार 3 आरोपियों का पुलिस ने निकाला जुलूस....
तेलीबांधा इलाके की हर गली में पुलिस ने आरोपियों का निकाला जुलूस....
अपराध करना पाप है कानून हमारा बाप है सभी आरोपियों ने लगाए नारे....
राजेंद्र नगर थाना इलाके में हत्या की धाराओं में मामला है दर्ज....
प्रयागराज- आग पर पाया गया काबू
महाकुंभ मेला क्षेत्र में लगी थी आग
सिलेंडर ब्लास्ट से लगी थी आग
200 से ज्यादा टेंट जलने की आशंका
गीताप्रेस गोरखपुर के कैंप में लगी थी आग
NDRF और SDRF की टीम मौके पर मौजूद
CM योगी आदित्यनाथ ने मामले में लिया संज्ञान
आग के कारणों की जांच होगी: ADG
किसी के हताहत होने की खबर नहीं: ADG
श्रध्दालुओं की सुरक्षा निश्चित हो
इंदौर, मध्य प्रदेश: देवास की दीपिका पाटीदार ने MPPSC परिक्षा में टॉप किया।
#WATCH इंदौर, मध्य प्रदेश: देवास की दीपिका पाटीदार ने MPPSC परिक्षा में टॉप किया। pic.twitter.com/MpW8ZU532Q
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 19, 2025
भोपाल-
प्रदेश के पहले फिट इंडिया क्लब का लोकार्पण करेंगे सीएम मोहन...
केंद्रीय खेल मंत्री मनसुख मंडाविया, प्रदेश के खेल मंत्री विश्वास सारंग कार्यक्रम में रहेंगे मौजूद...
नरेला विधानसभा के गौतम नगर में आयोजित कार्यक्रम...
क्लब के लोकार्पण सहित विकास कार्यों का भूमिपूजन का कार्यकम...
कार्यक्रम में शहर की महापौर मालती राय भी मौजूद...
निकाय चुनाव से पहले कांग्रेस में बड़ी कवायद
कांग्रेस में पार्टी छोड़ चुके नेताओं के पार्टी प्रवेश को लेकर हुई चर्चा
कांग्रेस में घर वापसी को लेकर हुई चर्चा
घर वापसी के लिए 40 से अधिक नेताओं के मिल चुके हैं आवेदन
JCCJ के विलय के साथ ही पूर्व विधायक अनूप नाग,बृहस्पति सिंह, किस्मत लाल नंद का मिला है आवेदन
घोषणा पत्र समिति में पहले घर वापसी को लेकर कांग्रेस में हुई चर्चा
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज, नेता प्रतिपक्ष चरण दास महंत समेत कांग्रेस के बड़े नेता बैठक में है मौजूद
कांग्रेस के प्रभारी सचिव विजय जांगिड़,एस संपत , जरिता लैतफलांग रहे मौजूद
जबलपुर-कॉम्प्लेक्स में लगी आग पर पाया गया काबू
दमकल की 10 से ज्यादा गाड़ियों ने आग पर पाया काबू
ढाई घंटे की मशक्कत के बाद कॉम्प्लेक्स की बुझाई गई आग
2 हजार स्क्वायर फीट में बने कपड़े के कारखाने में लगी थी आग
ऊपरी मंजिल में फंसे 3 कर्मचारियों को निकाला गया सुरक्षित
आग लगने का कारण अज्ञात,करमचंद चौक इलाके में लगी थी आग
हमीरपुर:_पत्योरा रेलवे ट्रैक पर जानलेवा स्टंडबाज़ी का वीडियो वायरल,
जान जोखिम में डालकर ओवरब्रिज रेलवे ट्रैक पर युवती बना रही रील,
रेलवे ट्रैक पर रीलबाजी बन सकती है युवती की जान की दुश्मन,
फेमस होने के चक्कर में रेलवे ट्रैक पर चढ़ा युवती को रील बनाने का खुमार,
पंडित नित्या पांडेय नाम की इंस्ट्राग्राम आईडी में वीडियो अपलोड,
सुमेरपुर थाना इलाके के देवगांव की रहने वाली बताई जा रही युवती।
जबलपुर, मध्य प्रदेश: अभिनेता सैफ अली खान हमला मामले पर भाजपा नेता कैलाश विजयवर्गीय ने कहा, "ये चिंता की बात है। बहुत से बांग्लादेशी बंगाल सरकार द्वारा भारत में घुसाए जा रहे हैं। हिंदू नाम से उनका आधार कार्ड बन रहा है। यहां आकर वे लोग अपराध कर रहे हैं। अभी साइबर क्राइम चल रहा है, जो बांग्लादेश के लोग कर रहे हैं। बांग्लादेशी लोगों द्वारा आपराधिक गतिविधियां चिंता का विषय है। सरकार ने कड़ाई से इस पर निर्णय लिया है.... इस पर आवश्यक कार्रवाई करने की आवश्यकता है।"
#WATCH जबलपुर, मध्य प्रदेश: अभिनेता सैफ अली खान हमला मामले पर भाजपा नेता कैलाश विजयवर्गीय ने कहा, "ये चिंता की बात है। बहुत से बांग्लादेशी बंगाल सरकार द्वारा भारत में घुसाए जा रहे हैं। हिंदू नाम से उनका आधार कार्ड बन रहा है। यहां आकर वे लोग अपराध कर रहे हैं। अभी साइबर क्राइम चल… pic.twitter.com/BLReEQ9knE
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 19, 2025
बुलंदशहर:फिल्मी अंदाज में ताबड़तोड़ हर्ष फायरिंग से सहमा इलाका
घुड़चढ़ी के दौरान पिस्टल, राइफल से 100 राउंड से अधिक हर्ष फायरिंग
अगौता थाना क्षेत्र के गांव अभयपुर से नोएडा जा रही थी पल्लव मावी की बारात
घुड़चढ़ी के दौरान बेख़ौफ़ बारातियों ने की जमकर हर्ष फायरिंग
हर्ष फायरिंग की वीडियो वायरल होने पर चार बारातियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज
बुलंदशहर के थाना अगौता क्षेत्र के गांव अभयपुर का मामला
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने महाकुंभ मेले का हवाई सर्वेक्षण किया।
#WATCH उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने महाकुंभ मेले का हवाई सर्वेक्षण किया। pic.twitter.com/3p1wKxfUnc
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 19, 2025
विजयवाड़ा: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और आंध्र प्रदेश के सीएम एन चंद्र बाबू नायडू ने गन्नवरम मंडल के कोंडा पावुलुरू में 10वें बीएन एनडीआरएफ कैंपस और एनआईडीएम दक्षिणी कैंपस के उद्घाटन में भाग लिया।
#WATCH | Vijayawada: Union Home Minister Amit Shah and Andhra Pradesh CM N Chandra Babu Naidu participated in the inauguration of the 10th Bn NDRF Campus & NIDM Southern Campus at Konda Pavuluru, Gannavaram Mandal pic.twitter.com/KK2EPbsfhK
— ANI (@ANI) January 19, 2025
भोपाल
पीएम मोदी ने मन की बात में भोपाल के पास स्थित रातापानी टाइगर रिजर्व का जिक्र किया...
पीएम ने कहा- हमारी संस्कृति और विरासत हमें पशु पक्षियों के साथ प्यार से रहना सिखाती है....
यह हम सबके लिए खुशी की बात है....
बीते 2 महीनों में हमारे देश में 2 नए टाइगर रिजर्व जुड़े हैं...
छत्तीसगढ़ में गुरु घासीदास और एमपी में रातापानी टाइगर रिजर्व...
सीएम ने कहा-इंसानों और जानवरों के बीच दोस्ती की गजब की तस्वीरें देखते हैं
आपने जानवरों की वफादारी की कहानियां सुनी होंगी
जानवर पालतू हो या जंगल में रहने वाले पशु
इंसानों से उनका नाता कई बार हैरान कर देता है
जानवर भले ही बोल नहीं पाते
उनकी हाव भाव- भावनाओं को इंसान भांप लेते हैं, प्यार की भाषा समझते हैं....
रायबरेली- रेलवे की बड़ी लापरवाही
रायबरेली में टूटी पटरी से गुजरती रही ट्रेनें
टूटी पटरी के चलते हो सकता है बड़ा हादसा
RPF ऑफिस के सामने टूटी पटरी से गुजर रही ट्रेनें
प्लेटफार्म नंबर 1 की रेल पटरी टूटी
रेलवे की लापरवाही यात्रियों पर पड़ सकती है भारी
पन्नाः तेज रफ्तार कार वाहन से टकराई
3 लोगों की मौके पर हुई मौत
हादसे में 2 लोग गंभीर घायल
घायलों को अस्पताल में किया गया भर्ती
शादी समारोह में शामिल होने आ रहा था परिवार
अमानगंज थाना क्षेत्र इटौरी मोड़ की घटना
इंदौर : निगम आयुक्त निकले शहर के औचक निरीक्षण पर
स्वच्छता सर्वेक्षण से पहले मैदान में उतरे अधिकारी
कचरा और गंदगी मिलने पर एनजीओ पर रुपए 5 हजार की पेनल्टी और दरोगा का 5 हजार रुपए वेतन से काटने के दिए निर्देश
कबीट खेड़ी एसटीपी प्लांट का भी किया निरीक्षण
जबलपुरः उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल पहुंचे
सर्किट हाउस में विभागीय अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों से कर रहे मुलाकात
सुबह 11 बजे विंध्य भवन में न्यायमूर्ति जीपी सिंह पर लिखी किताब का करेगें विमोचन
ग्राम बारहा में निजी संस्था द्वारा आयोजित स्वास्थ्य शिविर का करेगें शुभारंभ
शहीद स्मारक में आयोजित विजन जबलपुर के 9 वें स्थापना दिवस कार्यक्रम में होगें शामिल
बैतूल- रेत के लेनदेन को लेकर हुई फायरिंग
रेत कारोबारियों के विवाद में चली गोली
गोली चलने से एक युवक घायल
घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शाहपुर में भर्ती किया
घटना स्थल पर हुई 4 राउंड फायरिंग
14 लाख के लेनदेन को लेकर हुआ था विवाद
शाहपुर थाना क्षेत्र के पतवापूरा की घटना
रायपुर: Today News and Live Updates 19 January 2025: मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की अध्यक्षता में आज नवारायपुर स्थित मंत्रालय महानदी भवन में कैबिनेट की बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में अनेक महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए है। कैबिनेट की बैठक में किसानों के हित में आज एक बड़ा निर्णय लिया गया। इस निर्णय के तहत प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की गारंटी के अनुरूप इस साल भी समर्थन मूल्य पर धान बेचने वाले राज्य के लगभग 27 लाख किसानों को छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा घोषित दर के अनुसार 3100 रूपए प्रति क्विंटल की दर से भुगतान किया जाएगा।
साय कैबिनेट की बैठक में बड़ा फैसला .. मिनी स्टील प्लांट को बिजली बिल में छूट @vishnudsai | @BJP4CGState | #CGNews | #Chhattisgarh https://t.co/LwwxpjS9YW
— IBC24 News (@IBC24News) January 19, 2025
मन की बात करेंगे पीएम मोदीः Today News and Live Update 19 January 2025 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को अपने मासिक रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ के 118वें एपिसोड के जरिए देशवासियों को संबोधित किया। ‘मन की बात’ कार्यक्रम का प्रसारण महीने की आखिरी रविवार को होता है, लेकिन इस बार ये एक सप्ताह पहले तीसरे रविवार को प्रसारण हुआ। पीएम मोदी ने इसका कारण चौथे रविवार को गणतंत्र दिवस का होना बताया।
देशवासियों को दी गणतंत्र दिवस की अग्रिम शुभकामनाएं
‘मन की बात’ कार्यक्रम में पीएम मोदी ने देशवासियों को गणतंत्र दिवस की अग्रिम शुभकामनाएं देते हुए कहा, “इस बार का ‘गणतंत्र दिवस’ बहुत विशेष है। ये भारतीय गणतंत्र की 75वीं वर्षगांठ है। इस साल संविधान लागू होने के 75 साल हो रहे हैं। मैं संविधान सभा के उन सभी महान व्यक्तित्वों को नमन करता हूं, जिन्होंने हमें हमारा पवित्र संविधान दिया। संविधान सभा के दौरान अनेक विषयों पर लंबी-लंबी चर्चाएं हुईं। वो चर्चाएं संविधान सभा के सदस्यों के विचार और उनकी वो वाणी, हमारी बहुत बड़ी धरोहर है। आज ‘मन की बात’ में मेरा प्रयास है कि आपको कुछ महान नेताओं की वास्तविक आवाज सुनाऊं।”
सैफ अली खान पर हमले का मामलाः Today News and Live Update 19 January 2025 सैफ अली खान पर हमले मामले को लेकर मुंबई को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने रविवार तड़के बॉलीवुड स्टार सैफ अली खान पर चाकू से हमला करने के आरोपी को गिरफ्तार किया। पुलिस ने इस मामले को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बड़ा खुलासा किया है। पुलिस ने बताया कि आरोपी चोरी करने के इरादे से एक्टर के घर में घुसा था। उसके बाद भारत का कोई वैध दस्तावेज नहीं है। उसके पास से जो चीजें मिली हैं, उसके आधार पर बांग्लादेशी होने का शक है।
बरेली में नमाज पढ़ने पर 4 लोग गिरफ्तार: बरेली में बिना अनुमति के एक अस्थायी शेड में जुमे की नमाज अता करने के आरोप में एक ग्राम प्रधान समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने शनिवार को बताया कि इस घटना के लिए सात लोगों और अन्य अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। यह घटना उस समय हुई जब जिले में त्योहारों और आगामी गणतंत्र दिवस समारोहों को देखते हुए निषेधाज्ञा (Injunction) लागू थी। बेहड़ी स्टेशन हाउस ऑफिसर (SHO) संजय तोमर ने कहा कि जाम सावंत शुमाली गांव में एक जमीन पर टिन शेड में 20 से अधिक लोग बिना अनुमति के नमाज अता कर रहे थे। पुलिस स्थानीय दक्षिणपंथी संगठन हिंदू जागरण सेना के एक पदाधिकारी की शिकायत पर कार्रवाई कर रही थी।
मौसम का हालः उत्तर पश्चिम भारत में पहाड़ों पर हिमपात और मैदानी इलाकों में सुबह के समय घने कोहरे का कहर जारी है। कोहरे के चलते शनिवार को दिल्ली में 47 ट्रेनों का आवागमन प्रभावित हुआ। हालांकि, दिन में धूप खिलने से मौसम में कुछ गर्माहट आई है और पारा चढ़ने से ठंड से कुछ राहत मिली है। हालांकि, मौसम विभाग ने अभी और दो दिन कोहरा पड़ने की संभावना जताई है।
केरल | केरल के राज्यपाल राजेंद्र आर्लेकर ने विधायक उमा थॉमस से मुलाकात की, जिनका वर्तमान में कोच्चि के रेनाई मेडिसिटी में इलाज चल रहा है। 29 दिसंबर को कोच्चि में एक कार्यक्रम के दौरान वह घायल हो गई थीं।
#WATCH | केरल | केरल के राज्यपाल राजेंद्र आर्लेकर ने विधायक उमा थॉमस से मुलाकात की, जिनका वर्तमान में कोच्चि के रेनाई मेडिसिटी में इलाज चल रहा है।
29 दिसंबर को कोच्चि में एक कार्यक्रम के दौरान वह घायल हो गई थीं।
(सोर्स: विधायक उमा थॉमस कार्यालय) pic.twitter.com/FgnNdzu41k
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 19, 2025
मध्य प्रदेश: इंदौर में जलीय अमोनिया घोल ले जा रहे एक टैंकर में रिसाव हो गया। अतिरिक्त DCP जोन-1 इंदौर, आलोक कुमार शर्मा के अनुसार टैंकर चालक टैंकर छोड़कर भाग गया और जिस स्थान पर टैंकर से रिसाव हुआ, उसके आसपास 200-300 मीटर के क्षेत्र को घेर लिया गया है और यातायात को डायवर्ट कर दिया गया है।
#WATCH | मध्य प्रदेश: इंदौर में जलीय अमोनिया घोल ले जा रहे एक टैंकर में रिसाव हो गया।
अतिरिक्त DCP जोन-1 इंदौर, आलोक कुमार शर्मा के अनुसार टैंकर चालक टैंकर छोड़कर भाग गया और जिस स्थान पर टैंकर से रिसाव हुआ, उसके आसपास 200-300 मीटर के क्षेत्र को घेर लिया गया है और यातायात को… https://t.co/DaqSmDrO1b pic.twitter.com/5hBd6i8Xe8
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 19, 2025
रायपुर ब्रेकिंग ,
कांग्रेस विधायक दल की बैठक कल ,
नेता प्रतिपक्ष और प्रदेश अध्यक्ष की अध्यक्षता में होगी बैठक ,
कवासी लखमा और नगरीय निकाय के मुद्दे पर होगी चर्चा .....
कांग्रेस लखमा की गिरफ्तारी को लेकर प्रदेश स्तर पर बड़े प्रदर्शन की तैयारी में,
कल की बैठक में बनेगी रणनीति ....
नगरीय निकाय चुनाव को लेकर जिम्मेदारी भी तय की जाएगी ....
अमेरिका: वाशिंगटन में निजी रिसेप्शन में रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी और रिलायंस फाउंडेशन की संस्थापक और अध्यक्ष नीता अंबानी ने राष्ट्रपति-चुनाव डोनाल्ड ट्रंप को उनके शपथ ग्रहण समारोह से पहले बधाई दी। संयुक्त राज्य अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति के रूप में निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प का शपथ ग्रहण समारोह कल, 20 जनवरी को होगा।
#WATCH | अमेरिका: वाशिंगटन में निजी रिसेप्शन में रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी और रिलायंस फाउंडेशन की संस्थापक और अध्यक्ष नीता अंबानी ने राष्ट्रपति-चुनाव डोनाल्ड ट्रंप को उनके शपथ ग्रहण समारोह से पहले बधाई दी।
संयुक्त राज्य अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति के रूप में… pic.twitter.com/pdDn838xSK
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 19, 2025
प्रयागराज: उत्तर प्रदेश के मंत्री ए.के. शर्मा ने गीता प्रेस से जुड़े लोगों से मुलाकात की। सेक्टर 19 में महाकुंभ मेला में गीता प्रेस के टेंट में आग लग गई और यह आग आस-पास के टेंटों तक फैल गई। आग बुझा दी गई है, किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।
#WATCH प्रयागराज: उत्तर प्रदेश के मंत्री ए.के. शर्मा ने गीता प्रेस से जुड़े लोगों से मुलाकात की।
सेक्टर 19 में महाकुंभ मेला में गीता प्रेस के टेंट में आग लग गई और यह आग आस-पास के टेंटों तक फैल गई। आग बुझा दी गई है, किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। pic.twitter.com/TPjzCB8eVD
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 19, 2025
उत्तर प्रदेश: CFO कानपुर दीपक शर्मा ने बताया, "अभी हालात काबू में हैं। हम आग बुझाने का प्रायस कर रहे हैं। आसपास से लोगों को निकाल लिया गया है। केमिकल के ड्रमों में ब्लास्ट की संभावना रहती है। खतरा भी रहता है, इसलिए खुद को सुरक्षित रखते हुए आग बुझाने के प्रयास जारी हैं। मौके पर 10 फायर टेंडर हैं जैसे-जैसे वो खाली हो रहे हैं दोबारा भर कर आ रहे हैं।"
#WATCH उत्तर प्रदेश: CFO कानपुर दीपक शर्मा ने बताया, "अभी हालात काबू में हैं। हम आग बुझाने का प्रायस कर रहे हैं। आसपास से लोगों को निकाल लिया गया है। केमिकल के ड्रमों में ब्लास्ट की संभावना रहती है। खतरा भी रहता है, इसलिए खुद को सुरक्षित रखते हुए आग बुझाने के प्रयास जारी हैं।… https://t.co/JmGujg9scQ pic.twitter.com/oHSTXv0Hru
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 19, 2025
जम्मू: बुधल गांव में 'रहस्यमयी बीमारी' से हुई मौतों पर जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने कहा, "जम्मू-कश्मीर के स्वास्थ्य विभाग और अन्य विभागों ने भी इसकी जांच की, लेकिन सही तथ्य सामने नहीं आ सके। कल केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने विशेषज्ञों की एक समिति गठित की और टीम आ गई है...पुलिस ने भी एक SIT गठित की है..."
#WATCH जम्मू: बुधल गांव में 'रहस्यमयी बीमारी' से हुई मौतों पर जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने कहा, "जम्मू-कश्मीर के स्वास्थ्य विभाग और अन्य विभागों ने भी इसकी जांच की, लेकिन सही तथ्य सामने नहीं आ सके। कल केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने विशेषज्ञों की एक समिति गठित की और… pic.twitter.com/8eGZ0V1s0s
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 19, 2025
सारंगढ़-बिलाईगढ़: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा, "आज सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले में 137 करोड़ के विकास परियोजनाओं का शिलान्यास किया गया है...मैं जिले की जनता को बधाई देता हूं..."
#WATCH सारंगढ़-बिलाईगढ़: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा, "आज सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले में 137 करोड़ के विकास परियोजनाओं का शिलान्यास किया गया है...मैं जिले की जनता को बधाई देता हूं..." pic.twitter.com/HdLfBMNXoJ
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 19, 2025
रायपुर के राजेंद्र नगर इलाके में यश शर्मा हत्याकांड के गिरफ्तार 3 आरोपियों का पुलिस ने निकाला जुलूस....
तेलीबांधा इलाके की हर गली में पुलिस ने आरोपियों का निकाला जुलूस....
अपराध करना पाप है कानून हमारा बाप है सभी आरोपियों ने लगाए नारे....
राजेंद्र नगर थाना इलाके में हत्या की धाराओं में मामला है दर्ज....
प्रयागराज- आग पर पाया गया काबू
महाकुंभ मेला क्षेत्र में लगी थी आग
सिलेंडर ब्लास्ट से लगी थी आग
200 से ज्यादा टेंट जलने की आशंका
गीताप्रेस गोरखपुर के कैंप में लगी थी आग
NDRF और SDRF की टीम मौके पर मौजूद
CM योगी आदित्यनाथ ने मामले में लिया संज्ञान
आग के कारणों की जांच होगी: ADG
किसी के हताहत होने की खबर नहीं: ADG
श्रध्दालुओं की सुरक्षा निश्चित हो
इंदौर, मध्य प्रदेश: देवास की दीपिका पाटीदार ने MPPSC परिक्षा में टॉप किया।
#WATCH इंदौर, मध्य प्रदेश: देवास की दीपिका पाटीदार ने MPPSC परिक्षा में टॉप किया। pic.twitter.com/MpW8ZU532Q
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 19, 2025
भोपाल-
प्रदेश के पहले फिट इंडिया क्लब का लोकार्पण करेंगे सीएम मोहन...
केंद्रीय खेल मंत्री मनसुख मंडाविया, प्रदेश के खेल मंत्री विश्वास सारंग कार्यक्रम में रहेंगे मौजूद...
नरेला विधानसभा के गौतम नगर में आयोजित कार्यक्रम...
क्लब के लोकार्पण सहित विकास कार्यों का भूमिपूजन का कार्यकम...
कार्यक्रम में शहर की महापौर मालती राय भी मौजूद...
निकाय चुनाव से पहले कांग्रेस में बड़ी कवायद
कांग्रेस में पार्टी छोड़ चुके नेताओं के पार्टी प्रवेश को लेकर हुई चर्चा
कांग्रेस में घर वापसी को लेकर हुई चर्चा
घर वापसी के लिए 40 से अधिक नेताओं के मिल चुके हैं आवेदन
JCCJ के विलय के साथ ही पूर्व विधायक अनूप नाग,बृहस्पति सिंह, किस्मत लाल नंद का मिला है आवेदन
घोषणा पत्र समिति में पहले घर वापसी को लेकर कांग्रेस में हुई चर्चा
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज, नेता प्रतिपक्ष चरण दास महंत समेत कांग्रेस के बड़े नेता बैठक में है मौजूद
कांग्रेस के प्रभारी सचिव विजय जांगिड़,एस संपत , जरिता लैतफलांग रहे मौजूद
जबलपुर-कॉम्प्लेक्स में लगी आग पर पाया गया काबू
दमकल की 10 से ज्यादा गाड़ियों ने आग पर पाया काबू
ढाई घंटे की मशक्कत के बाद कॉम्प्लेक्स की बुझाई गई आग
2 हजार स्क्वायर फीट में बने कपड़े के कारखाने में लगी थी आग
ऊपरी मंजिल में फंसे 3 कर्मचारियों को निकाला गया सुरक्षित
आग लगने का कारण अज्ञात,करमचंद चौक इलाके में लगी थी आग
हमीरपुर:_पत्योरा रेलवे ट्रैक पर जानलेवा स्टंडबाज़ी का वीडियो वायरल,
जान जोखिम में डालकर ओवरब्रिज रेलवे ट्रैक पर युवती बना रही रील,
रेलवे ट्रैक पर रीलबाजी बन सकती है युवती की जान की दुश्मन,
फेमस होने के चक्कर में रेलवे ट्रैक पर चढ़ा युवती को रील बनाने का खुमार,
पंडित नित्या पांडेय नाम की इंस्ट्राग्राम आईडी में वीडियो अपलोड,
सुमेरपुर थाना इलाके के देवगांव की रहने वाली बताई जा रही युवती।
जबलपुर, मध्य प्रदेश: अभिनेता सैफ अली खान हमला मामले पर भाजपा नेता कैलाश विजयवर्गीय ने कहा, "ये चिंता की बात है। बहुत से बांग्लादेशी बंगाल सरकार द्वारा भारत में घुसाए जा रहे हैं। हिंदू नाम से उनका आधार कार्ड बन रहा है। यहां आकर वे लोग अपराध कर रहे हैं। अभी साइबर क्राइम चल रहा है, जो बांग्लादेश के लोग कर रहे हैं। बांग्लादेशी लोगों द्वारा आपराधिक गतिविधियां चिंता का विषय है। सरकार ने कड़ाई से इस पर निर्णय लिया है.... इस पर आवश्यक कार्रवाई करने की आवश्यकता है।"
#WATCH जबलपुर, मध्य प्रदेश: अभिनेता सैफ अली खान हमला मामले पर भाजपा नेता कैलाश विजयवर्गीय ने कहा, "ये चिंता की बात है। बहुत से बांग्लादेशी बंगाल सरकार द्वारा भारत में घुसाए जा रहे हैं। हिंदू नाम से उनका आधार कार्ड बन रहा है। यहां आकर वे लोग अपराध कर रहे हैं। अभी साइबर क्राइम चल… pic.twitter.com/BLReEQ9knE
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 19, 2025
बुलंदशहर:फिल्मी अंदाज में ताबड़तोड़ हर्ष फायरिंग से सहमा इलाका
घुड़चढ़ी के दौरान पिस्टल, राइफल से 100 राउंड से अधिक हर्ष फायरिंग
अगौता थाना क्षेत्र के गांव अभयपुर से नोएडा जा रही थी पल्लव मावी की बारात
घुड़चढ़ी के दौरान बेख़ौफ़ बारातियों ने की जमकर हर्ष फायरिंग
हर्ष फायरिंग की वीडियो वायरल होने पर चार बारातियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज
बुलंदशहर के थाना अगौता क्षेत्र के गांव अभयपुर का मामला
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने महाकुंभ मेले का हवाई सर्वेक्षण किया।
#WATCH उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने महाकुंभ मेले का हवाई सर्वेक्षण किया। pic.twitter.com/3p1wKxfUnc
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 19, 2025
विजयवाड़ा: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और आंध्र प्रदेश के सीएम एन चंद्र बाबू नायडू ने गन्नवरम मंडल के कोंडा पावुलुरू में 10वें बीएन एनडीआरएफ कैंपस और एनआईडीएम दक्षिणी कैंपस के उद्घाटन में भाग लिया।
#WATCH | Vijayawada: Union Home Minister Amit Shah and Andhra Pradesh CM N Chandra Babu Naidu participated in the inauguration of the 10th Bn NDRF Campus & NIDM Southern Campus at Konda Pavuluru, Gannavaram Mandal pic.twitter.com/KK2EPbsfhK
— ANI (@ANI) January 19, 2025
भोपाल
पीएम मोदी ने मन की बात में भोपाल के पास स्थित रातापानी टाइगर रिजर्व का जिक्र किया...
पीएम ने कहा- हमारी संस्कृति और विरासत हमें पशु पक्षियों के साथ प्यार से रहना सिखाती है....
यह हम सबके लिए खुशी की बात है....
बीते 2 महीनों में हमारे देश में 2 नए टाइगर रिजर्व जुड़े हैं...
छत्तीसगढ़ में गुरु घासीदास और एमपी में रातापानी टाइगर रिजर्व...
सीएम ने कहा-इंसानों और जानवरों के बीच दोस्ती की गजब की तस्वीरें देखते हैं
आपने जानवरों की वफादारी की कहानियां सुनी होंगी
जानवर पालतू हो या जंगल में रहने वाले पशु
इंसानों से उनका नाता कई बार हैरान कर देता है
जानवर भले ही बोल नहीं पाते
उनकी हाव भाव- भावनाओं को इंसान भांप लेते हैं, प्यार की भाषा समझते हैं....
रायबरेली- रेलवे की बड़ी लापरवाही
रायबरेली में टूटी पटरी से गुजरती रही ट्रेनें
टूटी पटरी के चलते हो सकता है बड़ा हादसा
RPF ऑफिस के सामने टूटी पटरी से गुजर रही ट्रेनें
प्लेटफार्म नंबर 1 की रेल पटरी टूटी
रेलवे की लापरवाही यात्रियों पर पड़ सकती है भारी
पन्नाः तेज रफ्तार कार वाहन से टकराई
3 लोगों की मौके पर हुई मौत
हादसे में 2 लोग गंभीर घायल
घायलों को अस्पताल में किया गया भर्ती
शादी समारोह में शामिल होने आ रहा था परिवार
अमानगंज थाना क्षेत्र इटौरी मोड़ की घटना
इंदौर : निगम आयुक्त निकले शहर के औचक निरीक्षण पर
स्वच्छता सर्वेक्षण से पहले मैदान में उतरे अधिकारी
कचरा और गंदगी मिलने पर एनजीओ पर रुपए 5 हजार की पेनल्टी और दरोगा का 5 हजार रुपए वेतन से काटने के दिए निर्देश
कबीट खेड़ी एसटीपी प्लांट का भी किया निरीक्षण
जबलपुरः उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल पहुंचे
सर्किट हाउस में विभागीय अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों से कर रहे मुलाकात
सुबह 11 बजे विंध्य भवन में न्यायमूर्ति जीपी सिंह पर लिखी किताब का करेगें विमोचन
ग्राम बारहा में निजी संस्था द्वारा आयोजित स्वास्थ्य शिविर का करेगें शुभारंभ
शहीद स्मारक में आयोजित विजन जबलपुर के 9 वें स्थापना दिवस कार्यक्रम में होगें शामिल
बैतूल- रेत के लेनदेन को लेकर हुई फायरिंग
रेत कारोबारियों के विवाद में चली गोली
गोली चलने से एक युवक घायल
घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शाहपुर में भर्ती किया
घटना स्थल पर हुई 4 राउंड फायरिंग
14 लाख के लेनदेन को लेकर हुआ था विवाद
शाहपुर थाना क्षेत्र के पतवापूरा की घटना