Sydney Terror Attack: भारत के इस शहर का रहने वाला था सिडनी में हमला करने वाला शख्स, 27 साल पहले गया था ऑस्ट्रेलिया, परिवार वालों ने इस वजह से तोड़ दिया था नाता
भारत के इस शहर का रहने वाला था सिडनी में हमला करने वाला शख्स, Sajid Akram, the perpetrator of the Sydney terror attack, was from India
नई दिल्लीः Sydney Terror Attack: 14 दिसंबर को सिडनी के बॉन्डी बीच पर यहूदी समुदाय पर हुए आतंकी हमले को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है। मामले में पकड़े गए आरोपी साजिद अकरम मूल रूप से भारतीय था। साजिद मूल रूप से हैदराबाद का रहने वाला था, जो 1998 में छात्र वीजा पर ऑस्ट्रेलिया गया था और बाद में वहां बस गया। तेलंगाना पुलिस के अनुसार, साजिद का अपने हैदराबाद स्थित परिवार से पिछले कई वर्षों से सीमित संपर्क था। साजिद के पास अब भी भारतीय पासपोर्ट था।
परिवार के सदस्यों ने बताया कि साजिद ने ऑस्ट्रेलिया में ईसाई महिला से शादी की थी, जिसके बाद परिवार ने उससे संबंध तोड़ लिए थे। हैदराबाद में रहने वाले उसके भाई ने मीडिया को बताया कि साजिद 25 साल से अधिक समय से ऑस्ट्रेलिया में था और परिवार से कोई संपर्क नहीं था। परिवार को उसके कट्टरपंथी विचारों या गतिविधियों की कोई जानकारी नहीं थी। तेलंगाना पुलिस ने कहा कि साजिद की कट्टरता के कारण भारत या तेलंगाना से कोई संबंध नहीं लगता। पुलिस परिवार से संपर्क में है और अन्य सदस्यों से भी पूछताछ की जाएगी।
आखिरी बार 2022 में भारत आया था साजिद
Sydney Terror Attack: भारत में मौजूद साजिद के रिश्तेदारों के मुताबिक, पिछले 27 सालों में साजिद का परिवार से संपर्क बहुत कम रहा। वह ऑस्ट्रेलिया जाने के बाद छह बार भारत आया। इसके पीछे संपत्ति और बुजुर्ग माता-पिता से जुड़े पारिवारिक कारण थे। परिवार वालों की मानें तो साजिद आखिरी बार 2022 में भारत आया था। बताया गया है कि वह अपने पिता के निधन के समय भी भारत नहीं आया। परिवार का कहना है कि उन्हें साजिद या नवीद के कट्टरपंथी विचारों या गतिविधियों की कोई जानकारी नहीं थी।
#BREAKING: Telangana Police in India have officially confirmed that Bondi Beach Sydney Shooter Sajid Akram was originally from Hyderabad in India and migrated to Australia in 1998. Sajid Akram carried Indian passport but son Naveed is Australian citizen. pic.twitter.com/F3SOwnnrzT
— Aditya Raj Kaul (@AdityaRajKaul) December 16, 2025

Facebook



